Quantcast
Channel: My story Troubled Galaxy Destroyed dreams
Viewing all 6050 articles
Browse latest View live

আসুন এই মরণদশা থেকে মতুয়াদের মুক্ত করি।

$
0
0

Assur Nagraj Chandal with তপন মতুয়া and 34 others.

মতুয়াদের দশ দশাঃ 
• ব্রাহ্মন্যবাদকে অনুসরণ করা।
• অবতারবাদ স্বীকার করা।
• হরিচাঁদকে মানুষ না বানিয়ে অবতার এবং ঈশ্বর বানানো।
• বিজ্ঞানের পথ ছেড়ে দিয়ে আধ্যাত্মিক পথ ধরা। 
• শিক্ষিত মানুষের সঙ্গ ছেড়ে অশিক্ষিত পগোল বা গোঁসাই ধরা।
• দীক্ষার জন্য গুরু ধরা।
• মন্ত্র তন্ত্র ফুকফাক বা অন্ধ বিশ্বাসের পিছনে ছোটা।
• বাড়িতে হরিচাঁদ গুরুচাঁদের পাশাপাশি বামুনের বানানো দেবদেবীর 
মূর্তি রাখা।
• নিজেদের হিন্দু বলে পরিচয় দেওয়া।
• জাতি পরিচয়ে শূদ্রশব্দ স্বীকার করা।

আসুন এই মরণদশা থেকে মতুয়াদের মুক্ত করি।

Assur Nagraj Chandal's photo.

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Start up India!Stand up India!Missing the blue in the Red!Back to Hills with Rajiv Nayan Bahuguna Performing! https://www.youtube.com/watch?v=jY8bFmWO6Js&feature=youtu.be

$
0
0

Start up India!Stand up India!Missing the blue in the Red!Back to Hills with Rajiv Nayan Bahuguna Performing!

https://www.youtube.com/watch?v=jY8bFmWO6Js&feature=youtu.be


Palash Biswas


Last day,around 10.30 I saw a grand procession emerging out of Howrah terminus and it was the red sea all the way to the Kolkata Brigade Maidan.It was soothing to see Blue flags with the red ones on Bengali Newstime Channel.I am not sure whether I was seeing it with open eyes or it was just a replication of Jia Bheem Comrade of Anand Patwardhan in my wild dream.

But I missed the blue flags and I could not trace them anywhere else!


Meanwhile,RSS has not acted to uproot the rot within till this date nor the Prime minister has spoken anything to clarify his position against the wild accusation!


Mind you!BJP on December 23, 2015, suspended its MP Kirti Azad, who has been leading a campaign against Finance Minister Arun Jaitley on alleged corruption in DDCA, charging him with anti-party activities and accusing him of "colluding" with Congress and AAP .Suspended BJP parliamentarian Kirti Azad on Monday once again refused to directly name finance minister Arun Jaitley in the Delhi and District Cricket Association (DDCA) controversy even as he remained defiant and made more charges!


NDTV reports:Kirti Azad, suspended by the Bharatiya Janata Party (BJP) for his attack on Finance Minister Arun Jaitley, addressed a press conference. Below are the highlights:

  • People often comment on what is happening

  • To say that I was speaking on behalf of Congress representative is to tarnish the name and the seat of the speaker

  • No party chief has the right to speak out of turn

  • The SFIO report that we have been hearing about, it asked the DDCA multiple times for documents

  • And I took the initiative to investigate this matter with the zeal of an investigative agency as well

  • I want to tell the Spokespersons that if all accounts were in order then why did the Registrar of Companies file a case against them?

  • I would like to tell the CBI that I have already done all the investigation. There are efforts to stop the move to weed out corruption in Sports.

  • Companies with no experience got contracts in DDCA. If this is not a fraud, then what is?

  • I want all the people who are defaming me, to tell me the irregularities in the various deals that took place with the DDCA and Koshnik

  • Proxy litigation a serious charge, DDCA often pitting two entities against each other

  • I have not done anything against party line. I would tell BJP spokespersons to be careful while speaking in public.

  • Take me to the companies that I have named and show me their audited accounts.

  • It is not justified to defame me, please respond to the allegations that I have levied

  • I have staunchly worked for the BJP for years, a lot of people are jealous and it shows

  • Please don't bring Jaitley into this. It's his birthday today and this matter is about corruption not Jaitley.

  • Let the investigation take its course


Why the Criminal Pursuit of Saibaba and Arundhati Roy is Bad in Law

BY MARKANDEY KATJU

The Nagpur bench of the Bombay High Courthas cancelled the bail application of Delhi University lecturer G.N. Saibaba and issued a contempt of court notice to the author, Arundhati Roy for writing an article in Outlook magazine criticising the charges against him.

In my view, the court is wrong on both counts.

The case against Saibaba is that he had links with Maoist extremists. However, in Sri Indra Das vs. State of Assam, 2011. the Supreme Court observed that mere membership of a banned organisation (i.e. banned under the Unlawful Activities Prevention Act or TADA or any other statute) will not incriminate a person. The court referred to several decisions of the United States Supreme Court in this connection, which it followed.

The President of India, Pranab Mukherjee, presents Saibaba with his doctoral degree at the 90th convocation of Delhi University on March 19, 2013 .

In Scales v United States (1961), the US Supreme Court made a distinction between an active and a passive member of an organisation, and held that the latter could not be charged of a crime. In that decision Justice Harlan observed:

"The clause (in the McCarran Act, 1950) does not make criminal all associations with an organisation which has been shown to engage in illegal advocacy. There must be clear proof that a defendant 'specifically intends to accomplish the aims of the organisation by resort to violence'. A person may be foolish, deluded, or perhaps merely optimistic, but he is not by this statute made a criminal."

In Noto v United States (1961), Justice Harlan observed:

"… The mere teaching of Communist theory, including the teaching of the moral propriety or even moral necessity for a resort to force and violence, is not the same as preparing a group for violent action and steeling it to such action. There must be some substantial direct or circumstantial evidence of a call to violence now or in the future which is both sufficiently strong and sufficiently pervasive to lend colour to the otherwise ambiguous theoretical material regarding Communist Party teaching."

Justice Hugo Black in a concurring judgment in the same case wrote:

"In 1799, the English Parliament passed a law outlawing certain named societies on the ground that they were engaged in 'a traitorous conspiracy' in conjunction with the persons from time to time exercising the powers of government in France.. One of the many strong arguments made by those who opposed the enactment of this law was stated by a member of that body, Mr. Tierney :

'The remedy proposed goes to the putting an end to all these societies together. I object to the system, of which this is only a branch; for the Right Hon. gentleman has told us he intends to propose laws from time to time upon this subject, as cases may arise to require them. I say these attempts lead to consequences of the most horrible kind. I see that government are acting thus: those whom they cannot prove to be guilty, they will punish for their suspicion. To support this system, we must have a swarm of spies and informers. They are the very pillars of such a system of government.'

In Communist Party v. Subversive Activities Control Board (1961), Justice Hugo Black observed:

"The first banning of an association because it advocates hated ideas – whether that association be called a political party or not – marks a fateful moment in the history of a free country. That moment seems to have arrived for this country. This whole Act, with its pains and penalties, embarks this country, for the first time, on the dangerous adventure of outlawing groups that preach doctrines nearly all Americans detest. When the practice of outlawing parties and various public groups begins, no one can say where it will end. In most countries such a practice once begun ends with a one party government."

In Joint Anti-Fascist Refugee Committee v. McGrath (1951), Justice Douglas in his concurring judgment observed: "In days of great tension when feelings run high, it is a temptation to take short cuts by borrowing from the totalitarian techniques of our opponents. But when we do, we set in motion a subversive influence of our own design that destroys us from within."

In Yates v. United States (1957), Justice Harlan observed:

"In failing to distinguish between advocacy of forcible overthrow as an abstract doctrine and advocacy of action to that end, the District Court appears to have been led astray by the holding in Dennis that advocacy of violent action to be taken at some future time was enough. The District Court apparently thought that Dennis obliterated the traditional dividing line between advocacy of abstract doctrine and advocacy of action."

In Brandenburg v. Ohio (1969), the US Supreme Court by a unanimous decision reversed its earlier decision in Whitney v. California (1927) and observed: "The Constitutional guarantees of free speech and free press do not permit a state to forbid or proscribe advocacy of the use of force or of law violation except where such advocacy is directed to inciting or producing imminent lawless action and is likely to incite or produce such action."

In Whitney, Justice Brandeis, one of the most celebrated judges of the US Supreme Court had, in a concurring judgment which really reads like a dissent, observed:

"Fear of serious injury cannot alone justify suppression of free speech and assembly. Men feared witches and burned women. It is the function of free speech to free men from the bondage of irrational fears. To justify suppression of free speech there must be reasonable ground to fear that serious evil will result if free speech is practiced. There must be reasonable ground to believe that the danger apprehended is imminent… ….. The wide difference between advocacy and incitement, between preparation and attempt, between assembling and conspiracy, must be borne in mind."

In the same judgment, Justice Brandeis went on to observe:

"Those who won our independence by revolution were not cowards. They did not fear political change. They did not exalt order at the cost of liberty. To courageous, self-reliant men, with confidence in the power of free and fearless reasoning applied through the processes of popular government, no danger flowing from speech can be deemed clear and present, unless the incidence of the evil apprehended is so imminent that it may befall before there is opportunity for full discussion. If there be time to expose through discussion the falsehood and fallacies, to avert the evil by the process of education, the remedy to be applied is more speech, not enforced silence."

In Gitlow v. New York (1925) Justice Holmes (with whom Justice Brandeis joined) observed:

…"If what I think the correct test is applied, it is manifest that there was no present danger of an attempt to overthrow the government by force on the part of the admittedly small minority who shared the defendant's views. It is said that this Manifesto was more than a theory, that it was an incitement. Every idea is an incitement. It offers itself for belief, and, if believed, it is acted on unless some other belief outweighs it, or some failure of energy stifles the movement at its birth. The only difference between the expression of an opinion and an incitement in the narrower sense is the speaker's enthusiasm for the result. Eloquence may set fire to reason. But whatever may be thought of the redundant discourse before us, it had no chance of starting a present conflagration. If, in the long run, the beliefs expressed in proletarian dictatorship are destined to be accepted by the dominant forces of the community, the only meaning of free speech is that they should be given their chance and have their way.

"If the publication of this document had been laid as an attempt to induce an uprising against government at once, and not at some indefinite time in the future, it would have presented a different question. The object would have been one with which the law might deal, subject to the doubt whether there was any danger that the publication could produce any result; or, in other words, whether it was not futile and too remote from possible consequences. But the indictment alleges the publication and nothing more."

In Terminiello v. Chicago (1949) Justice Douglas, speaking for the majority, observed:

"….A function of free speech under our system of government is to invite dispute. It may indeed best serve its high purpose when it induces a condition of unrest, creates dissatisfaction with conditions as they are, or even stirs people to anger. Speech is often provocative and challenging. It may strike at prejudices and preconceptions and have profound unsettling effects as it presses for acceptance of an idea. That is why freedom of speech, though not absolute,…is nevertheless protected against censorship or punishment, unless shown likely to produce a clear and present danger of a serious substantive evil that rises far above public inconvenience, annoyance or unrest….There is no room under our Constitution for a more restrictive view. For the alternative would lead to standardisation of ideas either by legislatures, courts, or dominant political or community groups."

In DeJonge v. Oregon (1937) Chief Justice Hughes  wrote that the state could not punish a person making a lawful speech simply because the speech was sponsored by a subversive organisation. In Abrams v. US  (1919) Justice Holmes in his dissenting judgment wrote:

"Persecution for the expression of opinions seems to me perfectly logical. If you have no doubt of your premises or your power and want a certain result with all your heart you naturally express your wishes in law and sweep away all opposition. To allow opposition by speech seems to indicate that you think the speech impotent, as when a man says that he has squared the circle, or that you do not care whole-heartedly for the result, or that you doubt either your power or your premises. But when men have realized that time has upset many fighting faiths, they may come to believe even more then they believe the very foundations of their own conduct that the ultimate good desired is better reached by free trade in ideas, — that the best test of truth is the power of the thought to get itself accepted in the competition of the market; and that truth is the only ground upon which their wishes safely can be carried out. That, at any rate, is the theory of our Constitution. It is an experiment, as all life is an experiment. Every year, if not every day, we have to wager our salvation upon some prophecy based upon imperfect knowledge. While that experiment is part of our system I think that we should be eternally vigilant against attempts to check the expression of opinions that we loathe and believe to be fraught with death, unless they so imminently threaten immediate interference with the lawful and pressing purposes of the law that an immediate check is required to save the country. I wholly disagree with the argument of the government that the 1st Amendment left the common law as to seditious libel in force. History seems to me against the notion."

Considering the above legal position, one fails to understand how a person who is 90% disabled, is permanently confined to a wheelchair, and was held in jail for 17 months in horrible conditions could be incriminated and charged as being an imminent threat to state security, and denied bail.

The case against Arundhati Roy

I have carefully perused the article of Arundhati Roy and I fail to see how it could be regarded as contempt of court in a democratic country and with a Constitution having freedom of speech as a guaranteed right vide Article 19(1)(a).

Arundhati Roy. Credit: Wikimedia Commons

The basic principle in a democracy is that the people are supreme. It follows that all authorities – whether judges, legislators, ministers, or bureaucrats are servants of the people. Once this concept of popular sovereignty is kept firmly in mind, it becomes obvious that the people of India are the masters and all authorities (including the courts) are their servants.  It would logically follow that in a democracy the people have the right to criticise judges. Why then should there be a Contempt of Courts Act, which to some extent prevents people from criticising judges or doing other things that are regarded as contempt of court?

In a democracy, the purpose of the contempt power can only be to enable the court to function. The power is not to prevent the master (the people) from criticising the servant (the judge) if the latter does not function properly or commits misconduct.

Article 19(1)(a) of the Constitution gives the right of freedom of speech and expression to all citizens. But Articles 129 and 215 give the power of contempt of court to the higher judiciary, and this power limits the freedom granted by Article 19(1)(a). How are these two provisions to be reconciled?

Once it is accepted that India is a democracy and that the people are supreme, reconciliation can only be effected by treating the right of the citizens to free speech and expression under Article 19(1)(a) to be primary, and the power of contempt to be subordinate. In other words, the people are free and have the right to criticise judges, but they should not go to the extent of making the functioning of the judiciary impossible or extremely difficult.

Hence, the true test to determine whether an act amounts to contempt of court or not is this: does it make the functioning of the judges impossible or extremely difficult? If it does not, then it does not amount to contempt of court even if it is harsh criticism

The view expressed above is, in fact, accepted now in England, the country from which India got its contempt law.

"Justice is not a cloistered virtue," said Lord Atkin. "It must suffer the scrutiny and outspoken comments of ordinary men."

As observed by Lord Salmon in AG vs. BBC (1981): "The description 'Contempt of Court' no doubt has a historical basis, but it is nonetheless misleading. Its object is not to protect the dignity of the courts but to protect the administration of justice."

In R vs. Commissioner of Police (1968) Lord Denning observed: "Let me say at once that we will never use this jurisdiction as a means to uphold our own dignity. That must rest on surer foundations. Nor will we use it to suppress those who speak against us. We do not fear criticism, nor do we resent it. For there is something far more important at stake. It is no less than freedom of speech itself."

Once a British newspaper ran a banner headline calling the majority judges of the House of Lords who decided the Spycatcher case (Attorney General vs. Guardian Newspaper (1987)) "YOU FOOLS". Fali Nariman, who was present in England at that time, asked Lord Templeman, who was one of the majority, why the judges did not take contempt action. Lord Templeman smiled and said that judges in England took no notice of personal insults. Although he did not regard himself as a fool, others were entitled to their opinion.

In Balogh vs Crown Court at St Albans (1975), the defendant told the judge "You are a humourless automaton. Why don't you self destruct?". The judge smiled, but took no action.

The true test of contempt

The best shield and armour of a judge is his reputation of integrity, impartiality, and learning. An upright judge will hardly ever need to use the contempt power in his judicial career. I submit that the purpose of the contempt power is not to vindicate or uphold the majesty and dignity of the court (for it is automatically vindicated and upheld by the proper conduct of the judge, not by threats of using the contempt power) but only to enable the court to function. The contempt power should only be used in a rare and exceptional situation where, without using it, it becomes impossible or extremely difficult for the court to function. Even in such situations, the contempt power should not be used if a mere threat to use it suffices.

There may, of course, be differences of opinion about what acts prevent, or make very difficult, the functioning of a judge. For instance, do comments by the public (including lawyers, journalists, etc.), or publicity in the media about a pending case cause this? I think not. A judge should have the equanimity and inner strength to remain unperturbed and unruffled in any situation.

The expression 'preventing or making it extremely difficult for the judge to function' should ordinarily be understood with reference to a judge who has a true judge's temperament – one that is detached, calm, with equanimity, and with broad enough shoulders to shrug off baseless criticism or attempts to influence him without being perturbed.

Contempt jurisdiction is now very sparingly exercised in these Western countries. Thus in Secretary of State for Defence v. Guardian Newspapers (1985), Lord Diplock observed that "the species of contempt which consists of 'scandalising the judges' is virtually obsolescent in England and may be ignored."

Moreover, it must always be remembered that contempt jurisdiction is discretionary jurisdiction. A judge is not bound to take action for contempt even if contempt has, in fact, been committed.

Before concluding, I may refer to Judges by David Pannick in which he states:

"Some politicians, and a few jurists, urge that it is unwise or even dangerous to tell the truth about the judiciary. Judge Jerome Frank of the US Court of Appeals sensibly explained that he had little patience with, or respect for, that suggestion. He observed." I am unable to conceive that, in a democracy, it can never be wise to acquaint the public with the truth about the workings of any branch of government. It is wholly undemocratic to treat the public as children who are unable to accept the inescapable shortcomings of man-made institutions.The best way to bring about the elimination of those shortcomings of our judicial system which are capable of being eliminated is to have all our citizens informed as to how that system now functions. It is a mistake, therefore, to try to establish and maintain, through ignorance, public esteem for our courts."

In this connection, reference may be made to the amendment to the Contempt of Courts Act (the Contempt of Courts Amendment Act, 2006), which has introduced a new Section 13(b) that states: "The courts may permit, in any proceedings for contempt of court, justification by truth as a valid defence if it is satisfied that it is in public interest and the request for invoking the said defence is bona fide."

Thus, truth is now a defence in contempt of court proceedings if it is in the public interest and is bona fide. This amendment is in the right direction, and was long overdue.

In sum, the notice issued  to Arundhati Roy is a reminder of the urgent need for India to adopt a fresh, modern, democratic approach to contempt jurisdiction. If England, the United States and the Commonwealth countries can do so without compromising the majesty of their courts, there is no justification for our judges to cling to the old anachronistic view.

http://thewire.in/2015/12/25/why-the-criminal-pursuit-of-saibaba-and-arundhati-roy-is-bad-in-law-17883/



--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

मोदी के विवेक पर प्रत्याशा का बोझ -एच.एल.दुसाध

$
0
0

               मोदी के विवेक पर प्रत्याशा का बोझ  

                                      -एच.एल.दुसाध

   वैसे तो भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ.भीमराव आंबेडकर के जयंती की रौनक साल दर साल बढती ही जा रही है,पर यह वर्ष इस लिहाज से बहुत खास रहा.इस वर्ष उनकी 125 वीं जयंती होने के कारण तमाम राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर एक दूसरे से बढ़कर भव्य आयोजन किया.इस सिलसिले को आगे बढाते हुए दलित उद्यमियों का संगठन डिक्की (दलित इन्डियन चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) 29 दिसंबर को दिल्ली में 'एससी/एसटी उद्यमियों का भव्य राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित करने जा रही है.वैसे तो यह वर्ष डिक्की की स्थापना का दसवां वर्ष भी है,किन्तु विज्ञान भवन जैसे प्रतिष्ठित सभागार में आयोजन के पीछे निश्चय ही प्रमुख प्रेरणा आंबेडकर की 125 वीं जयंती ही है.इसी से प्रेरित हो कर दस साल पुराने इस संगठन ने इस वर्ष से  राष्ट्रीय सम्मलेन की शुरुआत की है.

