सर्वोच्च अदालत का आदेशः सरदार सरोवर प्रभावितो की शिकायत नि.घ.वि.प्रा. सुनवाई करे ।
--
*************************
Narmada Bachao Andolan,
Narmada-Ashish, Off Kasravad Road,
--
प्रेस नोट
नर्मदाघाटी ने लिया संकल्पः पहले किसान की जन्मस्थली चिखल्दा मे:डूबेगे पर हटेंगे।
बड़वानी | 1.08.2015: सर्वोच्च अदालत में कल 31 अगस्त 2015 के रोज हुई सुनवाई मे नर्मदा बचाओ आन्दोलन की पैरवी करने वाले अॅड. संजय पारीखजीेेने पहाड और निमाड के डूबप्रभावित क्षेत्र की सच्ची स्थिति सामाजिक न्याय खंडपीठ के न्या. मदन लोकूर एवं न्या.यू.यू. ललित के समक्ष रखी। 18 अक्टूबर 2000 के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद, आदेष अनुसार नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण को बाुध की पूर्ण उॅचाई तक के प्रभावितो के पुनर्वास की योजना बनानी, प्रस्तुत करनी थी। आन्दोलन की और से इस बात की पोलखोल की गयी की नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण की ने केवल 100 मीटर उॅचाई पर प्रभावितो के लिए ही योजना बनाई, उसके आगे के हजारो प्रभावित परिवारो के लिए, जो बडवानी,ठीकरी,बढी कसरावद ,कुक्षी,मनावर ,धरमपुरी तहसीलो के गाॅंव गाॅंव मे है नही एक परिवार अॅड. संजय पारीख ने म.प्र और महाराष्ट्र षासन के अब डूब क्षेत्र मै किसी का भी पुनर्वास बाकी नही है, इस दावे को भी झुठा/गलत जाहिर करते हुए, यह भी बताया की नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (छब्।) के ही 2014 से हर रिर्पोट मे 2143 परिवारो को जमीन देना बाकी बताया है।
न्यायपीठ ने याचिकाकर्ताओ की ताजा स्थिति का जायजा लेना अब षुरु किया,तब उस पर हर कागजात आधार लेकर, उनका भी पुनर्वास पुरा नही हुआ है और उनमे से हर एक के व्यक्ति की जो जानकारी षासन प्रस्तुत कर रही है, उसका प्रदाफाष किया। न्यायपीठ ने इस पर आदेष दिया की म.प्र. और महाराष्ट्र के प्रत्येक की 30 एवम 6 याचिका कर्ताओ की सुनवाई विषेष रुप से षिकायत निवारण प्राधिकरण (जी. आर.ए) 21 सितम्बर को करे। इन म.प्रदेष के 30 याचिका कर्ताओ मे सम्मिलित है, हिरदाराम भाई बावलिया खापरखेडा, जामसिंग भीलाला अमलाली, कैलाष भाई अवास्या भीलखेडा महाराष्ट्र के नुरजी काल्सा पाडवी, वणका डेटका, जुहान्या गन्या इन आदिवासीयो की भी सुनवाई होगी। अगली सुनवाई नवम्बर मे लगाई है, जबकि बरसात भर जीवन अधिकार सत्याग्रह मे जान लगाकर लडाई होगी।
संकल्प स्थम्भ पर चिखल्दा मे उजागर की यादेः पुर्नउच्चार हुआ संकल्प का
जीवन अधिकार सत्याग्राही आज चिखल्दा मे महात्मा गाॅंधी जी के पुतले के साथ संकल्प स्तम्भ पर इकटठे हुए और उन्होने ने अपने संकल्प को दोहराया। चिखल्दा गाॅंव मे एषिया खंड मे पहले किसान का जन्म हुआ, यह पुरात्तव षास्त्र की षोध होते हुए, यही 1996 से इचा के रखा संकल्प स्तम्भ आज मानव जीवित हो गया। चिखल्दा से धार जिले के मनावर ,कुक्षी, धरमपुरी तहसीलो के और बडवानी जिले के गाॅंव गाॅव के प्रतिनिधि हाजिर थे और संकल्प लेते समय, 1996 मे पुलिसो के द्वारा गाॅंव गाॅंव के संकल्प स्तम्भ तोडे गये थे, जब चिखल्दा ने अपना और अन्य कई गाॅंव का भी स्तम्भ भी बचाया गया था.....................इसकी याद दोहरायी गयी, जगन्नाथ काका, महेष षर्मा, भागीरथ धनगर, आदि ने आन्दोलन के भुत काल को भविष्य के साथ जोडकर ऐलान किया की "हम ताकत से चुनौती का सामना करे । "मेधा पाटकर ने संकल्प देते हुए ष् गाॅंधीजी के सपनो को, ग्राम सभा की आजादी और सही विकास की मंजिल तक पहॅुचाने का ष् ऐलान किया। ष् आज किसानो के मुददे और समस्याए भुमि अधिग्रहण से आत्म हात्या तक बढ चुकी है, जब इस आन्दोलन को आज भी एक एतिहासिक भुमिका, इस आघतन घाटी की प्रकृति और मानव अधिकार बचाने की, निभाने का समय आया है। ष्
कमला यादव सन्नोबी भागीरथ धनगर देवेन्द्र तोमर
संपर्करू 9806480723
*************************
Narmada Bachao Andolan,
Narmada-Ashish, Off Kasravad Road,
Navalpura, Badwani,
Madhya Pradesh – 451551
Ph: 07290-291464; Fax: 07290-222549
E-mail: medha.narmada@gmail.com ;
nba.medha@gmail.com
Ph: 07290-291464; Fax: 07290-222549
E-mail: medha.narmada@gmail.com ;
nba.medha@gmail.com
Facebook: https://www.facebook.com/MedhaPatkarNBA
Twitter: @medhanarmada
Blog: http://narmadabachaoandolan.wordpress.com/
National Alliance of People's Movements
National Office: Room No. 29-30, 1st floor, 'A' Wing, Haji Habib Bldg, Naigaon Cross Road, Dadar (E), Mumbai - 400 014;
6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi - 110014
Phone : 011 2435 4737
E-mail: napmindia@gmail.com | Web : www.napm-india.org
National Alliance of People's Movements
National Office: Room No. 29-30, 1st floor, 'A' Wing, Haji Habib Bldg, Naigaon Cross Road, Dadar (E), Mumbai - 400 014;
6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi - 110014
Phone : 011 2435 4737
E-mail: napmindia@gmail.com | Web : www.napm-india.org
www.facbook.com/napmindia | @napmindia
Pl see my blogs;
Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!