  काबिले गौर है कि डिक्की की पहचान मुख्यतः मेलों के आयोजक के रूप में रही है जिसमें दलित उद्यमियों द्वारा तैयार उत्पादों की पर्दर्शनी लगायी जाती है.इस दिशा में इसकी शुरुआत 4-5 जून, 2010 को पुणे में आयोजित दलित एक्सपो-2010 से हुई,जिसका उदघाटन टाटा संस के निदेशक डॉ.जेजे इरानी ने किया तथा जिसमें 150 से अधिक दलित उद्यमियों ने अपने प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाया था.चूंकि वह मेला दलितों द्वारा लगाया गया था इसलिए कयास लगाया गया था कि उसमें  वैसे उत्पादों की भरमार होगी जो दलितों के जातिगत पेशों से जुड़े होते हैं.लेकिन वहां चमड़े से जुड़े उत्पादों के सिर्फ दो ही स्टाल थे,भरमार वैसे उत्पादों की थी जिनसे दलितों के जुड़ने की सहज कल्पना ही नहीं की जा सकती.वहां के स्टाल गवाही दे रहे थे कि वे सीसीटीवी,मोबाइल जैमर,मैजिक बॉक्स,आर्गेनिक चाकलेट और टॉफी जैसी अत्याधुनिक वस्तुएं बना रहे हैं;बीपीओ चला रहे हैं तथा उसकी विदेशों में शाखाएं खोलने का मंसूबा पाल रहे हैं.वे चीनी और टेक्सटाइल मिलों के मालिक बन रहे तथा कंस्ट्रक्सन व्यवसाय में अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं.कहने का मतलब है कि पुणे के दलित एक्सपो ने इस बात पर मोहर लगा दिया था कि दलित भी दूसरों की तरह,किसी भी तरह का उत्पाद तैयार कर सकते हैं.बाद में 2011 में मुंबई के बांद्रा-कुर्ला काम्लेक्स में आयोजित दूसरे मेले ने जहां पुणे की भव्यता को म्लान किया,वहीँ दलित उद्यमिता की प्रतिष्ठा में और इजाफा कर दिया.उसके बाद डिक्की की धाक इस कदर जम गयी कि पुणे से शुरु हुए इस संगठन की शाखाएं देखते ही देखते देश के तमाम प्रमुख शहरों में फ़ैल गईं तथा इसके सदस्यों की संख्या हजार को छूली.लोगों ने दलित राजनीति और दलित साहित्य का उभार देखा था किन्त दलित उद्यमिता का उभार उनकी सोच से परे था.किन्तु डिक्की ने बता दिया है कि दलित उद्यमिता के क्षेत्र में भी दस्तक दे दिए हैं.आज डिक्की से जुड़े कई उद्यमी 21 वीं सदी के दलितों के रोल मॉडल हैं.एससी/एसटी उद्यमियों के राष्ट्रीय सम्मलेन का अन्यतम एजेंडा आर्थिक जगत के दलित नायकों को युवा दलितों से रूबरू कराना है.इसके लिए दिल्ली और उसके पार्श्ववर्ती इलाकों के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेजों के अंतिम वर्ष के एससी/एसटी छात्रों को विशेष तौर से आमंत्रित किया गया है ताकि वे देश –विदेश से आये एक हजार दलित उद्यमियों से रूबरू होकर उद्यमिता के क्षेत्र में कुछ बनने की प्रेरणा ले सकें.लेकिन डिक्की के इस आयोजन के मुख्य आकर्षण की बात की जाय तो निश्चित रूप से देश की निगाहें प्रधानमंत्री मोदी पर होंगी जो इसके मुख्य अतिथि होंगे.और ऐसा होने का एकमेव व प्रधान कारण विगत एक वर्ष में मोदी और उनकी पार्टी के पितृ संगठन संगठन आरएसएस द्वारा आंबेडकर के प्रति प्रदर्शित की गयी श्रद्धा है.   

 आंबेडकर जयंती के 125 वें वर्ष में कांग्रेस सहित तमाम दलों ने आंबेडकर की विरासत से खुद को जोड़ने का प्रयास किया ,पर इनमें सबसे आगे निकल गयी भाजपा.कोई सोच नहीं सकता था कि 'रिडल्स इन हिन्दुइज्म'के लेखक और वर्षो पहले 'हिन्दू के रूप में न मरने'की घोषणा करने वाले डॉ.आंबेडकर को भाजपा के घोर हिंदुत्ववादी पितृ संगठन की ओर से 'भारतीय पुनरुत्थान के पांचवे चरण के अगुआ'के रूप में आदरांजलि दी जा सकती है,लेकिन मोदी-राज में ऐसा हुआ.इससे आगे बढ़कर उनके साथ अपने रिश्ते जोड़ने के लिए भाजपा ने और भी बहुत कुछ किया.मोदी राज में ही इस वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में दादर स्थित इंदू मिल को आंबेडकर स्मारक बनाने की दलितों की वर्षो पुरानी मांग को स्वीकृति मिली.बात यही तक सिमित नहीं रही,इंदू मिल में स्मारक बनाने के लिए 425 करोड़ का फंड भी मोदी सरकार ने मुहैया करा दिया.लन्दन के जिस तीन मंजिला मकान में बाबासाहेब आंबेडकर ने दो साल रहकर शिक्षा ग्रहण की थी,उसे इसी वर्ष चार मिलियन पाउंड में ख़रीदने का बड़ा काम मोदी राज में ही हुआ.इनके अतिरिक्त भी आंबेडकर की 125 वीं जयंती वर्ष में भाजपा ने ढेरों ऐसे काम किये जिसके समक्ष आंबेडकर-प्रेम की प्रतियोगिता में बाकी दल बौने बन गए.इनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य था 26 नवम्बर को 'संविधान दिवस'घोषित करना एवं इसमें निहित बातों को जन-जन तक पहुचाने की प्रधानमंत्री की अपील.इसके लिए उन्होंने जिस तरह संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआती दो दिन संविधान पर चर्चा के बहाने डॉ.आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का उपक्रम चलाया,उससे 125 वीं जयंती और यादगार बन गयी. इस अवसर prसंविधान निर्माण में डॉ.आंबेडकर की भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने जिस तरह यह कहा था-'अगर बाबा साहब आंबेडकर ने इस आरक्षण की व्यवस्था को बल नहीं दिया होता,तो कोई बताये कि मेरे दलित,पीड़ित,शोषित समाज की हालत क्या होती?परमात्मा ने उसे वह सब दिया है ,जो  मुझे और आपको दिया है,लेकिन उसे अवसर नहीं मिला और उसके कारण उसकी दुर्दशा है.उन्हें अवसर देना हमारा दायित्व बनता है-'उससे मोदी सरकार के प्रति दलितों की प्रत्याशा में कई गुना इजाफा हो गया.इस प्रत्याशा के कारण ही 29 दिसंबर को पुरे देश के दलितों की निगाहें दिल्ली के विज्ञान –भवन की और होंगी. मोदी भी इस बात से अनजान नहीं होंगे,इसलिए जब वे २९ दिसंबर की सुबह १०.३० पर विज्ञानं भवन में प्रवेश करेंगे ,निश्चय ही उनके विवेक पर इस प्रत्याशा का बोझ होगा.बहरहाल मोदी अगर सचमुच दलितों की दुर्दशा को दूर करना चाहते हैं तो उन्हें निम्न बातों पर गंभीरता से विचार करना होगा.

   सबसे पहले तो यह ध्यान रखना होगा संविधान प्रारूप समिति में जाने के पीछे डॉ.आंबेडकर का प्रधान अभीष्ट दलित वर्ग का कल्याण करना था,जिसका खुलासा उन्होंने 25 नवम्बर,1949 को संसद में दिए गए अपने ऐतिहासिक भाषण में भी किया था.इस बात की ओर राष्ट्र का ध्यान नए सिरे से आकर्षित करते हुए विद्वान् सांसद शरद यादव ने गत 27 नवम्बर को संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था-'हिन्दुस्तान के संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को जो जिम्मा दिया गया था ,वह इसलिए दिया गया था कि देश के सबसे जयादा छोटे और सब से ज्यादा निचले तबके,छोटी जाति व वीकर सेक्शन के लोगों की जिंदगी कैसे ठीक होगी,कैसी संवरेगी,उन्हें बनाने का यही मकसद था.'लेकिन बाबा साहेब इस मकसद में पूरी तरह सफल इसलिए नहीं हो पाए क्योंकि संविधान निर्माण के समय वे दुनिया के सबसे लाचार स्टेट्समैन थे.पाकिस्तान विभाजन के बाद वह संविधान सभा में पहुंचे थे तो उस दल की अनुकम्पा से जिसका लक्ष्य परम्परागत विशेषाधिकारयुक्त व सुविधासंपन्न तबके का हित-पोषण था.उनकी लाचारी की ओर संकेत करते हुए पंजाबराव देशमुख ने कहा था कि यदि आंबेडकर को संविधान लिखने की छूट मिली होती तो शायद यह संविधान अलग तरह का बनता.मनचाहा संविधान लिखने की छूट न होने के कारण ही उन्हें 'राज्य और अल्पसंख्यक'पुस्तिका की रचना करनी पड़ी थी.अगर मनचाहा संविधान लिखने की छूट होती तो अक्तूबर 1942 में गोपनीय ज्ञापन के जरिये ब्रितानी सरकार के समक्ष ठेकों में आरक्षण की मांग उठाने वाले आंबेडकर क्या संविधान में  ठेकों सहित सप्लाई,डीलरशिप इत्यादि अन्यान्य आर्थिक गतिविधियों में दलितों व अन्य वीकर सेक्शन के लिए हिस्सेदारी सुनिश्चित नहीं कर देते?

  काबिले गौर है कि मानव सभ्यता के इतिहास में जिन तबकों को शोषण,उत्पीडन और वंचना का शिकार बनना पड़ा,वह इसलिए हुआ कि जिनके हाथों में सत्ता की बागडोर रही उन्होंने उनको शक्ति के स्रोतों(आर्थिक-राजनैतिक-धार्मिक-शैक्षिक इत्यादि) में वाजिब हिस्सेदारी नहीं दिया.जहां तक आंबेडकर के लोगों का सवाल है उन्हें हजारों सालों से शक्ति के स्रोतों से पूरी तरह बहिष्कृत रखा गया.स्मरण रहे डॉ.आंबेडकर के शब्दों में अस्पृश्यता का दूसरा नाम बहिष्कार है.इस देश के शासकों ने जिस निर्ममता से आंबेडकर के लोगों को शक्ति के स्रोतों से बहिष्कृत कर अशक्त व असहाय बनाया,मानव जाति के इतिहास में उसकी कोई मिसाल ही नहीं है.बहरहाल अपनी सीमाओं में रहकर जितना मुमकिन था,उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 14,15(4),16(4),17,24,25(2),29(1),38(1),38(2),39,46,164(1),244,257(1),320(4),330,332,334,335,338,340,341,342,350,371इत्यादि प्रावधानों के जरिये मोदी के दलित ,पीड़ित,शोषित समाज चेहरा बदलने का सबल प्रयास किया.लेकिन आजाद भारत के शासक आंबेडकर के लोगों के प्रति प्रायः असंवेदनशील रहे इसलिए वे इन प्रावधानों को भी इमानदारी से लागू नहीं किये .फलतः आज भी दलित शोषित अपनी दुर्दशा से निजात नहीं पा सके हैं.काबिले गौर है कि आंबेडकरी आरक्षण से प्रेरणा लेकर अमेरिका ने अपने देश के कालों व वंचित अन्य नस्लीय समूहों को सरकारी नौकरियों के साथ-साथ सप्लाई,डीलरशिप,ठेंको,फिल्म-टीवी इत्यादि समस्त क्षेत्रों में ही अवसर सुलभ कराया.इससे अमेरिकी वंचितों के जीवन में सुखद बदलाव आया. प्रधानमंत्री यदि सचमुच अवसरों से वंचित दलित शोषितों के जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं,जोकि संविधान निर्माता की दिली चाह थी,तो मौजूदा आरक्षण के प्रावधानों को कठोरता से लागू करवाने के साथ ही उन्हें सप्लाई,डीलरशिप,ठेंको ,फिल्म-टीवी इत्यादि में पर्याप्त अवसर दिलाने का मन बनायें और उसकी घोषणा डिक्की के मंच से करें.साल के विदा लेते-लेते आंबेडकर की 125  वीं जयंती वर्ष में डॉ.आंबेडकर के लोगों के मुकम्मल-अस्पृश्यतामोचन का डिक्की से बेहतर मंच और कहां मिल सकता है!                                        

     (लेखक बहुजन डाइवर्सिटी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं )

      

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

CPI(M)’s Plenum!India!Missing the blue in the Red!Back to Hills with Rajiv Nayan Bahuguna Performing! https://www.youtube.com/watch?v=jY8bFmWO6Js&feature=youtu.be

$
0
0

Start up India!Stand up India!Missing the blue in the Red!Back to Hills with Rajiv Nayan Bahuguna Performing!

https://www.youtube.com/watch?v=jY8bFmWO6Js&feature=youtu.be

Palash Biswas



 Plenum: Pres Release


marxistindia
news from the cpi(m)
December 28, 2015

Press Statement

The second day of the CPI(M)'s Plenum on Organisation  began at the
Promode Dasgupta  Bhawan today morning at 11.00 a.m. with the introduction
of the "Draft Resolution on Organisation" by General Secretary Sitaram
Yechury.

The draft lays down the need "to strengthen and streamline the Party's
organisational capacities to meet the current challenges by unleashing
mightier people's struggles to develop the independent strength" of the
Party in conformity with the political-tactical line adopted at the 21st
Congress of the Party. The Congress held at Vishakapattanam in April this
year, had laid stress on forging the Left and Democratic Front.

The Draft Resolution underlined the imperative to vastly develop the
organisational capacities of the Party to enable it to accomplish these
revolutionary objectives and emerge as the political party of the vast
majority of the exploited classes in the objective situation of the world
capitalist crisis and intensified exploitation. Domestically, the CPI(M)
"has an alternative policy framework" which will enable the Indian people
"to realise their inherent potential and create a better India on that
basis". As also because, the CPI(M) is the only political party that
offers the Indian youth a vision of a better future…. which puts forward
alternative policies to marshal our country's resources to provide our
youth with quality education, good health and sustainable employment".

Sitaram Yechury underscored the fact that the CPI(M) is a "consistent
political force that advocates and struggles for the unity of our
multi-religious, multi-lingual, multi-cultural, multi-ethnic population
against all efforts at sharpening communal polarisation and thwarting the
RSS/BJP designs to impose their project of a rabidly intolerant fascistic
'Hindu Rashtra'".

Towards achieveing these tasks the Draft calls upon the Party to take up
social issues in a big way, while simultaneously taking up the issues of
economic exploitation and social oppression – "the two feet upon which
stands the advance of class struggles in India." Among the social issues
identified for taking up by the entire Party are the "championing the
struggle against gender oppression, discrimination against the dalits,
tribals, disabled and religious minorities".

The draft also outlines the various methods that need to be employed to
expand the influence of the Party and strengthening the Party organization
as its vision can only be materailised if the organisational capacities of
the Party are strengthened enormously.

After the introduction of the Draft Resolution, the discussions along with
the draft report began. In the morning session today three delegates
participated in the discussion – P. Rajeev from Kerala, Samik Lahiri from
West Bengal and Narayan Kar from Tripura.

The discussions on both these documents will continue till the evening of
December 30.


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

भारत में मुसलमान होने का दर्द शाहरूख खान, आमिर खान और असहिष्णुता पर बहस -राम पुनियानी

$
0
0



28 दिसंबर 2015

भारत में मुसलमान होने का दर्द

शाहरूख खान, आमिर खान और असहिष्णुता पर बहस

-राम पुनियानी



शाहरूख खान की फिल्म ''दिलवाले''की रिलीज़ (दिसंबर 2015) के अवसर पर शिवसेना व अन्य हिंदुत्व संगठनों ने देश भर के सिनेमाघरों पर प्रदर्शन किए। उनका कहना था कि वे देश में बढ़ती असहिष्णुता

संबंधी शाहरूख खान की टिप्पणी का विरोध कर रहे थे। कुछ हफ्तों पहले, अपनी 50वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम में शाहरूख खान ने कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ रही है और किसी भी देशभक्त के लिए धर्मनिरपेक्ष न होने से बड़ा अपराध कुछ नहीं हो सकता। उनका यह कहना भर था कि पूरा हिंदुत्व कुनबा उन पर टूट पड़ा। उन्हें राष्ट्रविरोधी और देशद्रोही करार दिया गया और यह भी कहा गया कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शाहरूख रहते भारत में हैं परंतु उनकी आत्मा पाकिस्तान में बसती है। इस बवाल के बाद, शाहरूख खान ने एक बयान जारी कर कहा कि ''अगर किसी को मेरी टिप्पणी से ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा चाहता हूं''। उन्होंने यह भी कहा कि वे ऐसा इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है बल्कि वे सच्चे दिल से क्षमाप्रार्थी हैं। इसके बाद, कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि राष्ट्रवादियों ने ''नालायकों''को सबक सिखा दिया है।

यह पहली बार नहीं है कि शाहरूख खान पर इस तरह के बेहूदा आरोप लगाए गए हों और उन्हें राष्ट्रविरोधी करार दिया गया हो। सन 2010 में जब उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाडि़यों को आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत आने की अनुमति देने की वकालत की थी, तब भी शिवसेना ने काफी हल्ला मचाया था और मुंबई में उनकी फिल्म ''माय नेम इज़ खान''के पोस्टर फाड़े और जलाए थे। शाहरूख, वैश्विक स्तर पर इस्लाम के प्रति व्याप्त घृणा के वातावरण के भी शिकार हुए हैं और अमरीका में दो बार उनकी सघन तलाशी ली गई और हवाईअड्डों पर उनसे लंबी पूछताछ हुई। कुछ इसी तरह के अनुभवों से आमिर खान और दिलीप कुमार को भी गुज़रना पड़ा। कुछ समय पूर्व, आमिर खान ने रामनाथ गोयनका पत्रकारिता पुरस्कार कार्यक्रम में अपनी व्यथा को स्वर देते हुए कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव असुरक्षित महसूस करती हैं, विशेषकर उनके पुत्र को लेकर। इसके जवाब में भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आमिर खान पाकिस्तान के हाफिज सईद की तरह बात कर रहे हैं और बेहतर यही होगा कि वे पाकिस्तान चले जाएं।

आमिर खान ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि उनके मन में भारत छोड़ने का विचार कभी नहीं आया और वे यहीं रहेंगे। उन्होंने रबीन्द्रनाथ टैगोर की कविता ''जहां कि मन निर्भीक हो और सिर ऊँचा रहे...''को भी उद्धृत किया। आमिर खान को संघ परिवार के विभिन्न प्यादों ने अलग-अलग समय पर देशद्रोही और राष्ट्रविरोधी बताया और चूंकि ऐसे बेसिरपैर के आरोप लगाने वालों को संघ परिवार के शीर्ष नेतृत्व ने आड़े हाथों नहीं लिया, इसलिए हम इस निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं कि वे भी इन टिप्पणियों से सहमत थे। विहिप के एक नेता ने टीवी पर परिचर्चा में भाग लेते हुए कहा कि जब शाहरूख खान जैसा व्यक्ति ऐसी बातें करता है, तो पूरे समुदाय पर संदेह की छाया पड़ जाती है। इससे यह स्पष्ट है कि विहिप की दृष्टि में संपूर्ण मुस्लिम समुदाय की देश के प्रति वफादारी संदेह के घेरे में है।

पेशावर में जन्मे भारतीय फिल्म जगत के दैदिप्यमान सितारे दिलीप कुमार को भी इसी तरह की अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। सन 1998 में जब उन्होंने दीपा मेहता की फिल्म 'फायर'का समर्थन किया तब शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने चड्डियां पहनकर उनके घर के सामने प्रदर्शन किया था। जब उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज़ से नवाज़ा गया तब भी इसका जबरदस्त विरोध हुआ और यह मांग की गई कि उन्हें इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए। वे पाकिस्तान गए और उन्होंने इस सम्मान को स्वीकार किया। उस समय भी हिंदू राष्ट्रवादियों ने उन्हें देशद्रोही और राष्ट्रविरोधी बताया था। इस कटु हमले से दिलीप कुमार इतने आहत हुए कि उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलकर उन्हें अपनी व्यथा से परिचित करवाया। इसके बाद, वाजपेयी ने सार्वजनिक रूप से कहा कि दिलीप कुमार की राष्ट्रभक्ति पर कोई संदेह नहीं किया जाना चाहिए। इस मामले में वाजपेयी, संघ परिवार के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिसने खुलकर इस तरह की टिप्पणियों को अनुचित बताया। अन्य सभी नेता इस मामले में चुप्पी साधे रहते हैं। यहां यह जानना दिलचस्प होगा कि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को भी पाकिस्तान सरकार ने यह सम्मान दिया था।

देश में असहिष्णुता पर जो बहस चल रही है, उसमें इस तरह की बहुत-सी बातें कही जा रही हैं जो आधारहीन और अशिष्ट हैं। साक्षी महाराज, साध्वी निरंजन ज्योति, योगी आदित्यनाथ, मनोहरलाल खट्टर, कैलाश विजयवर्गीय व संगीत सोम जैसे हिंदुत्ववादी नेताओं के बयान, हमारे समाज की जड़ों पर प्रहार हैं। प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बात की द्योतक है कि भाजपा-आरएसएस को इन बयानों से कोई परहेज़ नहीं है। दाभोलकर, पंसारे व कलबुर्गी की हत्या और अख़लाक को पीट-पीटकर मार डाले जाने की घटनाओं ने हालात की गंभीरता को और बढ़ाया। इसके बाद, पूर्व एडमिरल रामदास व अनेक शिक्षाविदों, इतिहासविदों, कलाकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर अपनी चिंता जाहिर की और उनमें से कई ने उन्हें मिले पुरस्कार लौटा दिए। पुरस्कार लौटाने का निर्णय, संबंधित व्यक्तियों ने स्वयं लिया था और इसके पीछे कोई योजना नहीं थी। यह सिलसिला बिहार के विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा तक जारी रहा। बिहार के चुनाव  नतीजों ने देश में एक नई आशा का संचार किया और पुरस्कार लौटाने का सिलसिला थम गया। बिहार चुनाव नतीजों के बाद केवल जयंत महापात्र ने अपना पुरस्कार लौटाया।

यह महत्वपूर्ण है कि जब पुरस्कार लौटाने का सिलसिला चल रहा था, उसी दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से लेकर उद्योगपति नारायणमूर्ति व किरण मजूमदार शॉ व भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन सहित कई हस्तियों ने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर चिंता व्यक्त की। असहिष्णुता का मुद्दा उठाने पर केवल मुसलमान हस्तियों को निशाना बनाया गया और उनकी देशभक्ति पर संदेह व्यक्त किया गया। क्या कारण है कि किसी ने भी राष्ट्रपति की आलोचना करने की हिम्मत नहीं दिखाई? जिन गैर-मुसलमानों पर इस सिलसिले में हमले किए गए, उनके पीछे राजनीतिक कारण थे। आमिर खान ने बिलकुल ठीक कहा कि उनके वक्तव्य पर जिस तरह की प्रतिक्रिया हुई, उससे संदेह के परे यह सिद्ध हो गया कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है। एक ही तरह के बयान देने वाले मुसलमानों और गैर-मुसलमानों के साथ अलग-अलग व्यवहार से संघ परिवार की मानसिकता ज़ाहिर होती है।

हम सबको याद है कि मक्का मस्जि़द, मालेगांव, अजमेर व समझौता एक्सप्रेस में बम धमाकों के बाद किस तरह केवल संदेह के आधार पर बड़ी संख्या में मुसलमान युवकों को गिरफ्तार कर जेलों में डाल दिया गया था। बाद में, हेमंत करकरे द्वारा की गई सूक्ष्म जांच से यह सिद्ध हुआ कि इन धमाकों के पीछे हिंदुत्व समूहों का हाथ था और इनमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित, मेजर उपाध्याय व स्वामी असीमानंद की भूमिका थी। इसके बाद, मुसलमान युवकों की अंधाधुंध गिरफ्तारियों पर कुछ रोक लगी। मुझे याद है कि उसी दौर में, सन 2009 में, मैंने 'अनहद' (एक्ट नाउ फॉर हार्मोनी एंड डेमोक्रेसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था। कार्यक्रम का विषय था, ''भारत में मुसलमान होने का क्या अर्थ है?''। कार्यक्रम में जानमाने मुस्लिम लेखकों और कार्यकर्ताओं ने अपने दिल का दर्द जिस तरह उड़ेला और यह कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनके साथ अलग व्यवहार किया जा रहा है और केवल मुसलमान होने के कारण उन पर हमले हो रहे हैं, उसे देख-सुनकर मुझे बहुत पीड़ा हुई। मेरे ये सभी मित्र उनके कार्यों और उनकी लेखनी के लिए जाने जाते हैं और उनके धर्म से इसका कोई लेनादेना नहीं है। नसीरूद्दीन शाह ने अभी हाल में ठीक यही कहा। उन्होंने कहा कि पहली बार उन्हें यह एहसास कराया जा रहा है कि वे मुसलमान हैं। जूलियो रिबेरो ने कहा, ''ईसाई बतौर मैं अपने आपको इस देश में अजनबी पा रहा हूं''।

धर्मनिरपेक्ष व बहुवादी मूल्य, भारतीय प्रजातंत्र की नींव हैं। दक्षिण एशिया के अन्य देशों, जहां प्रजातंत्र की जड़ें मज़बूत नहीं हैं, की तुलना में हमारा देश हमेशा से कहीं अधिक धर्मनिरपेक्ष, बहुवादी और प्रजातांत्रिक रहा है। अगर इन देशों से हमारी तुलना की जाने लगी है तो यह हमारे लिए शर्मनाक है। हम प्रगतिशील हैं, प्रतिगामी नहीं। हमारे देश में एकाधिकारवादी शासन नहीं है और ना ही हम धार्मिक कट्टरवाद में विश्वास रखते हैं। यह कहना कि भारतीय मुसलमानों की स्थिति, पाकिस्तान या सऊदी अरब के मुसलमानों से बेहतर है, स्वयं को अपमानित करना है और उन हज़ारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विरासत को नकारना है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता की खातिर अपने जीवन तक को बलिदान कर दिया। कहने की आवश्यकता नहीं कि हमें इस पर विचार करना चाहिए कि हम किस दिशा में जा रहे हैं। अगर हमें हमारे प्रजातांत्रिक-बहुवादी मूल्यों को जिंदा रखना है तो हमें धर्म के नाम पर की जा रही राजनीति से डट कर मुकाबला करना होगा। (मूल अंग्रेजी से हिन्दी रूपांतरण अमरीश हरदेनिया) (लेखक आई.आई.टी. मुंबई में पढ़ाते थे और सन् 2007 के नेशनल कम्यूनल हार्मोनी एवार्ड से सम्मानित हैं।)

संपादक महोदय,                  

कृपया इस सम-सामयिक लेख को अपने प्रकाशन में स्थान देने की कृपा करें।

- एल. एस. हरदेनिया


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

नया साल मुबारक हो उन्हें भी जिनके खेत खलिहानो पर तनेंगे विकास के भव्य महल नदी तालाब बनेंगे, रिसाॅर्ट, वाॅटर पार्क जिनके बच्चे अपनी ही ज़मीनों पर विकसित होटलो में लगाएंगे झाड़ू पोंछा बेटियाँ बिकेंगी ऊँचे दामों पर जी.डी.पी. छूएगा आसमान

$
0
0
नया साल मुबारक
                 - हूबनाथ

        नया साल मुबारक हो
उन्हें भी
जिनके खेत खलिहानो पर
तनेंगे विकास के भव्य महल
        नदी तालाब बनेंगे, रिसाॅर्ट, वाॅटर पार्क
        जिनके बच्चे अपनी ही ज़मीनों पर
        विकसित होटलो में
        लगाएंगे झाड़ू पोंछा
        बेटियाँ बिकेंगी ऊँचे दामों पर
        जी.डी.पी. छूएगा आसमान

        नया साल मुबारक हो
उन्हें भी
जो थर्टी फस्र्ट की रात
सिकुड़तेे बेचते हैं गुब्बारे
बीनते हैं बीयर की बोतलें
और रम की टिन
गटर के किनारे
कुचले जाते हैं इम्पोर्टेड गाडि़यों से
सड़कों पर सोते हुए
बचे हुए लोग
        पाते हैं मुआवज़ा

        नया साल मुबारक हो
उन्हें भी
       जिनके बच्चे मारे गए
       बलात्कार के बाद
       जिनकी आॅंखें पथरागईं
       इंसाफ़ के इंतज़ार में
       जिनका जीवन गुज़र गया
       एक लम्बे बुख़ार में
       साठ सालों से अटका हुआ है
       थर्टी फस्र्ट जिनके संसार में

        नया साल मुबारक हो
उन्हें भी
       जो दंगों का इन्तज़ार करते हुए
       बाढ़ में मारे गए
       रोज़गार की तलाश में
       परदेशी समझ मारे गए
       विस्फोट से बचे
       तो भीड़ में मारे गए
       मरने के पहले
       और मरने के बाद भी
उन्हें
        नया साल मुबारक हो।

         ('लोअर परेल'संकलन से साभार)

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

मेरी अंतिम इच्छा महादेव खेतान

$
0
0

मेरी अंतिम इच्छा

महादेव खेतान

(करेंट बुक डिपो कानपुर के संस्थापक महादेव खेतान का अब से तकरीबन 16वर्ष पूर्व 6 अक्टूबर 1999 को निधन हुआ। महादेव खेतान ने अपनी पुस्तकों की इस दुकान के जरिए वामपंथी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान किया और उनके इस योगदान को हिन्दी भाषी क्षेत्रों में काफी सराहा गया। विचारों से साम्यवादी होने के साथ वह एक सफल व्यवसायी भी थे लेकिन उन्होंने अपने व्यवसायी हित को कभी-भी व्यापक उत्पीड़ित जनसमुदाय के हित से ऊपर नहीं समझा। यही वजह है कि अपनी पीढ़ी के लोगों के बीच वह कॉमरेड महादेव खेतान के रूप में जाने जाते थे... अपने निधन से दो दिन पूर्व उन्होंने अपनी वसीयत तैयार की। हम उस वसीयत को यहां अक्षरशः प्रकाशित कर रहे हैं ताकि एक जनपक्षीय व्यवसायी के जीवन के दूसरे पहलू की भी जानकारी पाठकों को मिल सके-सं.)

मैं महादेव खेतान उम्र लगभग 76 वर्ष पुत्र स्व. श्री मदन लाल खेतानअपने पूरे सामान्य होशो-हवास में अपनी अंतिम इच्छा निम्नलिखित शब्दों में व्यक्त कर रहा हूं।

मैं अपनी किशोरावस्था (सन 1938-39) में ही मार्क्सवादी दर्शन (द्वंद्वात्मक और ऐतिहासिक भौतिकवाद) के मार्गदर्शन में उस समय देशनगर तथा शिक्षण संस्थाओं में चल रहे ब्रिटिश गुलामी के विरोध मेंजुल्म और शोषण के विरोध में स्वाधीनता संग्राम,क्रांतिकारी संघर्षमजदूर और किसी न किसी संघर्ष से जुड़ गया था। उसी पृष्ठभूमि में मुझे अध्ययन और आंदोलन को एक साथ समायोजित करते हुए सृष्टि और मानव तथा समाज की विकास प्रक्रिया को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अध्ययन करनेउसको देखने और समझने का अवसर मिला।

मेरी यह पुष्ट धारणा बनी कि आज भी प्रकृति के वैज्ञानिक सिद्धांतों और मानव विकास की प्रक्रिया में उसको समझने का प्रयास तथा उससे या उनसे संघर्ष करते हुए उनको अपने लिए अधिक से अधिक उपयोगी बनाने में हजारों बरस के मानव प्रयास ही सृष्टि,मानव और समाज का असली और सही इतिहास है। यहां मैं मानव के ऊपर किसी दिव्य शक्ति या ईश्वर को नहीं मानता हूं। यह प्रक्रिया अनवरत चल रही है। जिसके फलस्वरूप आज के मानव का विकास हमारे सामने है। यह प्रक्रिया आगे भी तेजी से चलती जाएगीचलती जाएगी।

अस्तुमेरी मृत्यु पर ईश्वर और उसके दर्शन पर आधारित कोई भीकिसी भी प्रकार का,किसी भी रूप मेंधार्मिक अनुष्ठानकर्मकांडपाठयज्ञब्राह्मण भोजन अथवा दान आदि,पिंड दान तथा पुत्र का केश दान (सरमुड़ाना या बाल देना) आदि-आदि कुछ नहीं होगा तथा दुनिया के सबसे बड़े झूठ (रामनाम) को मेरा शव दिखाकर 'सत्यघोषित और प्रचारित करने का भी कोई प्रयास नहीं होगा। मेरे शव को सर्वहारा के लाल झंडे में लपेट कर दुनिया के मजदूरों एक होकम्युनिस्ट आंदोलन तथा पार्टी विजयी होआदि-आदि नारों के साथ मेरे जीवन भर के परिश्रम से विकसित करेंट बुक डिपो से उठाकर बड़े चौराहे स्थित मेरे भाई तथा साथ ही कामरेड राम आसरे की मूर्ति के नीचे ले जाकर मेरे शव को अपने साथी को अंतिम लाल सलाम करने का अवसर प्रदान करें तथा वहीं पर लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के अधिकारियों को बुलाकर मेरा शव उनको दे दें ताकि न सिर्फ जरूरतमंद लोगों को मेरे शरीर के अंगों से पुनर्जीवन मिल सके बल्कि आने वाली डाक्टरों की पीढ़ी के अध्ययन को और अधिक उपयोगी बनाने में मेरे शरीर का योगदान हो सके।

इसके बाद समय हो और मित्रों की राय हो तो वहीं राम आसरे पार्क में सभा करके अगर मेरे जीवन के प्रेरणादायक हिस्सों के संस्मरण से आगे आने वाली संघर्षशील पीढ़ी को कोई प्रेरणा मिल सके तो उसका जिक्र कर लें वरना मित्रों की राय से सबके लिए जो सुविधाजनक समय हो उस समय यहीं राम आसरे पार्क में लोगों को बुलाकर संघर्षशील नयी पीढ़ी को प्रेरणादायक संस्मरण देकर खत्म कर दें। यही और बस यही मेरी मृत्यु का आखिरी अनुष्ठान होगा। इसके बाद या भविष्य में कभी कोई दसवां,तेरहवींकोई श्राद्धकोई पिंड दान आदि कुछ नहीं होगा और मैं यह खास तौर पर कहना चाहता हूं कि किसी भी हालत मेंकिसी भी जगहऔर किसी भी बहाने से कोई मेरा मृत्यु भोज (तेरहवीं) नहीं होने देगा। अपने परिवार के बुजुर्गों से अनुरोध है कि मेरी मृत्यु पर अपना जीवन दर्शन या आस्थाओंअंधविश्वासों और अपने जीवन मूल्यों को थोपने की कोशिश न करेंमुझपर बड़ी कृपा होगी। घर पर लौटकर  सामान्य जीवन की तरह सामान्य भोजन बने। 'चूल्हा न जलनेकी परंपरा के नाम पर न मेरी ससुरालन मेरे पुत्र की ससुराल से और न ही किसी अन्य नातेदाररिश्तेदार की ससुराल से खाना आएगा।

उसके दूसरे दिन से बिल्कुल सामान्य जीवन और सामान्य दिनचर्या जैसे कभी कुछ हुआही न हो घर व दुकान की दिनचर्या बिना किसी अनुष्ठान के शुरू हो जाए तथा मेरी मृत्यु पर मेरी यह अंतिम इच्छा बड़े पैमाने पर छपवाकर न सिर्फ नगर में वृहत तरीके से अखबारों सहित सभी तरह के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को बंटवा दें तथा करेंट बुक डिपो एवं मार्क्सवादी आंदोलन और साहित्य से संबंधित सभी लोगों को डाक से भेजें ताकि इससे प्रेरणा लेकर अगर एक प्रतिशत लोगों ने भी इसका अनुसरण करने की कोशिश की तो मैं अपने जीवन को सफल मानूंगा।

मेरे जीवन में होल टाइमरी के बाद सन 1951 से अभी तक जो कुछ भी मैंने बनाया है वह करेंट बुक डिपो है जो किसी भी तरह से कोई भी व्यापारिक संस्था नहीं है बल्कि किसी उद्देश्य विशेष से मिशन के तहत एक संस्था के रूप में विकसित करने का प्रयास किया था। मेरे पास न एक इंच जमीन है और न कोई बैंक बैलेंस है। मेरे जीवन का एक ही मिशन रहा है कि देश और विदेशों में तमाम शोषित उत्पीड़ित जनसमुदाय जो न सिर्फ अपने जीवन स्तर को सम्मानजनक बनाने के लिए बल्कि उत्पीड़न और शोषण की शक्तियों के विरोध में उनको नष्ट करने के लिए जीवन-मरण के संघर्ष करते रहे हैं और कर रहे हैं तथा करते रहेंगे उनको हर तरह से तनमन और धन से जो कुछ भी मेरे पास है उससे मदद करूंइनको प्रेरणा दूं और अपनी यथाशक्ति दिशा दूं। इसी उद्देश्य से मैंने करेंट बुक डिपो खोलाइसी उद्देश्य के लिए इसे विकसित किया। कहां तक मैं सफल हुआ इसका आकलन तो इन संघर्षों की परिणति ही बताएगी। जितना जो कुछ मुझे इस समय आभास है उससे मुझे कोई असंतोष नहीं है।

मेरी मृत्यु के बाद मेरा यह जो कुछ भी है उसके सारे एसेट्स (परिसंपत्ति) और लाइबलिटी (उत्तरदायित्व) के साथ इस सबका एकमात्र उत्तराधिकारी मेरा पुत्र अनिल खेतान होगा। मैंने कोशिश की है कि मेरी मृत्यु तक इस दुकान पर कोई ऐसी लाइबलिटी नहीं रहे जिसके लिए मेरे पुत्र अनिल को कोई दिक्कत उठानी पड़े। मेरी इच्छा है कि मेरी मृत्यु के बाद मेरा पुत्र अनिल खेतान भी मेरे जीवन के इस मिशन कोजिसके लिए करेंट बुक डिपो खोला व विकसित किया हैउसको अपना सब कुछ न्यौछावर करके भी आगे बढ़ाता रहेगाउसी तरह से विकसित करता रहेगा और प्रयत्न करेगा कि उसके भी आगे की पीढ़ियां यदि इस संस्थान से जुड़ती हैं तो वे भी इस मिशन को यथाशक्ति आगे बढ़ाते हुए विकसित करेंगी।

मैं यह आशा करता हूं कि मेरी ही तरह मेरा पुत्र भी किन्हीं भी विपरीत राजनैतिक परिस्थितियों में डिगेगा नहीं और बड़े साहस एवं आत्मविश्वास के साथ झेल जाएगा और ऐसी नौबत नहीं आने देगा कि पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और दिशास्रोत करेंट बुक डिपो बंद हो जाएगा।

मैं यह चाहूंगा कि जैसे मैंने अपने और अपने पुत्र के जीवन को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकसित करने का प्रयत्न किया और किसी भी धर्म या अंधविश्वासकर्मकांड से दूर रखा उसी प्रकार मेरा पुत्र अपने जीवन को बल्कि आने वाले पीढ़ियों को ईश्वर व धर्म पर आधारित दर्शनअंधविश्वास और कर्मकांडों से दूर रखते हुए उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकसित करेगा तथा जीवन को न्यूनतम जरूरतों में बांधेगा ताकि अपनी फिजूल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने मूल्यों से समझौता न करना पड़े क्योंकि वही फिसलन की शुरुआत है जिसका कोई अंत नहीं है। दुनिया में रोटी सभी खाते हैं,सोना कोई नहीं खाता लेकिन सम्मानजनक रोटी की कमी नहीं है और सोने की कोई सीमा नहीं है और दुनिया के बड़े से बड़े धर्माचार्य विद्वान और बड़े से बड़े धनवान कोई विद्वान नहीं हैउसके लिए कोई बुद्धि की आवश्यकता नहीं है और मानव की जरूरतों को पूरा करने में हजारों वर्षों से असमर्थ रहे हैं तथा आगे भी मानवता को देने के लिए इनके पास कुछ नहीं है।

दुनिया में सारे तनावों की जड़ केवल दो हैं-एक धन और दूसरा धर्म। अगर अपने को इससे मुक्त कर लें तो न सिर्फ अपना जीवन बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों का पूरा जीवन तनावरहित और सुखी हो जाएगा। इन बातों का अगर थोड़ा भी खयाल रखा तथा जीवन को इन पर ढालने की थोड़ी भी कोशिश की तो हमेशा सुखी रहोगे।

एक बुनियादी गुर की बात और ध्यान में रखें कि आप जिस जीवन मूल्यजीवन पद्धति और दर्शन को प्रतिपादित करें और यह आशा करें कि आपकी आने वाली पीढ़ी भी उस पर चले तो यह सबसे ज्यादा आवश्यक है कि आपका खुद का आचरण और जीवन आपके द्वारा प्रतिपादित मूल्यों पर आधारित होआपका खुद का जीवन एक उदाहरण हो।

अंत में कुछ शब्द करेंट बुक डिपो के बारे में कहना चाहूंगा। जैसा कि मैं पहले बता चुका हूं कि यह एक मिशन विशेष के लिए संस्थापित व संचालित संस्था है जिसमें दिवंगत रामआसरेमेरे सहयोद्धा आनंद माधव त्रिवेदीमेरी पत्नी रूप कुमारी खेतानमेरे पुत्र अनिल खेतानअरविंद कुमार और सैकड़ों क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं एवं प्रिय पाठकों का योगदान रहा है। मैं इन सबका ऋणी हूं और आशा करता हूं कि ये सभी भविष्य में भी वैसा ही करते रहेंगे। उद्देश्य यह है कि इसके द्वारा प्रकाशित व वितरित साहित्य देश के हजारों पाठकों को मार्क्सवादी दर्शन पर आधारित तथा प्रेरित श्रेष्ठ सामग्री उपलब्ध होती रहे। इसके संचालन से संबंधित विस्तृत बातें या तकनीकी मुद्दों का निर्णय उपरोक्त व्यक्ति आपस में विचार-विमर्श के जरिए तय करते रहें।

महादेव खेतान, 4 अक्टूबर 1999

(समकालीन तीसरी दुनिया के जनवरी 2016 अंक से)  

Vishnu Khare

अत्यंत मार्मिक है.जिस तरह कॉमरेड गोविन्द पानसरे की हत्या और स्मृति ने
मुझे रुला दिया था,वैसे ही इस दस्तावेज़ ने.लेकिन यह प्रेरणा और हिम्मत भी
कितनी देता है ! कम्यूनिस्ट को इसी तरह जीना और मरना चाहिए.ऐसे लोग भी
अभी-अभी तक हमारे बीच थे.तुमने इसे प्रसारित कर के बहुत अच्छा काम किया
है.मैं इसे मराठी के कॉमरेडों को भी भेज रहा हूँ.


Mangalesh Dabral
बहुत मार्मिक और प्रेरणाप्रद.
मंगलेश डबराल 


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

JUSTICE JHA COMMISSION REPORT WILL BE PRESENTED TO THE MADHYA PRADESH HIGH COURT AT JABALPUR VERY SOON

$
0
0

Press note                                                                                            31/12/2015

 

JUSTICE JHA COMMISSION REPORT WILL BE PRESENTED TO THE

MADHYA PRADESH HIGH COURT AT JABALPUR VERY SOON

 

HOW MANY LAND REGISTRIES OF THE SARDAR SAROVAR AFFECTED FAMILIES WERE FAKE?

 

HOW MANY FARMERS RECEIVED LAND?

 

HOW MANY LANDLESS FAMILIES RECEIVED LIVELIHOODS?

 

CORRUPTION OF HOW MANY CRORE RUPEES?

 

After seven long years of rigorous investigation, the Justice Shravan Shankar Jha Commission set up by the Madhya Pradesh High Court, is ready to submit its detailed report to that Court. The Jha Commission was tasked to investigate the issue of fake land registries and four other types of corruption that occurred in the rehabilitation of Sardar Sarovar Project affected families, which task has now been completed.

 

This report will reveal just how many fake land registries were carried out by giving the Special Rehabilitation Package, instead of giving land as is the right of the dam-affected farmers whose lands are being taken away by the dam. The question of who is to blame for this huge deception is also to be answered. The number of fake registries will also reveal how many farmers actually got land and how many did not get land because of the fraudulent registries. The Madhya Pradesh government has acceptedonly 686 fake registries and declared the rest to be 'correct', but the Jha Commission findings is likely to triple or quadruple this number.

 

Jha Commission also constituted a technical team to investigate 88 rehabilitation sites which provided a scathing report. It is also expected that the Jha Commission reportwould expose the crores of rupees of corruption and irregularities that took place in the construction workand quality of the construction of civic amenities at these rehabilitation sites. The report should reveal irregularities, if any, in the rehabilitation of project-affected families, including the allotment of house-plots and many basic amenities that were to be provided. It will also present the truth and the facts regarding the conversion of house-plots, fraudulently turning ineligible people eligible while rendering eligible people ineligible. Is it true, as the Madhya Pradesh government claims, that rehabilitation was completed in 2008, or will the report bring out the actual number of families that remain to be rehabilitated in 2016?

 

The Jha Commission was set up in 2008, by an order of the High Court. Every time the M.P. government starved the Commission of necessary funds or other needed resources, Narmada Bachao Andolan had to plead before the court for the Commission to get these resources. This went on until October 2015 in the last stages too when M.P. government cut the Commission's funds. This shows a complete lack of political will from the M.P. government.

 

The thorough investigation went on for 7 years. Thousands of oustees, land sellers, witnesses, government officials and employees of the registry department and of Narmada Valley Development Authority were involved. Narmada Bachao Andolan participated and supported the legal process fully and constantly. After receiving this report, we hope that the Jabalpur High Court will pass its order including directives for next steps.

 

Narmada Bachao Andolan has claimed for years that thousands of oustees have faced serious corruption in the rehabilitation process, thereby depriving them of their rights and rehabilitation benefits. Many perpetrators' names were also presented to the Commission. One estimate says, out of the 2300 Crore Rupees allotted to Madhya Pradesh state for the rehabilitation purposes, at least 1000 to 1500 Crore Rupees have been defrauded out of the state's coffers, and wasted due to complete misuse or misappropriation. The Commission is mandated to also show whose fault this is. The question remains, after this report, will the M.P. government, Narmada Valley development Authority and Narmada Control Authority fulfil their responsibilities towards rehabilitation of oustees or not?

 

Rahul Yadav                  Ranvirsingh Tomar          Devendra Tomar     Bhagirath Dhangar

 

Contact number: 9179617513



--==============================================
National Alliance of People's Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com
Twitter : @napmindia


__._,_.___

Attachment(s) from napm india | View attachments on the web

3 of 3 File(s)

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

CPIM Plenum concludes!Organisation -- Extracts From Resolution

$
0
0

CPIM Plenum concludes!Organisation -- Extracts From Resolution


December 31, 2015

With the unanimous adoption of the Report on Organisation and the
Resolution on Organisation, the Plenum on Organisation came to a
successful conclusion today.

A total of 191 amendments and suggestions were received to the Draft
Report on Organisation, of which 36 were accepted. There were 73
amendments and suggestions to the Draft Resolution on Organisation, of
which 6 were accepted.

Polit Bureau Member Prakash Karat replied to the discussion on the Draft
Report on Organisation while General Secretary Sitaram Yechury replied to
the discussion on the Draft Resolution on Organisation.

On behalf of the Plenum, Chairperson of the Presidium, Manik Sarkar
thanked the West Bengal State Committee and through it the entire
membership of the Party in West Bengal for the excellent arrangements that
were made for the success of the Plenum.
Press Release


The Plenum on organisation, convened as directed by the 21st Party Congress:

Resolved to strengthen and streamline our Party's organisational
capacities to meet the current challenges by unleashing mightier people's
struggles to develop the independent strength of our Party in conformity
with our adopted political-tactical line. This line is aimed at changing
the correlation of class forces amongst the Indian people in favour of the
Left and Democratic Front, the precursor to the People's Democratic Front
and advance towards the successful culmination of the People's Democratic
Revolution.

In order to accomplish this, the Plenum decided:

        To rapidly increase our independent strength by adopting a mass
line and our intervention capacities, strengthen Left unity and to forge
the Left and Democratic Front not only as an electoral front but as a
fighting alliance of forces for an economic, social and political change
by isolating the reactionary ruling classes.
        To effectively implement united front tactics to discharge the
dual tasks of unity and struggle by developing joint movements, enabling
us to approach sections of the exploited classes who currently are under
the influence of bourgeois parties.
        To employ flexible tactics to deal with swift changes that may
occur in the political situation in accordance with our Political-Tactical
Line.
        To set up joint platforms with various social movements, people's
mobilizations and issue based movements.
        To dovetail electoral tactics to the primacy of building the Left
and Democratic Front.

        To strengthen class and mass struggles by:
o       Forging a broad front of agricultural workers, poor peasants, middle
peasants, rural workers in the non-farm sections, artisans and other
sections of the rural poor against the landlord-rural rich nexus.
o       Organising workers in key and strategic industries; organising contract
workers in both the organized and unorganized sectors; establishing
area-based organisations in coordination with between trade unions, youth,
women etc.
o       Organising the urban poor in the bastis/local areas; establishing
occupation based neighbourhood-mohallah-basti committees.
o       Strengthening work amongst the middle classes particularly ideological
work by the establishment of various fora like citizens forums, platforms
to promote cultural activities/actions; scientific temper and others
related to their life and work. Strengthening work in residential
associations, pensioners associations and professional bodies.

Through these methods, the Plenum decided that the CPI(M) must:

        Strengthen our links with the Indian people to empower ourselves
to unleash mightier mass and class struggles.
        Effectively adopt and implement the mass line of the Party to
ensure the establishment of such live links with the people.
        Focus on advancing the Agrarian Revolution, the axis of the
Democratic revolution, by forging unity in struggles of all rural
exploited sections of people.
        Strengthen efforts to develop the worker-peasant alliance.
        Focus mainly on
o       Forging class and mass struggles on economic and social issues to widen
the Party's influence and to rally the Left and democratic forces.
o       Adopting a mass line and establish live links with the people.
o       Streamlining the organisation to build a revolutionary Party with
quality membership of high quality.
o       Making special efforts to attract youth to the Party.
o       Waging the ideological struggle against communalism, neo-liberalism and
reactionary ideologies.

The Plenum also decided that:

"All these tasks must be implemented in a time-bound manner beginning from
the Party C.C. Centre. State Committees must concretise such time-bound
implementation plans and review them in a year's time".

The Plenum redoubled the CPI(M)'s resolve by stating:

"No social transformation is possible, in fact, cannot be conceived
without the vast mass of people belonging to all exploited classes rising
in revolt against the exploiting ruling classes. In the final analysis it
is the people who make history. Revolutionary history is no exception. A
revolutionary Party, the CPI(M), must emerge as the vanguard of this
people's upsurge. This is our historic responsibility".

"Let us redouble our resolve, at this plenum, to advance towards
discharging this responsibility!

"Forward towards a stronger CPI(M) with an all India mass base!

"Forward towards a revolutionary Party with a Mass Line!"









{For CPI(M) Central Committee Office}

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Resolution adopted at CPI(M) Plenum on Situation in West Bengal

$
0
0

Situation in West Bengal


This Plenum of the Communist Party of India (Marxist) notes with concern
the grave situation in West Bengal. The last four and a half year misrule
has totally discredited both the Trinamul Congress and the government
headed by it. Large scale resort to terror tactics, attacks on all
sections of people including atrocities on dalits and tribals, alarming
increase in sexual assaults on women, monumental corruption including the
chit fund scams, rampant misuse of government machinery for partisan ends,
abject failure to deliver on promises made during the elections etc have
utterly exposed the real face of the ruling party leading to a strong
discontent against it.

Its image having been severely dented and its political credibility at an
all time low, the Trinamul Congress is resorting to manipulative tactics
including whipping up of minority passions. It is doing so to regain lost
ground, with Assembly elections round the corner. In one way or the other,
the TMC continues to pander to fundamentalist forces to polarize voters.
This has created a fertile ground for fissiparous forces to thrive. Though
a tacit understanding with the central BJP leadership is actively
underway, the TMC has been implicitly encouraging minority fundamentalism
hoping to harvest votes in its favour. This has worsened the communal
divide in the state. Notorious criminals are being mobilized with the open
support of the police and the administration.

Under the short period of TMC rule, the economy has turned into doldrums
and industry into tatters. Peasant distress has reached alarming
proportions. There is an all out attack on the livelihood of the toiling
people and social security. Groaning unemployment, loss of jobs and total
anarchy in the health and education sectors has created an unbearable
situation. Added to this is the criminal indifference of the TMC
government to the continuing starvation deaths of the closed tea garden
workers and the 134 peasant suicides so far.

Displaying its utter contempt for democracy, the ruling party resorted to
loot of votes unleashing indiscriminate terror during the municipal
elections held in April and October this year. Even journalists from the
mainstream media were not spared from attacks. The fascistic terror of the
TMC in collusion with the police and hoodlums is continuing unabated. The
leaders of the Left Front, Left MLAs, the other opposition leaders and
even the leader of the Opposition in the Assembly Surjya Kanta Mishra had
to face violent attacks of the organized gangsterism indulged in by the
ruling party. Normal political activity is being undermined by the
draconian measures taken by the TMC government. Recently, even the
Calcutta High Court was compelled to comment that the 'law and order
situation has collapsed' in the state.

So far 171 Left Front supporters including 164 CPI(M) cadres and leaders
have been mercilessly killed by the TMC goons.  The perpetrators of these
heinous crimes are roaming freely with the full knowledge of the police
and the administration. Countless number of cases of extortion and
forcible occupation of properties of the common people has been reported
in the media. Apart from the over one lakh Left cadres and supporters
facing many forms of persecution, the intensive terror has been extended
to people from all walks of life. This is further exposing the ruling
party in the eyes of the common people.

The sustained movement that our Party and the Left is conducting is
drawing increasing support from the people. This campaign and movement
will be intensified from January 2016, immediately after the Plenum.

This Plenum of the CPI(M) salutes the heroic resistance movement by the
people of West Bengal against the unprecedented terror and in defence of
democracy and secularism. The plenum welcomes the determination of the
Left and democratic forces to work for the defeat of the authoritarian
rule of the Trinamul Congress as also further isolating the dangerous
communal forces led by the BJP.
--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

CPIM Resolution on Tripura

$
0
0

CPIM Resolution on Tripura



Tripura, a small state in north-east, has evolved into an exemplary
dynamic developing state under the Left Front government. With its
pro-people policies, Left Front government has not only developed the
quality of life of the people of the state, but also showed what
alternative policies can be pursued even with limited resources.

Tripura has had a Left Front government since 1978. In the first two terms
of the Left Front government, there were two particularly major
achievements: the implementation of land reforms and the setting up of the
Tripura Tribal Areas Autonomous District Council under the sixth schedule
of the constitution which empowered the tribal people. The break during
1988-93 after a rigged election and a period of semi-fascist terror, Left
Front has come back and won all subsequent elections with greater
confidence expressed by the people. The last 22 years have witnessed
remarkable development of the state.

Tripura has become a model for combating extremism and terrorism. Once
mutilated by extremist violence, financed and promoted by imperialist
agencies, Tripura has emerged an example of unity of the people and peace.
This has been achieved not merely by administrative determination alone,
but also with political mobilization of people and development activities
in the tribal areas in particular.

Deepening political democracy, with decentralized municipalities,
panchayats, village committees in ADC area, has contributed to the
enthusiastic participation of the people in development activities.

The record of the Left Front government in many areas of development,
particularly in human development is no less than outstanding. The
literacy rate in the state has reached to 97 per cent, among the highest
in the country. The female literacy rate is 95.71 per cent. With huge
expansion of school education, free text books, free studies up to college
level Tripura has virtually universalized education upto secondary stage.

Other Human Development indices reflect people's the better quality of
life. Infant Mortality Rate in Tripura is 26 while the all-India average
is 40. Birth rate in the state is 13.7 per cent while it is 21.4 per cent
all-India, death rate has come down to 4.7 per cent while the national
average is 7.0 per cent. All these have been achieved despite backward
infrastructure and complex geography of the state.

Tripura has achieved food security with all families covered under PDS.
While majority of the population is being provided rice at Rs 2 per kg,
all other families are provided rice at APL rate.

Agriculture, forestry, fisheries, plantation and handicrafts have received
tremendous boost with multifarious projects of the state government. Along
with this, Tripura has retained its top position in implementing MNREGA .
In 20123-14, average man days in Tripura were 88 while all India average
was 46. In 2014-15, the average man days in Tripura was 88 again, while
all India average has come down to 38 only. In a first of its kind, people
belonging to BPL families in urban area are provided wage employment for
at least 75 days a year. Tripura also tops in giving land rights under
Forest Right Act. 124541 persons have been given land pattas , of whom 99
per cent are tribals.

Despite severe difficulties, the Left Front government has taken long
strides in infrastructural development.  More than 90 per cent of the
total of 8,312 habitations is electrified. More than 95 per cent of
irrigatable land has been brought under irrigation facilities. Road
network has reached to remote areas making communications far more
smoother than ever imagined.

In the face of neo liberal attacks on peoples' livelihood and scarce
resources, the Left Front government has stood beside the poor workers of
unorganized sector and the needy and vastly expanded social security. In
Tripura, state government is administering 27 pension schemes including
those for female domestic workers, disabled, widows, deserted women,
rickshaw pullers, barbers, fishermen. It has also provided pension scheme
for transgender persons, AIDS affected persons. Several development
schemes are being implemented for SCs, OBCs and Muslim minorities.

Number of women elected  is a high 57 per cent in the local bodies which
is a reflection of women's  increased participation in all spheres of
public life.

The sustained and planned efforts by the Left Front government has
provided the youth of the state with better opportunities for education
and employment, generating a visible new hope and pride among them.

Left Front government, conscious of the fact that it is working within the
limitations of all-India pro-corporate policies, unequal federal structure
and financial constraints, has tried to provide and project alternative
policies.  CPI(M), in its effort to provide pro-people alternative
policies for a better India hails the initiatives of Left Front government
in Tripura as inspiring.

There is no room for complacency. Reactionary forces within and outside
Tripura are out to create trouble through disturbing the tribal and
non-tribal unity which is the bedrock of Tripura's outstanding
advancement.  Therefore, there is need of vigilance through mobilisation
of masses to prevent any sort of conspiracy.

The people of Tripura, both in rural and urban areas, have reposed great
trust and confidence in the CPI(M) and Left Front in successive elections,
including those in the recent past. The Plenum of CPI(M) expresses its
solidarity with the people and Left Front government of Tripura and calls
upon all Party units to project these achievements to people in every
corner of the country.

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

हम पंकज सिंह की क्रन्तिकारी विरासत से बलात्कार होते हुवे देखने से बच गए!

$
0
0

बहुत प्रिय साथी पंकज सिंह का देहांत और अंत्येष्टि जिन दिनों में हुई नीलिमा ओर मैं शहर में नहीं थे।  हमें जीवन भर इस ग़ैर-मौजूदगी का अफ़सोस रहता।  लेकिन साथी राजेश जोशी दुवारा उनकी अंत्येष्टी का हाल सुनकर हमें लगता है  हम पंकज सिंह की क्रन्तिकारी विरासत से बलात्कार होते हुवे देखने से बच गए।  कोई तो इस के लिए ज़िम्मेदार होगा ही, 'स्वर्गीय' पंकज सिंह, उनका परिवार या धर्म को ओढ़े  समाज।  इसी तरह की दो अन्य घटनाओं का मैं भी साक्षी रहा हूँ।  जब बाबा नियाज़ हैदर के जनाज़े को तदफ़ीन के लिए जामिया (ओखला) के क़ब्रिस्तान में लेजाया गया तो उन्हें जो कफ़न पहनाया गया उस पर क़ुरान की आयतें लिखीं थीं। मैं ने चिल्लाकर बाबा के साथ की जा रही इस नाइंसाफ़ी का विरोध भी किया था और मुझे ख़ामोश कराने में कई जाने-माने कम्युनिस्ट भी थे।  मुझे वहां से आना पड़ा था। क्रन्तिकारी कवि गोरख पाण्डे के मृत शरीर के साथ भी ऐसा ही बर्ताओ किया गया। 

 

पंकज  के शरीर की दुर्गति के बाद तो कामरेड खेतान की वसीयत का महत्व और बढ़ जाता है।  जो लोग धर्म और ख़ुदा (किसी भी  रूप में) के पाखंड को नहीं मानते उन्हों ने अपने जीवित रहते हुवे कामरेड खेतान  की तरह वसीयत या कोई भी क़ानूनी दस्तावेज़ ज़रूर लिख छोड़नी चाहिए ताकि किसी को भी  हमारे शरीर के साथ खिलवाड़ करने का अवसर न मिले। 

एक बात तय है, बाबा नियाज़ हैदर, गोरख और पंकज जिन्हें स्वर्ग/जन्नत में  भेजने की  धर्म के ठेकेदारों  ने तमाम इंतेज़ाम किये हैं उनके वहां बुरे हाल होंगे।  पता नहीं बिचारे किस तरह तमाम धर्म गुरुओं, पूंजीपतिओं और नेताओं के बीच जीवन बिता रहे होंगे?

शम्सुल इस्लाम    

              

On Jan 1, 2016 2:15 PM, "Rajesh Joshi" <rajesh1joshi@gmail.com> wrote:

मैंने यह वाक्य पहले सिर्फ़ वर्मा जी को भेजा था, पर अब आप सबको भेज रहा हूँ.

"लेकिन देखिए विडंबना - जो पंकज सिंह अपनी युवावस्था से ही नक्सलबाड़ी आंदोलन से प्रभावित हो गए थे, उनके शव को भगवा रंग के ऐसे कपड़े में लपेटा गया जिस पर आरएसएस का नारा 'जय श्री राम' लिखा था."

2016-01-01 17:30 GMT+05:30 peeush pant <panditpant@gmail.com>:
निःसंदेह ऐसे ही होते हैं असली कॉमरेड।
  हममें से बहुतों को अपनी केंचुल उतार फेंकने की ज़रूरत है। ख़ासकर धार्मिक आस्थाओं, रूढ़िवाद और कर्मकाण्डो को अपनी जीवन शैली से न केवल दूर रखना होगा बल्कि अपने व्यहार से इसे दर्शाना भी होगा। कम से कम मृत्यु उपरान्त हमारा शरीर क्या गत पाये यह निर्णय तो हमारा अपना होना चाहिए, न कि हमारे परिवार का या फिर समाज का। 
 लेकिन ये बात भी सच है कि नवउदारवादी पूंजीवाद के तहत निर्मित की जा रहीँ विकट आर्थिक परिस्थितयों के इस दौर में कॉमरेड खेतान सरीखी साम्यवादी वैचारिक आस्थाओं पर टिकी ज़िंदगी जीना भी एक चुनौती बन चुका है।  

2015-12-31 16:40 GMT+05:30 Bhasha Singh <bhasha.k@gmail.com>:
बेहद जरूरी सवाल। दिल को झकझोरने वाले। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है, देखें कितने लोग इस वसीयत की भावना से अपने जीवन और अंत को जोड़ पाते हैं---
-

2015-12-31 14:39 GMT+05:30 Vineet Tiwari <comvineet@gmail.com>:
maine bhi ise share kiya hai anel mitron ke saaath.
dhanywad.
Vineet

2015-12-31 14:37 GMT+05:30 yashwant singh<yashwant@bhadas4media.com>:
इस शानदार पत्र/वसीयत को भड़ास पर प्रकाशित कर दिया है ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. 

मेरी अंतिम इच्छा : एक जनपक्षीय व्यवसायी कामरेड महादेव खेतान ने मरने के दो दिन पहले जो वसीयत तैयार की, उसे पढ़ें 
http://www.bhadas4media.com/article-comment/8165-meri-aakhiri-echchha

2015-12-31 7:21 GMT+05:30 Ish Mishra <mishraish@gmail.com>:
 अनुकरणीय. लाल सलाम. 

2015-12-30 23:45 GMT+05:30 Nityanand Gayen<nityanand.gayen@gmail.com>:
नि:शब्द  हूँ  ..मैं   

2015-12-30 15:27 GMT+05:30 Mangalesh Dabral<mangalesh.dabral@gmail.com>:
बहुत मार्मिक और प्रेरणाप्रद.
मंगलेश डबराल 

2015-12-30 10:40 GMT+05:30 Anand verma<vermada@hotmail.com>:

मेरी अंतिम इच्छा

महादेव खेतान

(करेंट बुक डिपो कानपुर के संस्थापक महादेव खेतान का अब से तकरीबन 16 वर्ष पूर्व 6 अक्टूबर 1999 को निधन हुआ। महादेव खेतान ने अपनी पुस्तकों की इस दुकान के जरिए वामपंथी विचारधारा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान किया और उनके इस योगदान को हिन्दी भाषी क्षेत्रों में काफी सराहा गया। विचारों से साम्यवादी होने के साथ वह एक सफल व्यवसायी भी थे लेकिन उन्होंने अपने व्यवसायी हित को कभी-भी व्यापक उत्पीड़ित जनसमुदाय के हित से ऊपर नहीं समझा। यही वजह है कि अपनी पीढ़ी के लोगों के बीच वह कॉमरेड महादेव खेतान के रूप में जाने जाते थे... अपने निधन से दो दिन पूर्व उन्होंने अपनी वसीयत तैयार की। हम उस वसीयत को यहां अक्षरशः प्रकाशित कर रहे हैं ताकि एक जनपक्षीय व्यवसायी के जीवन के दूसरे पहलू की भी जानकारी पाठकों को मिल सके-सं.)

मैं महादेव खेतान उम्र लगभग 76 वर्ष पुत्र स्व. श्री मदन लाल खेतानअपने पूरे सामान्य होशो-हवास में अपनी अंतिम इच्छा निम्नलिखित शब्दों में व्यक्त कर रहा हूं।

मैं अपनी किशोरावस्था (सन 1938-39) में ही मार्क्सवादी दर्शन (द्वंद्वात्मक और ऐतिहासिक भौतिकवाद) के मार्गदर्शन में उस समय देशनगर तथा शिक्षण संस्थाओं में चल रहे ब्रिटिश गुलामी के विरोध मेंजुल्म और शोषण के विरोध में स्वाधीनता संग्रामक्रांतिकारी संघर्षमजदूर और किसी न किसी संघर्ष से जुड़ गया था। उसी पृष्ठभूमि में मुझे अध्ययन और आंदोलन को एक साथ समायोजित करते हुए सृष्टि और मानव तथा समाज की विकास प्रक्रिया को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अध्ययन करने,उसको देखने और समझने का अवसर मिला।

मेरी यह पुष्ट धारणा बनी कि आज भी प्रकृति के वैज्ञानिक सिद्धांतों और मानव विकास की प्रक्रिया में उसको समझने का प्रयास तथा उससे या उनसे संघर्ष करते हुए उनको अपने लिए अधिक से अधिक उपयोगी बनाने में हजारों बरस के मानव प्रयास ही सृष्टिमानव और समाज का असली और सही इतिहास है। यहां मैं मानव के ऊपर किसी दिव्य शक्ति या ईश्वर को नहीं मानता हूं। यह प्रक्रिया अनवरत चल रही है। जिसके फलस्वरूप आज के मानव का विकास हमारे सामने है। यह प्रक्रिया आगे भी तेजी से चलती जाएगीचलती जाएगी।

अस्तुमेरी मृत्यु पर ईश्वर और उसके दर्शन पर आधारित कोई भीकिसी भी प्रकार काकिसी भी रूप मेंधार्मिक अनुष्ठान,कर्मकांडपाठयज्ञब्राह्मण भोजन अथवा दान आदिपिंड दान तथा पुत्र का केश दान (सरमुड़ाना या बाल देना) आदि-आदि कुछ नहीं होगा तथा दुनिया के सबसे बड़े झूठ (रामनाम) को मेरा शव दिखाकर 'सत्यघोषित और प्रचारित करने का भी कोई प्रयास नहीं होगा। मेरे शव को सर्वहारा के लाल झंडे में लपेट कर दुनिया के मजदूरों एक होकम्युनिस्ट आंदोलन तथा पार्टी विजयी होआदि-आदि नारों के साथ मेरे जीवन भर के परिश्रम से विकसित करेंट बुक डिपो से उठाकर बड़े चौराहे स्थित मेरे भाई तथा साथ ही कामरेड राम आसरे की मूर्ति के नीचे ले जाकर मेरे शव को अपने साथी को अंतिम लाल सलाम करने का अवसर प्रदान करें तथा वहीं पर लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के अधिकारियों को बुलाकर मेरा शव उनको दे दें ताकि न सिर्फ जरूरतमंद लोगों को मेरे शरीर के अंगों से पुनर्जीवन मिल सके बल्कि आने वाली डाक्टरों की पीढ़ी के अध्ययन को और अधिक उपयोगी बनाने में मेरे शरीर का योगदान हो सके।

इसके बाद समय हो और मित्रों की राय हो तो वहीं राम आसरे पार्क में सभा करके अगर मेरे जीवन के प्रेरणादायक हिस्सों के संस्मरण से आगे आने वाली संघर्षशील पीढ़ी को कोई प्रेरणा मिल सके तो उसका जिक्र कर लें वरना मित्रों की राय से सबके लिए जो सुविधाजनक समय हो उस समय यहीं राम आसरे पार्क में लोगों को बुलाकर संघर्षशील नयी पीढ़ी को प्रेरणादायक संस्मरण देकर खत्म कर दें। यही और बस यही मेरी मृत्यु का आखिरी अनुष्ठान होगा। इसके बाद या भविष्य में कभी कोई दसवांतेरहवींकोई श्राद्धकोई पिंड दान आदि कुछ नहीं होगा और मैं यह खास तौर पर कहना चाहता हूं कि किसी भी हालत मेंकिसी भी जगहऔर किसी भी बहाने से कोई मेरा मृत्यु भोज (तेरहवीं) नहीं होने देगा। अपने परिवार के बुजुर्गों से अनुरोध है कि मेरी मृत्यु पर अपना जीवन दर्शन या आस्थाओं,अंधविश्वासों और अपने जीवन मूल्यों को थोपने की कोशिश न करेंमुझपर बड़ी कृपा होगी। घर पर लौटकर  सामान्य जीवन की तरह सामान्य भोजन बने। 'चूल्हा न जलनेकी परंपरा के नाम पर न मेरी ससुरालन मेरे पुत्र की ससुराल से और न ही किसी अन्य नातेदाररिश्तेदार की ससुराल से खाना आएगा।

उसके दूसरे दिन से बिल्कुल सामान्य जीवन और सामान्य दिनचर्या जैसे कभी कुछ हुआही न हो घर व दुकान की दिनचर्या बिना किसी अनुष्ठान के शुरू हो जाए तथा मेरी मृत्यु पर मेरी यह अंतिम इच्छा बड़े पैमाने पर छपवाकर न सिर्फ नगर में वृहत तरीके से अखबारों सहित सभी तरह के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को बंटवा दें तथा करेंट बुक डिपो एवं मार्क्सवादी आंदोलन और साहित्य से संबंधित सभी लोगों को डाक से भेजें ताकि इससे प्रेरणा लेकर अगर एक प्रतिशत लोगों ने भी इसका अनुसरण करने की कोशिश की तो मैं अपने जीवन को सफल मानूंगा।

मेरे जीवन में होल टाइमरी के बाद सन 1951 से अभी तक जो कुछ भी मैंने बनाया है वह करेंट बुक डिपो है जो किसी भी तरह से कोई भी व्यापारिक संस्था नहीं है बल्कि किसी उद्देश्य विशेष से मिशन के तहत एक संस्था के रूप में विकसित करने का प्रयास किया था। मेरे पास न एक इंच जमीन है और न कोई बैंक बैलेंस है। मेरे जीवन का एक ही मिशन रहा है कि देश और विदेशों में तमाम शोषित उत्पीड़ित जनसमुदाय जो न सिर्फ अपने जीवन स्तर को सम्मानजनक बनाने के लिए बल्कि उत्पीड़न और शोषण की शक्तियों के विरोध में उनको नष्ट करने के लिए जीवन-मरण के संघर्ष करते रहे हैं और कर रहे हैं तथा करते रहेंगे उनको हर तरह से तनमन और धन से जो कुछ भी मेरे पास है उससे मदद करूंइनको प्रेरणा दूं और अपनी यथाशक्ति दिशा दूं। इसी उद्देश्य से मैंने करेंट बुक डिपो खोला,इसी उद्देश्य के लिए इसे विकसित किया। कहां तक मैं सफल हुआ इसका आकलन तो इन संघर्षों की परिणति ही बताएगी। जितना जो कुछ मुझे इस समय आभास है उससे मुझे कोई असंतोष नहीं है।

मेरी मृत्यु के बाद मेरा यह जो कुछ भी है उसके सारे एसेट्स (परिसंपत्ति) और लाइबलिटी (उत्तरदायित्व) के साथ इस सबका एकमात्र उत्तराधिकारी मेरा पुत्र अनिल खेतान होगा। मैंने कोशिश की है कि मेरी मृत्यु तक इस दुकान पर कोई ऐसी लाइबलिटी नहीं रहे जिसके लिए मेरे पुत्र अनिल को कोई दिक्कत उठानी पड़े। मेरी इच्छा है कि मेरी मृत्यु के बाद मेरा पुत्र अनिल खेतान भी मेरे जीवन के इस मिशन कोजिसके लिए करेंट बुक डिपो खोला व विकसित किया हैउसको अपना सब कुछ न्यौछावर करके भी आगे बढ़ाता रहेगाउसी तरह से विकसित करता रहेगा और प्रयत्न करेगा कि उसके भी आगे की पीढ़ियां यदि इस संस्थान से जुड़ती हैं तो वे भी इस मिशन को यथाशक्ति आगे बढ़ाते हुए विकसित करेंगी।

मैं यह आशा करता हूं कि मेरी ही तरह मेरा पुत्र भी किन्हीं भी विपरीत राजनैतिक परिस्थितियों में डिगेगा नहीं और बड़े साहस एवं आत्मविश्वास के साथ झेल जाएगा और ऐसी नौबत नहीं आने देगा कि पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और दिशास्रोत करेंट बुक डिपो बंद हो जाएगा।

मैं यह चाहूंगा कि जैसे मैंने अपने और अपने पुत्र के जीवन को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकसित करने का प्रयत्न किया और किसी भी धर्म या अंधविश्वासकर्मकांड से दूर रखा उसी प्रकार मेरा पुत्र अपने जीवन को बल्कि आने वाले पीढ़ियों को ईश्वर व धर्म पर आधारित दर्शनअंधविश्वास और कर्मकांडों से दूर रखते हुए उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकसित करेगा तथा जीवन को न्यूनतम जरूरतों में बांधेगा ताकि अपनी फिजूल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने मूल्यों से समझौता न करना पड़े क्योंकि वही फिसलन की शुरुआत है जिसका कोई अंत नहीं है। दुनिया में रोटी सभी खाते हैंसोना कोई नहीं खाता लेकिन सम्मानजनक रोटी की कमी नहीं है और सोने की कोई सीमा नहीं है और दुनिया के बड़े से बड़े धर्माचार्य विद्वान और बड़े से बड़े धनवान कोई विद्वान नहीं हैउसके लिए कोई बुद्धि की आवश्यकता नहीं है और मानव की जरूरतों को पूरा करने में हजारों वर्षों से असमर्थ रहे हैं तथा आगे भी मानवता को देने के लिए इनके पास कुछ नहीं है।

दुनिया में सारे तनावों की जड़ केवल दो हैं-एक धन और दूसरा धर्म। अगर अपने को इससे मुक्त कर लें तो न सिर्फ अपना जीवन बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों का पूरा जीवन तनावरहित और सुखी हो जाएगा। इन बातों का अगर थोड़ा भी खयाल रखा तथा जीवन को इन पर ढालने की थोड़ी भी कोशिश की तो हमेशा सुखी रहोगे।

एक बुनियादी गुर की बात और ध्यान में रखें कि आप जिस जीवन मूल्यजीवन पद्धति और दर्शन को प्रतिपादित करें और यह आशा करें कि आपकी आने वाली पीढ़ी भी उस पर चले तो यह सबसे ज्यादा आवश्यक है कि आपका खुद का आचरण और जीवन आपके द्वारा प्रतिपादित मूल्यों पर आधारित होआपका खुद का जीवन एक उदाहरण हो।

अंत में कुछ शब्द करेंट बुक डिपो के बारे में कहना चाहूंगा। जैसा कि मैं पहले बता चुका हूं कि यह एक मिशन विशेष के लिए संस्थापित व संचालित संस्था है जिसमें दिवंगत रामआसरेमेरे सहयोद्धा आनंद माधव त्रिवेदीमेरी पत्नी रूप कुमारी खेतानमेरे पुत्र अनिल खेतानअरविंद कुमार और सैकड़ों क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं एवं प्रिय पाठकों का योगदान रहा है। मैं इन सबका ऋणी हूं और आशा करता हूं कि ये सभी भविष्य में भी वैसा ही करते रहेंगे। उद्देश्य यह है कि इसके द्वारा प्रकाशित व वितरित साहित्य देश के हजारों पाठकों को मार्क्सवादी दर्शन पर आधारित तथा प्रेरित श्रेष्ठ सामग्री उपलब्ध होती रहे। इसके संचालन से संबंधित विस्तृत बातें या तकनीकी मुद्दों का निर्णय उपरोक्त व्यक्ति आपस में विचार-विमर्श के जरिए तय करते रहें।

महादेव खेतान, 4 अक्टूबर 1999

(समकालीन तीसरी दुनिया के जनवरी 2016 अंक से)  


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

जेंडर और पितृसत्ता पर क्रांतिकारी आंदोलन के नजरिए की आलोचना-3

$
0
0

--






















































































































































































































































Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

सफ़दर की शहादत को याद करना

Next: अंबेडकर कोई खूंटी नहीं हैं कि हम उनसे बंधे हों और अपने वक्त की चुनौतियों को संबोधित ही नहीं कर सकें! हम न हिजली तक पहुंचते हैं और न आजादी के परवानों की कोई याद हमारी जेहन में हैं।हम तो उन्हीं गद्दारों के गुलाम प्रजाजन हैं जो हर हाल में तब अंग्रेजों का साथ दे रहे थे तो आज वैश्विक साम्राज्यवाद के नयका जमींदार राजा महाराजा नवाब सिपाहसालार वगैर वगैरह हैं और यही पेशवा राज है। बहुजन राजनीति में जो गुलामी का नयका वेद और विचारधारा का चलन है,उसके विपरीत किसानों और आदिवासियों का,दलितों और पिछड़ों,अल्पसंख्यकों और खासतौर पर महिलाओं के प्रतिरोध का सिलसिला अस्पृश्य भूगोल में दरअसल कभी थमा नहीं है।यही उनकी भाषा,लोक,संस्कृति वगैरह वगैरह है और उनकी पूरी विरासत आजादी की है,गुलामी की हरगिज नहीं। अकेले मेदिनीपुर में दलित मातंगिनी हाजरा के अलावा इस मुल्क की आजादी की लड़ाई लड़ रही महिलाएं बाकी देश से कहीं जियादा हैं और उनमें ज्यादातर या तो दलित है या फिर पिछड़ी या आदिवासी,जिनके नाम तक बाकी भारत के लोग नहीं जानते। हकीकत यह है कि पलाशी की हार के तुरंत बाद चुआड़ विद्रोह से लेकर सन्यासी विद्रोह,नील विद्रोह,को
$
0
0


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lसफ़दर की शहादत को याद करना



Indresh Maikhuri


1 जनवरी 1989 को दिल्ली के पास साहिबाबाद में "हल्ला बोल" नाटक करते हुए सफ़दर हाशमी और उनके नाट्य दल-जन नाट्य मंच पर कांग्रेसी गुंडों ने हमला कर दिया था.इस हमले में सफ़दर की शहादत हुई.नुक्कड़ नाटक करते हुए शहीद होने वाले सफ़दर एक विलक्षण रंगकर्मी थे.उन्होंने 80 के दशक में नुक्कड़ नाटक को जनसंघर्ष के मोर्चे में तब्दील कर दिया.दिल्ली की सड़कों पर नाटक करते हुए सत्ता संरक्षित गुंडों और पुलिस ने सफदर और उनकी नाट्य मंडली पर हमला बोला था.आज सफ़दर की शहादत को याद करना इसलिए भी समीचीन है क्यूंकि पिछले साल भर की अवधि में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,कला,साहित्य कर्म पर हमला काफी तेज हो गया है.डा.नरेंद्र दाभोलकर,कामरेड गोविन्द पनसारे, प्रो.एम.एम.कलबुर्गी अपने-अपने मोर्चों पर शहीद हुए हैं.
सफ़दर की शहादत को याद करते हुए श्रीनगर(गढ़वाल) में नवांकुर नाट्य समूह,पौड़ी द्वारा सफ़दर का ही लिखा हुआ नाटक-समर्थ को नहीं दोष गुसाईं-का प्रदर्शन किया गया.मंहगाई,काला बाजारी,सत्ता,पुलिस,पूँजी का गठजोड़ कैसे जनता को ठगता है,यह इस नाटक में बेहद चुटीले व्यंगात्मक अंदाज में सामने आता है.नाटक में मदारी की भूमिका में यमुना राम,जमूरे की भूमिका में राजकिशोर,व्यापारी के रूप में आशीष नेगी,नेता-मनोज दुर्बी,पुलिस-पारस रावत,पी.ए.-काजल नेगी,अन्य पत्रों में शिवानी बहुगुणा,अनम अंसारी,शीबा हुसैन,शंकर राणा,सौरभ गोडियाल,सोनाली रावत, संगीत पक्ष रोहित मंद्रवाल ने देखा.
सफ़दर को श्रीनगर(गढ़वाल) में नुक्कड़ नाटक के जरिये याद किया गया,जहाँ से सफ़दर का करीबी रिश्ता रहा है.गढ़वाल विश्वविद्यालय नया-नया अस्तित्व में आया था.उसी दौरान 1976 में वे यहाँ एक वर्ष से कुछ अधिक समय तक विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के लेक्चरर रहे.उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से एम.ए. किया था.गढ़वाल विश्वविद्यालय के पहले कुलपति डा.बी.डी.भट्ट की दिल्ली में सफ़दर से मुलाकत हुई और वे सफ़दर की प्रतिभा और जहीनता के कायल हुए.उन्होंने सफ़दर को गढ़वाल विश्वविद्यालय बुला लिया.सफ़दर ने अंग्रेजी विभाग में रहते हुए अपने शिक्षक सहयोगियों और छात्र-छात्राओं के साथ मिल कर रंगमंचीय गतिविधयों शुरू की.शिक्षकों के अलावा छात्र-छात्राओं के साथ भी उनका बेहद आत्मीय रिश्ता था.श्रीनगर(गढ़वाल) में उनके रहने के दौर पर राजनीति विज्ञान के सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर,डा.प्रभात कुमार उप्रेती ने बेहद रोचक पुस्तक-"सफ़दर-एक आदमकद इंसान",लिखी है.





ists and friends!

अंबेडकर कोई खूंटी नहीं हैं कि हम उनसे बंधे हों और अपने वक्त की चुनौतियों को संबोधित ही नहीं कर सकें! हम न हिजली तक पहुंचते हैं और न आजादी के परवानों की कोई याद हमारी जेहन में हैं।हम तो उन्हीं गद्दारों के गुलाम प्रजाजन हैं जो हर हाल में तब अंग्रेजों का साथ दे रहे थे तो आज वैश्विक साम्राज्यवाद के नयका जमींदार राजा महाराजा नवाब सिपाहसालार वगैर वगैरह हैं और यही पेशवा राज है। बहुजन राजनीति में जो गुलामी का नयका वेद और विचारधारा का चलन है,उसके विपरीत किसानों और आदिवासियों का,दलितों और पिछड़ों,अल्पसंख्यकों और खासतौर पर महिलाओं के प्रतिरोध का सिलसिला अस्पृश्य भूगोल में दरअसल कभी थमा नहीं है।यही उनकी भाषा,लोक,संस्कृति वगैरह वगैरह है और उनकी पूरी विरासत आजादी की है,गुलामी की हरगिज नहीं। अकेले मेदिनीपुर में दलित मातंगिनी हाजरा के अलावा इस मुल्क की आजादी की लड़ाई लड़ रही महिलाएं बाकी देश से कहीं जियादा हैं और उनमें ज्यादातर या तो दलित है या फिर पिछड़ी या आदिवासी,जिनके नाम तक बाकी भारत के लोग नहीं जानते। हकीकत यह है कि पलाशी की हार के तुरंत बाद चुआड़ विद्रोह से लेकर सन्यासी विद्रोह,नील विद्रोह,को

$
0
0

अंबेडकर कोई खूंटी नहीं हैं कि हम उनसे बंधे हों और अपने वक्त की चुनौतियों को संबोधित ही नहीं कर सकें!


हम न हिजली तक पहुंचते हैं और न आजादी के परवानों की कोई याद हमारी जेहन में हैं।हम तो उन्हीं गद्दारों के गुलाम प्रजाजन हैं जो हर हाल में तब अंग्रेजों का साथ दे रहे थे तो आज वैश्विक साम्राज्यवाद के नयका जमींदार राजा महाराजा नवाब सिपाहसालार वगैर वगैरह हैं और यही पेशवा राज है।


बहुजन राजनीति में जो गुलामी का नयका वेद और विचारधारा का चलन है,उसके विपरीत किसानों और आदिवासियों का,दलितों और पिछड़ों,अल्पसंख्यकों और खासतौर पर महिलाओं के प्रतिरोध का सिलसिला अस्पृश्य भूगोल में दरअसल कभी थमा नहीं है।यही उनकी भाषा,लोक,संस्कृति वगैरह वगैरह है और उनकी पूरी विरासत आजादी की है,गुलामी की हरगिज नहीं।


अकेले मेदिनीपुर में दलित मातंगिनी हाजरा के अलावा इस मुल्क की आजादी की लड़ाई लड़ रही महिलाएं बाकी देश से कहीं जियादा हैं और उनमें ज्यादातर या तो दलित है या फिर पिछड़ी या आदिवासी,जिनके नाम तक बाकी भारत के लोग नहीं जानते।


हकीकत यह है कि पलाशी की हार के तुरंत बाद चुआड़ विद्रोह से लेकर सन्यासी विद्रोह,नील विद्रोह,कोल विद्रोह,भील विद्रोह,मुंडा विद्रोह,संथाल विद्रोह,हो विद्रोह के साथ साथ देश के चप्पे चप्पे में विदेशी हुकूमत के खिलाफ आदिवासी किसान विद्रोह का सिलसिला जारी रहा है और 1857 की लड़ाई भी उसी सिलसिले की एक कड़ी है।आदिवासी और किसान हथियार डालते नहीं है,यह मेदिनीपुर और आदिवासी भूगोल की विरासत है आजादी की।


पलाश विश्वास

पिछले दिनों बाजीराव मस्तानी के बहाने पेशवा राज को बेनकाब करने के अपराध में मेरा लिखा पिर 1984 के वाइरस का शिकार हो रहा है बार बार।


हम प्रिंट से बाहर हैं करीब डेढ़ दशक से और अब वैकल्पिक मीडिया में भी आबोहवा बहिस्कार का है।हम तड़ीपार नये सिरे से हैं।इसलिए कहना मुश्किल है कि मेरा बोला लिखा आप तक पहुंचेगा कि नहीं।


बाजीराव मस्तानी के राजकाज का चमत्कार है कि सत्तापक्ष की नीतियों की आलोचना सहिष्णुता के सौंदर्यशास्त्र से बाहर है।रामदरश मिश्र तजिंदगी लिखते रहे लेकिन साहित्य अकादमी पुरस्कार उन्हें इसी साल मिला जबकि वे नब्वे पार हैं।


पहला साक्षात्कार उनने सहिष्णुता का महिमामंडन सनी लिओन तर्ज पर किया।हालांकि साहित्य अकादमी ने उनसे लिखवाकर लिया नहीं कि मौका मिलने पर वे पुरस्कार वापसी हरगिज नहीं करेंगे।यह भी सनी सहिष्णुता का नजारा है।


समांतर सिनेमा के कालजयी फिल्मकार अपने साथियों के साथ खड़े हुए नहीं हैं और पुरस्कार वापसी के बारे में उनकी खुली राय रही है कि यह गलत है।वे सेंसर बोर्ड संबंधित विशेषज्ञ कमिटी के के मुखिया बना दिये गये हैं।


उनके कृतित्व व्यक्तित्व की यह अभूतपूर्व मान्यता उतनी ही भव्य है जितनी कि मोदी चमत्कारी पेशवा राज की दास्तां है.जो पता नहीं किस इतिहास से खरोंचकर इतिहास बनाकर पेश है और जनता जितनी सिटी बजा रही है,उससे धुआंधार सिटियां मीडिया में बज रही है।


जाहिर है कि हम अति तुच्छ लेखन करते हैं क्योंकि हम जिन मुद्दों और मसलों पर लिखते हैं,वह कुल मिलाकर मुक्त बाजार और नवउदारवाद का विरोध के सिवाय कुछ नहीं है।


हमारी भाखा अशुध है और सौंदर्यशास्त्र और व्याकरण वगैरह की शुद्धता के खिलाफ है।


यह कुलीन सत्तावर्ग की मेहरबानी है कि हम अछूत कुनबी कुल के होते हुए दस्तूर के खिलाफ चार दशकों से लिखते पढ़ते बोलते रहे हैं।वरना हमें तो अपने ही खेत पर खेत होना था।पहले इजाजत थी तो हम शुक्रगुजार है।अब नहीं है,तो यह सनी सहिष्णुता 1984 है।


इसलिए चूंकि कालजयी बन जाने की कोई आशंका नहीं है,आप चाहे तो हमें जेल भी सकते हैं।बाकी आपकी मर्जी।


चूंकि हिंदी में लिखा कहीं पहुंच नहीं रहा है,तो हम हिंदी के पाठकों से माफी चाहेंगे कि हम पहले जैसे लिखते बोलते रहे हैं,उसी लीक पर चलने को मजबूर है।


सृजनशील रचनाधर्मिता को तो हमने सन 2000 से पहले ही तिलांजलि दे दी है।


अब पत्रकारिता को भी आखिरी सलाम कहने की बारी है।


बहरहाल बांग्ला और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में हम चीखें दर्ज कराने का धतकरम चंडालधर्म निभाते रहेंगे और वीडियो जरिये आपको संबोधित भी करते रहेंगे।


वैकल्पिक मीडिया मरणासण्ण है जिसने हमें आक्सीजन दिया करीब दो दशक से।हम उन तमाम मित्रों के आभारी हैं,जो हमें हवा पानी देते रहे हैं।


अब उनकी भी सांसें टूटने लगी हैं तो हमें हिंदी में लिखते रहने की बुरी आदत छोड़ ही देनी चाहिए।लेकिन कमसकम चार दशक पुरानी आदत है।छूटते छूटते आपकी नींद में खलल का सिलसिला बना रहेगा या नहीं,इसकी गारंटी भी हम दे नहीं सकते।


सविता बाबू को बहुत शिकायत थी कि पच्चीस साल बंगाल में हो गये,दीघा अभी देखा नहीं है।तो हम उनके साथ मेदिनीपुर और जंगल महल में आजादी के जज्बे और विरासत का जायका लेकर भी आये हैं।


आज निरंतर बिजली के व्यवधान से गुड़गोबर हो गया।जो दो घंटे का वीडियो हमने मेदिनीपुर,जंगल महल और भारतभर के  आदिवासी दुनिया का रिकार्ड किया था,वह सिरे से गायब है।


बहरहाल दुनियाभर में जबकि किसानों ने विकास के नाम अपने गांव,खेत, खलिहान,अपना वजूद तक की बलि चढ़ाने में कोताही नहीं की।लातिन अमेरिका,यूरोप,अफ्रीका और एशियाई किसानों की अविराम आत्महत्या के मुकाबले हम उन लोगों का किस्सा बताने जा रहे हैं जिनकी भाषा अलग है और तेवर भी अलग हैं।


बहुजन राजनीति में जो गुलामी का नयका वेद और विचारधारा का चलन है,उसके विपरीत किसानों और आदिवासियों का,दलितों और पिछड़ों,अल्पसंख्यकों और खासतौर पर महिलाओं के प्रतिरोध का सिलसिला अस्पृश्य भूगोल में दरअसल कभी थमा नहीं है।यही उनकी भाषा,लोक,संस्कृति वगैरह वगैरह है और उनकी पूरी विरासत आजादी की है,गुलामी की हरगिज नहीं।


अकेले मेदिनीपुर में दलित मातंगिनी हाजरा के अलावा इस मुल्क की आजादी की लड़ाई लड़ रही महिलाएं बाकी देश से कहीं जियादा हैं और उनमें ज्यादातर या तो दलित है या फिर पिछड़ी या आदिवासी,जिनके नाम तक बाकी भारत के लोग नहीं जानते।


हमने उन तमाम महिलाओं का चेहरा आज के वीडियो में दर्ज कराये थे,दिन्हें पर रिकार्ड कराना होगा।


आदिवासियों ने इस देश में तो क्या पूरी दुनिया में कहीं गुलामी की जंजीरों से खास प्यार नहीं किया है।हम 1857 की लड़ाई को आजादी की पहली लड़ाई बताते अघाते नहीं है।


हकीकत यह है कि पलाशी की हार के तुरंत बाद चुआड़ विद्रोह से लेकर सन्यासी विद्रोह,नील विद्रोह,कोल विद्रोह,भील विद्रोह,मुंडा विद्रोह,संथाल विद्रोह,हो विद्रोह के साथ साथ देश के चप्पे चप्पे में विदेशी हुकूमत के खिलाफ आदिवासी किसान विद्रोह का सिलसिला जारी रहा है और 1857 की लड़ाई भी उसी सिलसिले की एक कड़ी है।आदिवासी और किसान हथियार डालते नहीं है,यह मेदिनीपुर और आदिवासी भूगोल की विरासत है आजादी की।


हम शुरुआत चुआड़ विद्रोह से कर रहे थे,जिसे पिर रिकार्ड कराना है और नंदीग्राम आंदोलन तक के सारे किस्से कहीं छपे न छपे,कहीं दीखे न दीखे,हमारे सिलसिलेवार प्रवचन में आप देखना चाहें तो देखते रहें।


इसी यात्रा का एक पड़ाव खड़गपुर आईआईटी में रहा।जहां बाबासाहेब डा.अंबेडकर की इकलौती पोती भाउसाहेब यशवंत अंबेडकर की इकलौती बेटी रमा अंबेडकर का बसेरा है,जिनके पति हमारे आदरणीय मित्र आनंद तेलतुंबड़े हैं।


हमने एक दिन और एक रात उनके साथ बिताया और उनकी मेजबानी को हम किसी साहित्य अकादमी ज्ञानपीठ पुरस्कार से कम नहीं समझते।


आनंद के सारे आलेख हमारे युवा मित्र रेयाज हिंदी में लगातार अनूदित करते रहे हैं।उन्हें सहेजकर संपादित करके रुबीना की पुस्तक आ गयी।इसके साथ ही आरक्षण के ताजा स्टेटस पर उऩका लंबा आलेख मेइन स्ट्रीम के वार्षिक अंक में छपा है,जिसका हिंदी अनुवाद रुबीना की किताब में है।


हिजली बैरक में भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को बंदी रखकर यातनाएं दी जाती थीं और 21आदिवासियों को इसी कैंपस के पास लोधाशुली गांव में अंग्रेजों ने शुली पर चढ़ा दिया था चुआड़ विद्रोह के सिलसिले में वैसे ही मेदिनीपुर के पास शालबनी में थोक भाव से  चुआड़ आदिवासियों और गैर आदिवासियों के फांसी डांगार माठ में फांसी पर लचका दिया था अंग्रेजों ने।


हिजली यातनागृह में दो कैदियों को गोली से उड़ाया गया तो नेताजी वहीं पहुंचे थे और टैगोर भी गरजे थे।


आजाद भारत में अव्वल शिक्षा संस्थान खड़गपुर आईआईटी उसी हिजली यातनागृह परिसर का रुपांतरण है और हम न हिजली तक पहुंचते हैं और न आजादी के परवानों की कोई याद हमारी जेहन में हैं।


हम न हिजली तक पहुंचते हैं और न आजादी के परवानों की कोई याद हमारी जेहन में हैं।हम तो उन्हीं गद्दारों के गुलाम प्रजाजन हैं जो हर हाल में तब अंग्रेजों का साथ दे रहे थे तो आज वैश्विक साम्राज्यवाद के नयका जमींदार राजा महाराजा नवाब सिपाहसालार वगैर वगैरह हैं और यही पेशवा राज है।



हमें मस्तानी की प्रेमकथा याद आती है लेकिन देश को आजाद कराने के लिए सबकुछ न्यौच्छावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्त्री पुरुषों की याद हरगिज नहीं आती।उन किशोरों की भी याद नहीं आती,जो हंसते हंसतेफांसी के फंदे पर चढ़ गये।


ताम्रलिप्त का इतिहास अलग है।गांधी भी महिषादल पहुंचे थे।



रमा और आनंद तेलतुंबड़े सीधे बाबासाहेब के परिवार के लोग हैं लेकिन बाबा साहेब के अंध भक्त नहीं हैं।उनकी सोच वैज्ञानिक है।


इस सिलसिले में आनंद का कहना है कि हमें अपने पुरखों और बुजुर्गों का शुक्रगुजार होना चाहिए।बाबासाहेब का योगदान हम भुला नहीं सकते।लेकिन बाबासाहेब कोई खूंटी नहीं हैं जिनसे बंधकर हम मौजूदा हालात,वक्त और चुनौतियों से लड़ने का बाबासाहेब के मिशन को तिलांजलि दे दें।


Search Results

    Dr Bhimrao Ambedkar Interview-1955 - YouTube

    ▶ 17:55
    Mar 15, 2012 - Uploaded by Matrix49451
    Dr. B. R. Ambedkar on Gahndhi and the Poona Pact - Interview 1955. ... Dr. Babasaheb Ambedkar Life ...

    Dr. B R Ambedkar [Rare orignal video] - YouTube

    ▶ 7:46
    Nov 21, 2010 - Uploaded by Siddhartha Chabukswar
    jai bharat mata ki .. international hero bhim rao ambedkar ji. ...Babasaheb,man who faced all odds ...

    Dr. Babasaheb Ambedkar [Hindi]- Part 1 - YouTube

    ▶ 56:09
    Jun 24, 2011 - Uploaded by Siddhartha Chabukswar
    Guys uploading the epic movie created by Jabbar Patel. Dr.Babasaheb Ambedkar is the finest movie ever ...

    Dr. Babasaheb Ambedkar Life [Excellent Rare Documentary ...

    ▶ 1:14:03
    Dec 16, 2011 - Uploaded by Siddhartha Chabukswar
    Life documentary with rare original pictures of Dr. Babasaheb Ambedkar. Jay Bhim! Siddhartha Chabukswar.

    Dr Babasaheb Ambedkar BBC Interview 1955 - Exposin ...

    ▶ 21:46
    Nov 15, 2012 - Uploaded by Fight Club
    Dr Babasaheb Ambedkar BBC Interview 1955 - Exposin ... Hats off to Dr Ambedkar he is messiah to all the ...

    Dr Babasaheb Ambedkar full movie english - YouTube

    ▶ 2:59:56
    Dec 12, 2011 - Uploaded by Rameez T
    An untold history about Ambedkar..The film depicts the social battle against the upper caste hindus by ...

    Dr. Babasaheb Ambedkar [Hindi]- Part 2 - YouTube

    ▶ 57:40
    Jun 25, 2011 - Uploaded by Siddhartha Chabukswar
    Guys uploading the epic movie created by Jabbar Patel. Dr.Babasaheb Ambedkar is the finest movie ever ...

    Small Girl talk about Dr. Ambedkar [MUST WATCH] - YouTube

    ▶ 10:32
    Jan 6, 2013 - Uploaded by Siddhartha Chabukswar
    Small Girl talk about Dr. Ambedkar [MUST WATCH] .... Students Youth Festival (Dr. Babasaheb Ambedkar ...

    Dr Ambedkar's Speech in Parliament - YouTube

    ▶ 10:00
    Sep 1, 2013 - Uploaded by Sunil Pillile
    Dr.Babasaheb Ambedkar is a Godfather of India .... without Dr ambedkar nobody cannot write the indian ...

    Dr. Babasaheb Ambedkar [Hindi]- Part 3 - YouTube

    ▶ 1:00:02
    Jun 25, 2011 - Uploaded by Siddhartha Chabukswar
    Guys uploading the epic movie created by Jabbar Patel. Dr.Babasaheb Ambedkar is the finest movie ever ...

Search Results

    31 Dr. Ambedkar excellent speech presenting Constitution ...

    ▶ 2:51
    Mar 29, 2013 - Uploaded by Siddhartha Chabukswar
    This is a short clip from the movie Dr. Babasaheb Ambedkar. The text prepared by Ambedkar provided ...

    US President Barak Obama on Dr B R Ambedkar - YouTube

    ▶ 3:43
    Sep 13, 2011 - Uploaded by Dr. Ambedkar's Caravan
    Get books, movies, documents related to Dr. Ambedkar, Buddhism, Buddha ... thank you mr barak obama to ...

    Dr.B.R.Ambedkar's speech in marathi - YouTube

    ▶ 10:11
    May 11, 2008 - Uploaded by adhanter
    Actually this speech was written by Dr.B.R.Ambedkar but it was performed by... ... My God my father my mother ...

    Some Video Clips of Dr Ambedkar [HD] - YouTube

    ▶ 1:30
    Dec 9, 2011 - Uploaded by Ambedkar Archive
    Some Video Clips of Dr Ambedkar [High-definition Video] 1935, 1947 & 1956. ... My real god in did world is ...

    Dr Babasaheb Ambedkar Death 1956 - YouTube

    ▶ 3:42
    Oct 4, 2011 - Uploaded by angrybird004
    Dr Babasaheb Ambedkar Death 1956. ... TOP 10 LITTLE KNOWN FACTS ABOUT DR B R AMBEDKAR ...

    The truth of Babasaheb Ambedkar - YouTube

    ▶ 33:08
    Apr 1, 2013 - Uploaded by solabanful
    The biggest mistake of B.M. Ambedkar was that he did not know sanskrit and he was much depended on ...

    Dr. Babasaheb Ambedkar Interviewed by BBC in 1955 (Mr ...

    ▶ 10:23
    Oct 2, 2013 - Uploaded by Mulnivasi Sangh
    Dr. Babasaheb Ambedkar Interviewed by BBC in 1955 (Mr. Gandhi exposed) Visit our website: http://www ...

    Dr. Babasaheb Ambedkar Movie Full Hindi - YouTube

    Apr 17, 2014 - Dr. Babasaheb Ambedkar (2000) movie by parts. To share the event as ... 33 Dr. Ambedkar explains why he choosed Buddhism. by Siddhartha ...

    Dr. Babasaheb Ambedkar - Trailer - YouTube

    ▶ 1:04
    Jul 18, 2010 - Uploaded by Ultra Marathi
    Dr. Babasaheb Ambedkar starring Mammootty, Mohan Gokhale, Sonali Kulkarni, Mrinal Deo-Kulkarni Director ...

    Rakhi Sawant Full Speech on Dr. Babasaheb Ambedkar ...

    ▶ 5:50
    Dec 6, 2014 - Uploaded by Kraft News
    Controversial starlet Rakhi Sawant, who will play a historical character for the very first time in her career in ...

Start up India!Stand up India!Missing the blue in the Red!Back to Hills with Rajiv Nayan Bahuguna Performing!

https://www.youtube.com/watch?v=jY8bFmWO6Js&feature=youtu.be

Palash Biswas


Start up India!Stand up India!Missing the blue in the Red!Back to Hills with Rajiv Nayan Bahuguna Performing!

https://www.youtube.com/watch?v=jY8bFmWO6Js&feature=youtu.be

Palash Biswas


Start up India!Stand up India!Missing the blue in the Red!Back to Hills with Rajiv Nayan Bahuguna Performing!

https://www.youtube.com/watch?v=jY8bFmWO6Js&feature=youtu.be

Palash Biswas


Full Bloom Peshwa Raj!

Bajirao Mastani!

Kejri question diverted to Pakistan!বর্গী এলো দেশে,খাজনা দেব কিসে?

Master Stroke!না কচু?

https://www.youtube.com/watch?v=ueqLQOm4KYc&feature=youtu.be



--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

पेशवा राज आणि सनी सहिष्णुता बरोबर आहे। अखिल भारतीय साहित्य संमेलनाचे अध्यक्ष श्रीपाल सबनीसयाना फोन वरून जीवे मारण्याची धमकी देण्यात आल्याचे वृत्त आहे। साहित्य संमेलनाध्यक्ष श्रीपाल सबनीस यांना पोलीस संरक्षण

Previous: अंबेडकर कोई खूंटी नहीं हैं कि हम उनसे बंधे हों और अपने वक्त की चुनौतियों को संबोधित ही नहीं कर सकें! हम न हिजली तक पहुंचते हैं और न आजादी के परवानों की कोई याद हमारी जेहन में हैं।हम तो उन्हीं गद्दारों के गुलाम प्रजाजन हैं जो हर हाल में तब अंग्रेजों का साथ दे रहे थे तो आज वैश्विक साम्राज्यवाद के नयका जमींदार राजा महाराजा नवाब सिपाहसालार वगैर वगैरह हैं और यही पेशवा राज है। बहुजन राजनीति में जो गुलामी का नयका वेद और विचारधारा का चलन है,उसके विपरीत किसानों और आदिवासियों का,दलितों और पिछड़ों,अल्पसंख्यकों और खासतौर पर महिलाओं के प्रतिरोध का सिलसिला अस्पृश्य भूगोल में दरअसल कभी थमा नहीं है।यही उनकी भाषा,लोक,संस्कृति वगैरह वगैरह है और उनकी पूरी विरासत आजादी की है,गुलामी की हरगिज नहीं। अकेले मेदिनीपुर में दलित मातंगिनी हाजरा के अलावा इस मुल्क की आजादी की लड़ाई लड़ रही महिलाएं बाकी देश से कहीं जियादा हैं और उनमें ज्यादातर या तो दलित है या फिर पिछड़ी या आदिवासी,जिनके नाम तक बाकी भारत के लोग नहीं जानते। हकीकत यह है कि पलाशी की हार के तुरंत बाद चुआड़ विद्रोह से लेकर सन्यासी विद्रोह,नील विद्रोह,को
$
0
0

पेशवा राज आणि सनी सहिष्णुता बरोबर आहे।  अखिल भारतीय साहित्य संमेलनाचे अध्यक्ष श्रीपाल सबनीसयाना फोन वरून जीवे 


मारण्याची धमकी देण्यात आल्याचे वृत्त आहे।


साहित्य संमेलनाध्यक्ष श्रीपाल सबनीस यांना पोलीस संरक्षण


लातुरमध्ये आज सबनीस यांच्या मुलाखतीचा कार्यक्रम आयोजित करण्यात आला होता।पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या पाकिस्तानभेटीवर टीका करताना पिंपरी चिंचवड येथील नियोजित साहित्य संमेलनाचे अध्यक्ष श्रीपाल सबनीस यांनी त्यांचा थेट एकेरीत उल्लेख केला।


#Sunnyleone live#Obama#Maa Kali#Tolerance#Business ...

▶ 1:15:53
Dec 9, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Palash Biswas. SubscribeSubscribed ... Published on Dec 9, 2015. दो गज जमीन भी ... Porn Industry Is Also A Business ...

Marathi Writer Shripal Sabnis Get Death Threat For Anti ...

▶ 1:39
4 hours ago - Uploaded by ZEE 24 TAAS
Marathi Writer Shripal Sabnis Get Death Threat For Anti Modi Remarks ... Dr. Shripal Sabnis win marathi ...

Death threat to BBC chief and his wife - Daily Mail

▶ 0:32
www.dailymail.co.uk/.../Death-threat-BBC-chief-wife-...
Mar 28, 2015
The Director-General of the BBC is being protected by an elite squad of bodyguards after receiving a chilling ...

Instagram Death Threats Against San Dimas Middle School ...

ktla.com/.../instagram-death-threats-against-san-dimas-...
Apr 17, 2015
A middle school student in San Dimas was being kept home from classes while investigators try to determine ...

Mi Nathuram Godse Boltoy - Best Marathi Natak with ...

▶ 1:40:59
Jul 16, 2014 - Uploaded by Marathi Gaurav
Artist: Krunal Limaye, Sanjay Belosey, Uday Sabnis, Kaustubh Sawarkar, .... GANDHI USED HIS FAST ...

10 Filmmakers Return National Awards, Say 'Disenchanted ...

www.ndtv.com› All India
Oct 28, 2015
Over 40 writers have returned their awards or quit their posts in top ... Film and Television Institute of India ...

Sahitya Akademi protest: Complete list of writers who ...

▶ 1:26
Oct 15, 2015
Over 25 litterateurs have returned the prestigious Akademiaward, while ... to protest the increasing ...

24 Filmmakers Including Kundan Shah, Saeed Mirza Return ...

www.ndtv.com› All India
All India | NDTV | Updated: November 05, 2015 20:05 IST ... Filmmaker Kundan Shah has announced that he ...

After Writers, Award'wapsi' by Filmmakers: India's New ...

▶ 20:24
www.ndtv.com› video
Oct 28, 2015
Today, standing up for freedom of expression and to lend support to FTII students protest, 12 filmmakers ...

Awards returning: Is India becoming a land of intolerance ...

Oct 30, 2015
Moody Analytics, an arm of rating agency Moody's, today warned that the belligerent provocation of various ...

Arundhati Roy Returns Her National Award

Nov 5, 2015
NEW DELHI -- Returning her National Award for Best Screenplay, which ... to the bottom — one that the New ...

India 360: 12 Filmmakers Return National Awards, Protest ...

▶ 2:45
Oct 28, 2015 - Uploaded by Aaj Tak
To express solidarity with the Film and Television Institute of India(FTII) students — who called off their 139-day ...

Artists continue to return their awards in protest against ...

www.ibnlive.com/.../india/artists-continue-to-return-th...
Oct 13, 2015
A steady stream of artists are continuing to return their awards to ... to return their awards in protest ...

10 filmmakers return national award over FTII row - India ...

indiatoday.intoday.in› Videos › India
10 filmmakers return national award over FTII row. India Today Television | October 28, 2015. As the ...

10 filmmakers return National Award over FTII controversy

indiatoday.intoday.in› Videos › India
Oct 28, 2015
The row over the appointment of Gajendra Chauhan as the chairman of the Film and Television Institute of ...

८९ वं अखिल भारतीय साहित्य संमेलनाचे नियोजित अध्यक्ष श्रीपाल सबनिस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदींचं कौतुक करताना पूर्वार्ध आणि उत्तरार्ध असे भाग करून मोदींवर कडाडून टिकाही केलीय. परिणामी त्यांना हिंदुत्ववाद्यांकडून धमकी देण्यात आल्याचा दावा सबनीस यांनी केला आहे.     "गोध्रा हत्याकांडातील मोदी हा कलंकित मोदी होता. तो माझ्या लायकीचा पंतप्रधान नाही असं म्हणाले. तर उत्तरार्धातील बदललेला आणि दहशतवाद संपवण्यासाठी तेच मोदी गांधी आणि बुद्धाचं नाव घेतात. मोदींचं पाकिस्तानात जाऊन नवाज शरीफांना शुभेच्छा देणं कौतुकास्पद आणि धाडसाचं काम होतं. तिथं काहीही होऊ शकलं असतं, असं सबनीस म्हणाले होते.     त्यांच्या या वक्तव्यावर सर्व स्तरांतून प्रतिक्रीया उमटल्या. सबनीसांनी पंतप्रधानांचा एकेरी उल्लेख टाळायला हवा होता अशी प्रतिक्रिया भाजपचे आमदार राम कदम यांनी व्यक्त केली. तर सबनीसांनी पंतप्रधानांची माफी मागावी अशी मागणी सुद्धा करण्यात आली होती.    दरम्यान, संमेलनाध्यक्ष श्रीपाल सबनिस यांना फोनवरून हिंदुत्नवाद्यांनी जीवे मारण्याची धमकी दिली आहे. हिरामण गवळी आणि अनुप अग्रवाल अशी या दोघांची नावे आहेत. "जर माझ्या जीवाचं काही बरं वाईट झाल्यास त्यांची सर्वस्वी जवाबदारी भाजप सरकारची राहिुल." अशी प्रतिक्रिया श्रीपाल सबनिस यांनी नोंदवली आहे. 

Marathi writer Shripal Sabnis gets death threats for anti-Modi remarks

Economic Times - ‎7 hours ago‎
Sabnis has been getting calls to issue an apology for his remarks on Modi or else ' We will break your hands and legs.' In remarks made two days back in Pimpri Chinchwad Sabnis had castigated Modi and the RSS but also lauded the Prime Minister for ...

Marathi author gets 'death threat' after controversial remarks against PM Modi

The Indian Express - ‎2 hours ago‎
A day after the Pimpri-Chinchwad BJP unit asked him resign over his alleged derogatory remarks against Prime Minister Narendra Modi, Shripal Sabnis, author and president of the 18th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan on Saturday remained ...

Sabnis draws flak for Modi 'rant'

Pune Mirror - ‎19 hours ago‎
Sripal Sabnis, the 18th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan's president, is facing brickbats from litterateurs as well as Bharatiya Janata Party (BJP) members after a few double-edged remarks about Prime Minister Narendra Modi at a programme held ...

Marathi author claims getting death threats after anti-Modi remark

The Hindu - ‎4 hours ago‎
Noted Marathi author Dr. Shripal Sabnis on Saturday complained to the Maharashtra Police that he had received death threats for his contentious remarks made against Prime Minister Narendra Modi. In a function in Pimpri-Chinchwad, Dr. Sabnis, who is ...

Critic Showers Lavish Praise on Modi, Says Pak Visit was Invitation to Death ...

The New Indian Express - ‎19 hours ago‎
MUMBAI: President of the upcoming prestigious literary meet, Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan, ShripalSabnis, on Friday courted controversy by calling Prime Minister Narendra Modi by his name, evoking his past and referring to his "bravery" ...

Litterateur draws flak for remarks on PM

The Asian Age - ‎19 hours ago‎
The BJP has criticised critic and president of Marathi literature conference 'Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Samelan' Dr Shripal Sabnis for his critical statements against Prime minister Narendra Modi. Dr Sabnis had stated that the country would have ...

Marathi author slams Modi over 2002 riots

The Hindu - ‎19 hours ago‎
Marathi author Shripal Sabnis has criticised Prime Minister Narendra Modi as a man forever "smeared with the taint of the 2002 Gujarat riots." Speaking at a function here, Dr. Sabnis said Mr. Modi was not fit to be Prime Minister. Censuring his ...

Marathi Sahitya Sammelan on Jan 15 in Pune

Web India - ‎Jan 1, 2016‎
It is the first time that a minimum of six and a maximum of eight Jnanpith awardees will be attending the sammelan and interviewed, said Shripal Sabnis, proposed president of 89th ABMSS. The interviews of 10 Jnanpith awardees have been taken and will ...

८९ व्या अखिल भारतीय मराठी साहित्य ... - YouTube

▶ 1:42
६ डिसें, २०१५ - SHARP NEWS द्वारा अपलोड केलेले
८९ व्या अखिल भारतीय मराठी साहित्य संमेलनाचे नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.श्रीपाल सबनीस यांची अध्यक्षपदी निवड झाल्याबद्दल, आमची प्रतिनिधी भाग्यश्री बाप्ते हिनं त्य...

Sabnis Putala Dahan| MPC News | Pune | Pimpri ... - YouTube

▶ 2:09
1 दिवसापूर्वी - MPC News द्वारा अपलोड केलेले
एमपीसी न्यूज - श्रीपाल सबनीस यांनी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या विरोधात केलेल्या निंदनीय वक्तव्याविरोधात आज (गुरुवार) पिंपरीतील आंबेडकर चौकात भारतीय जनता प...

-- 

Palash Biswas - YouTube

Palash Biswas uploaded, posted and added to Hangout - Sep 27, 2012 2:16:40 PM 20 hours ago. मां काली को दंगाई बना दिया बंगाल में तो बंट ...

Twelfth Night - YouTube

▶ 1:19:47
Nov 27, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Twelfth Night. Palash Biswas. SubscribeSubscribedUnsubscribe 1010. Loading... Loading... Working... Add to ...

The Inflated Economy kills Agrarian communities,Indian ...

▶ 43:03
Sep 30, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
I have not to reach the masses in the same way as the politicians and Icons do reach. ... Palash Biswas ...

Send the Refugees to MARS now!Partition story decoded ...

▶ 39:12
Sep 29, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Palash Biswas ... I have always been writing and speaking the story of partition in First Person version,the ...

#रोजावा की क्रांति #ISIS # America created ISIS ...

▶ 1:11:20
Nov 18, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Palash Biswas ... presence in India but intelligence agencies fear that terror groups operating in the country ...

Let Me Speak Human!All About Making in INDERICA ...

▶ 35:04
Sep 26, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Palash Biswas ... Our saffron nationalism,making in India Hindu within 2020,making in the Hindu Globe ...

Tagore liberated Woman in Music! - YouTube

▶ 59:59
Oct 15, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Palash Biswas ... I have discussed two films based on works by Tagore which have Liberated ,empowered ...

#देश#हिमालय# गंगा# Chennai#Be Aware of Nuclear ...

▶ 1:23:39
Dec 3, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Be Aware of Nuclear Radiation in Calamity! Welcome! ... of Nuclear Radiation in Calamity! Palash Biswas ...

#Good Earth Endangered #India Warzone#IISIS Threat ...

Nov 17, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Palash Biswas ... the videos of the LIVE War afresh in the middle east with a Red Alarm that India becomes ...

क्या बाबासाहेब ने भारत विभाजन के लिए ...

▶ 57:59
Oct 5, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Palash Biswas ... I have spoken about this points in English last day to address the people of this geopolitics ...

Search Results

    Full Bloom Peshwa Raj!Bajirao Mastani! - YouTube

    Dec 26, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
    Bajirao Mastani! Palash Biswas ... As it is showcased inBajirao Mastani in Mughale Azam Mode with effects ...

    Let Me Speak Human!My Heart Pierced but I may not sing ...

    Oct 3, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
    My Heart Pierced but I may not sing like a nightingale! Palash Biswas ... Bajirao Mastani! - Duration: 1:59:52 ...

    Why do I quote Nabarun Bhattacharya so often? এই মৃত্যু ...

    Oct 13, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
    Palash Biswas. SubscribeSubscribedUnsubscribe 1010. Loading. .... Bajirao Mastani! - Duration: 1:59:52 ...

    अछूत रवींद्रनाथ का दलित विमर्श!Out caste Tagore ...

    Oct 13, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
    Palash Biswas. SubscribeSubscribedUnsubscribe 1010. Loading. .... Bajirao Mastani! - Duration: 1:59:52 ...

    #हमीं लाल हमीं फिर नील#Honesty Exposed#As long ...

    ▶ 1:37:40
    Dec 16, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
    Palash Biswas. SubscribeSubscribedUnsubscribe 1010. Loading. ... Bajirao Mastani! - Duration: 1:59:52 ...

    Kejriwal reduced to MAHISHASUR calls for overhaul as ...

    Oct 19, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
    Palash Biswas. SubscribeSubscribedUnsubscribe 1010. Loading. ... Bajirao Mastani! - Duration: 1:59:52 ...

    Viagra in Tea Spoon!चाय की कप में वियाग्रा ...

    Nov 30, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
    Viagra in Tea Spoon!चाय की कप में वियाग्रा! सत्यं शिवम् सुदरम्! सत्यमेव जयते! तमसोमाज्योतिर्गमय! Palash Biswas.

Kejri Detached! No HOKKOLOROB! Muslim Saviour returns ...

Oct 30, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Muslim Saviour returns award! Bengal Silent! Palash Biswas ... Threat calls haunted temple saviour and the ...

Returning Sahitya Academy Award - Protest or Propaganda ...

Oct 13, 2015 - Uploaded by Avaneesh Singh
भारत में इस समय लेखकों में साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने की होड़ मची हुई है, उत्तर से लेकर दक्षिण तक ...

Intolerance Divided Nation | I Won't Return National Award ...

Nov 3, 2015 - Uploaded by Lollipop Cinema
Watch Intolerance Divided Nation .I Won't Return National Award. Cheekati Rajyamcrime thriller film ...

Please skip the beef gate!Skip the Culture Shock! - YouTube

▶ 56:05
Oct 7, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Palash Biswas ... the statement of an Indian IAS officer returnedSahitya Academy Award last ... Then a ...

# Beef Gate!Let Me Speak Human!What is your Politics ...

▶ 59:01
Oct 11, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Three eminent writers from Punjab return Sahitya Akademi... ...Palash Biswas ... have quit or returned their ...

RSS destroyed investment also!Swachata ABhiyan!Really ...

Oct 31, 2015 - Uploaded by Palash Biswas
Palash Biswas. SubscribeSubscribedUnsubscribe 1010. Loading. .... Muslim Saviour returns award! Bengal ...

Writers Step Up Protest, 6 More Return Sahitya Akademi ...

▶ 0:52
Oct 12, 2015 - Uploaded by NewspointTV
The Mumbai-based writer said that he is returning his award as he was "shocked" at the literary body's ...

Palash Biswas - YouTube

Palash Biswas uploaded, posted and added to Hangout - Sep 27, 2012 2:16:40 PM 20 hours ago. मां काली ..... Muslim Saviour returns award! Bengal Silent ...

Kamal Haasan Does Not Want To Return His National Award

▶ 1:45
Nov 7, 2015 - Uploaded by Tamil Focus
Thoongavanam movie features Kamal Hassan,Trisha, Prakash Raj, Kishore and Asha Sarath in the lead roles ...

Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

उमराव सालोदिया का उमराव खान हो जाना

$
0
0

उमराव सालोदिया का उमराव खान हो जाना



उमराव सालोदिया के लिए चित्र परिणाम
.......................................................
राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उमराव सालोदिया ने मुख्य सचिव नहीं बनाये जाने से नाराज हो कर स्वेच्छिक सेवा निवृति लेने तथा हिन्दुधर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने की घोषणा कर सनसनी पैदा कर दी है ।
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार से अब न उगलते बन रहा है और न ही निगलते। यह सही बात है कि वरीयता क्रम में वे मुख्य सचिव बनने के लिए बिलकुल पात्र थे और यह भी सम्भव था कि वे राज्य के पहले दलित मुख्य सचिव बन जाते मगर भाजपा सरकार ने वर्तमान मुख्य सचिव सी एस राजन को तीन माह का सेवा विस्तार दे कर सालोदिया को वंचित कर दिया ।
सेवा एवम् धर्म छोड़ने की घोषणा करते हुए सालोदिया ने यह भी कहा कि उन्हें सेवाकाल के दौरान सामान्य वर्ग के एक व्यक्ति ने बहुत परेशान किया ,जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बावजूद उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी।सालोदिया ने यह भी कहा कि वे समानता की चाह में इस्लाम कबूल कर रहे है । हालाँकि उन्होंने यह भी बताया कि उनकी इस्लाम में रूचि लंबे समय से है और उन्होंने इस्लाम को भली भांति पढ़ समझ कर ही धर्मान्तरण का फैसला किया है।
उमराव सालोदिया अब उमराव खान बन चुके है।उनके धर्म परिवर्तन करने पर मिश्रीत प्रतिक्रियाएं आई है ।राज्य के गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने इसे व्यक्तिगत निर्णय बताते हुए कहा कि अगर उनके साथ अन्याय हुआ है और उन्हें लगता है कि उन्हें वंचित किया गया है तो उसका विरोध उचित फोरम पर किया जा सकता था। चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इसे सेवा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन करार देते हुए कहा कि वे पद पर रहते हुए इस तरह प्रेस वार्ता कैसे कर सकते है ।उन्हें दूसरे मान्य तरीके अपनाने चाहिए ।
यह तो निर्विवाद तथ्य है कि उन्हें मुख्य सचिव बनाया जाना चाहिये।यह उनका हक़ है जिसे सरकार ने जानबूझ कर छीना है मगर उनके इस तरीके और इस्लाम कबूल करने को लेकर दलित बहुजन आंदोलन ने भी कई सवाल खड़े करके उन्हें इस लड़ाई में अकेला छोड़ दिया है।
दरअसल विगत कुछ दिनों से दलित समुदाय के युवा सोशल मीडिया के ज़रिये उमराव सालोदिया को मुख्य सचिव बनाने की पुरजोर मांग कर रहे थे।इन उत्साही अम्बेडकर अनुयायियों को उमराव सालोदिया के इस आकस्मिक और एकाकी निर्णय ने निराश कर दिया है।अब तक उनके पक्ष में खड़े लोग ही अब पूंछ रहे है कि उमराव सालोदिया उमराव गौतम क्यों नहीं हुए ? जिस अम्बेडकर की वजह से वे इतने बड़े पद तक पंहुचे उनका मार्ग क्यों नहीं लिया खान साहब ने ?
दलित बहुजन आंदोलन को इस्लाम से ना तो परहेज़ है और ना ही कोई दिक्कत ,परेशानी उमराव सालोदिया के तरीके और निर्णय से है। बिना संघर्ष किये ही उनके नौकरी छोड़ने के निर्णय को पलायन माना जा रहा है तथा बुद्ध धर्म नहीं अपनाने की कड़ी आलोचना हो रही है।
दलित युवा सोशल मीडिया पर बहस छेड़े हुए है कि अब वे दलितों की समानता के मिशन के लिए काम करेंगे अथवा दीन की तब्लीग के लिए जमाती बन जाएंगे। यह भी प्रश्न उठाया जा रहा है कि अगर उनके साथ नौकरशाही में रहते हुए लंबे अरसे से अन्याय व भेदभाव हो रहा था तो वे इतने समय तक खामोश क्या सिर्फ मुख्य सचिव बनने की झूठी आशा में थे ? यहाँ तक पूंछा जा रहा है कि क्या अगर उन्हें चीफ सेकेट्री बना दिया जाता तो उनकी नज़र में हिन्दू धर्म समानता का धर्म हो जाता ? अब लोग यह भी जानना चाह रहे है कि क्या उन्होंने बौद्ध धर्म को पढ़ा है ? सालोदिया कौनसे मुसलमान कहाये जायेंगे शैख ,सैय्यद ,काजी या पठान अथवा पसमांदा मुसलमान ? उन्होंने स्वेच्छिक सेवा निवृति की अर्जी ही दी है या नौकरी और पेंशन आदि परिलाभ भी त्याग दिए है ? अगर नहीं तो फिर वे भ्रम निर्मित कर रहे है कि उन्होंने त्याग किया है।सच्चाई यह है कि उन्होंने कुछ भी त्याग नहीं किया है।सारी ज़िन्दगी आरक्षण का लाभ लिया ।अम्बेडकर की कमाई खायी और अंतिम समय में उन्हें धोखा दे गए।
जो उमराव सालोदिया को जानते है उनके मुताबिक वे कभी भी आंबेडकर की मुहिम में शामिल नहीं रहे है और ना ही उन्हें मुक्तिकामी कबीर, फुले, अम्बेडकर की विचारशरणी से कोई मतलब रहा है।यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें समाज हित में एक सामूहिक फैसला ले कर नज़ीर स्थापित करनी चाहिए थी ।उन्हें अपने साथ हुए भेदभाव और वंचना के प्रश्न को समाज जागृति का हथियार बनाना चाहिए था मगर वे इससे चूक गए और इसे केवल निजी हित का सवाल बना डाला है।संभवतः उमराव सालोदिया से यह चूक इसलिए हुयी है क्योंकि उनका जुड़ाव समुदाय से लगभग नहीं के बराबर रहा है । वे पूरे सेवाकाल में उन्हीं लोगों के होने में लगे रहे जिनको अब गलियां दे रहे है । उनके जैसे अधिकांश बड़े दलित अधिकारी यही करते रहते है।
यह बात कुछ हद तक सही भी है कि जो अधिकारी और राजनेता समाज से कट कर जीते है फिर उन्हें अपनी लड़ाई अक्सर अकेले ही लड़नी होती है और फिर वे सालोदिया की तरह अदूरदर्शी निर्णय ले कर अपनी तथा अपने वर्ग की किरकिरी करा बैठते है।
बेहतर होता कि उमराव सालोदिया इस लड़ाई को थोडा पहले शुरू करते और अंत तक लड़ते ,मगर उन्होंने योद्धा बनने के बजाय भगौड़ा बनना स्वीकार किया है ,जिसका दलित बहुजन आंदोलन ने स्वागत करने से साफ इंकार कर दिया है।वैसे भी अब दलित किसी धर्म में मुक्ति नहीं देखते,क्योंकि उन्हें मुक्ति संघर्ष में दिखाई देती है पलायन में नहीं ।
- भंवर मेघवंशी
( लेखक स्वतन्त्र पत्रकार है ,उनसे Bhanwar meghwanshi@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है )


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

ছএিশগড সরকার সাতদিনের সময় চেয়েছেন,আমরা সরকারকে তিন মাসের সময় দিলাম ।এর মধ্যেদাবি পুরা না হোলে আন্দোলন তিব্র করা হবে যদি কোন অপ্রিয় ঘটনা ঘটে সে জন্য দায়ী থাকবে সরকার ।

$
0
0

 
Subodh Biswas
January 2 at 11:21pm
 
১৯৪৭ সালে হতভাগ্য উদ্বাস্তুদের কেন্দ্র সরকার দন্ডকা্ন্য প্রজেক্টের হেটকোয়টার রায়পুর সংলগ্ন মানাক্যাম্পে এনেছিল । বিভিন্ন রাজ্যের শতবৎসরের পতিত জমি সংস্কারের কাজে হিংস্র জীবজন্তু সংকূল গহীন অরন্যর মাঝে পুনরবসনের নামে চীর নিরবাসন দেওয়া হয়েছিল । সেখানে বেচে‍ থাকাটাই ছিল চ্যালেন্জ ।
সময় বদলেছে, পরিস্থিতি বদলেগেছে । বদলেনি ছিন্নমূল বাঙালির দুখ্য দূর্দশা। মুখবুজে সহ্য করতে করতে তারা সর্বশেষ মাতৃভাষাটুকু হারিয়ে বাঙালিত্ব হারাতে বসেছে । ১৯ ডিসেম্বর ২০১৫ নিখিল ভারত বাঙালি উদ্বাস্তু সমন্বয় সমিতির পতাকাতলে মানাক্যাম্প সংলগ্ন খোলামাঠে অস্থায়ী উদ্বাস্তু শিবিরে সন্ধ্যা পর্যন্ত ছএিশগডের (দন্দকারন্যে)অধ্যূষিত অঞ্চল থেকে ছিন্নমূল মানুষ জমায়েত হয়। তাদের মধ্যে মহিলাদের উপস্থিতি ছিল অভাবনীয় । গহীন অরণ্যের বূকচীরে পাহাড পর্বতের পথধরে স্কুলের ছাত্রছাত্রী ,মহিলা এমনকি ৮০ বৎসরের বৃদ্ধরা এসেছেন ছত্রিশগডের রাজধাণী রায়পুরে ধর্না ও বিধানসভা অভিযানে অংশগ্রহণ করতে । ।
খোলাট্রাকে্র ছাঁদে সারাদিনের ঝাঁকুনিতে সবাই ক্লান্ত ।সন্ধ্যা ণেমে আসে।আলোর ব্যবস্তা নেই। খোলা আকাশ,ফুর ফুঁরে হাওা, হাড় কাপাঁনো শীত, ক্ষুধার যন্ত্রনা সব কিছিুকে উপপেক্ষা করে রাত্র নয়টা পর্যন্ত ক্যাম্পে দশ বারো হাজার ছিণ্ণমূল বাঙালিরা জডো হয় । দুই তিণ একর খোলা জমির উপর টেণ্ট করেছে নিজেদের উদ্যোগে । সারা রাতভর ত্রাক,জিপ গাডিতে উদবাস্তুরা আসতে থাকে। প্রত্যেক গ্রামের পক্ষ থেকে একটি করে উনুন করা হোয়েছে। রাতভর গ্রাম থেকে দলেদল্লে আন্দোলনকারীরা আশটে থাকে । চলতে থাকে ভোজণক্র্যা । তাদের চোখে মুখে ঘুম নেই, ফুটে উঠেছে প্রতিবাদের ভাষা । এবার তারা রায়পুরে এসেছে জীবনের সুরক্ষার জন্য নয় , শোষন ও বনঞ্চনার প্রতিবাদ করতে । বিভিন্ন রাজনীতিক দল তাদের প্রতিশ্রতি দিয়ে বোকা বানিয়েছে বারবার । অনেক হয়েছে আর নয় । এবার তারা কোমরে গামছা বেধে রাজপথে প্রতিবাদ করতে প্রস্তুত ।
২০ দিসেম্বের ২০১৫ বেলা ১১ টা নাগাদ রায়পুর শহরের বুড়াতালাভ ধর্না প্রাঙ্গনে উদবাস্তুরা পৌঁছান । বেলা একটা পর্যন্ত উদবাস্তুদের জনস্রোত উপচেপডে । বিভিন্ন হিন্দি ও বাংলাভাষী সামাজিক সংগঠন সমর্থনে এগিয়ে আসে । যেমন- রায়পুর বাঙালি কালি বাড়ি 

সমিতি। ছত্রিশগড় আদিবাসী সমিতি ও খ্রীষ্টান সমিতি এবং আরো বিভিন্ন রাজনৈতিক দল। বিধানসভা বিপক্ষ দলের নেতা শ্রী টি এস সিংদেভ (কংগ্রেস)। প্রদেশ আধ্যখ শ্রি ভুপেশ বগেল ।
২১ দিসেম্বের দ্বিতীয় দিন বেলা ১ টা পর্যন্ত হাজার চল্লিশের উপরে উদবাস্তু বাঙালিরা ধর্না স্থলে জমায়েত হয় । বেলা ২ টায় বিশাল মিছিল রায়পুর বিধানসভা আভিমুখে রওনা হয় । ব্যানার প্লেকা্ট হাতে নিয়ে অজগর সাপের মতো চলতে থাকে মিছিল। বিধানসভা পুঁছানোর আগেই পুলিশ মিছিলকে আটকে দেয় । সম্পূর্ণ চত্তরটা পুলিশ ছাউনিতে বদলে যায় । বিধানসভা বিপক্ষ দলের নেতা বিধাসভায় প্রশ্ন উত্থাপন করেন । বিধানসভায়্রেন-চই পডে যায়। রায়পুরে উদ্বাস্তু আন্দোলন রনক্ষেএে রূপ নেয়। আন্দোলনের প্রতিফলন ঘটে লোকসভায় ।একই দিনে সাংসদ শ্রী বিক্রম হসেন্ডি নিখিল ভারত সমিতির দাবিগুলি লোকসভায় উথ্থাপন করেন।অবস্থা সামালদিতে মুখ্যমন্ত্রী ডঃ রমন সিং নিখিল ভারত বাঙালি উদ্বাস্তু সম্ন্বয় সমিতির কর্মকর্তাদের সংগে তৎকাল বৈঠক করেন । মুখ্যমন্ত্রী প্রেস কনফারেন্স করেন এবং নিদৃস্ট সময়ের মধ্যে দাবি পুরানের ঘোষনা করেন । 
সর্বভারতীয় সভাপতি ডা সুবোধ বিশ্বাস সরকারের সিধান্তকে স্বাগত জানান। এবং বিশাল জনসমুদ্রের সামনে ঘোসনা করেন, ছএিশগড সরকার সাতদিনের সময় চেয়েছেন,আমরা সরকারকে তিন মাসের সময় দিলাম ।এর মধ্যেদাবি পুরা না হোলে আন্দোলন তিব্র করা হবে যদি কোন অপ্রিয় ঘটনা ঘটে সে জন্য দায়ী থাকবে সরকার ।
আন্দোলন কারিদের সম্বোধন করেন ছএিশগড রাজ্য সমিতির জনপ্রিয় নেতা সভাপতি অসীম রায়, ছিন্নমূল দরদী মনোজ মন্ডল, বিকাশ পাল, আ্যাডভোকেট আর আর বাগ, তপন রায়, রাজেশ চৌধুরী, মনমথ বিশ্বাস সুধীর মন্ডল, পবিএ ঘোষ, তরুন চ্যাটাজরী। সুহাস সরকার মন্মথ মন্ডল, পতিরাম মন্ডল, রবীন্দ্রনাথ সরকার। রাঞ্জিত মণ্ডল,পি কে মণ্ডল,প্রিসিপাল গোপাল দাও,প্রিন্সিপাল অরুন ক্রিত্তনিয়া ,রামকৃষ্ণ বাবু,জদগবন্ধু বিশ্বাস, সুকুমর বিস্বাস,দিপু রায়, 
এই ঐতিহাসিক আন্দোলেনের সফলাতার মূল কারণ বাঙালিরা আজ রাজনীতি , ধর্ম বর্ণের উরধে উঠে একত্রিত হতে পেড়েছে। সে কারণে আশা করা যেতেই পারে যে পারে এই আন্দোলন দীর্ঘ জীবি হবে।
এই আন্দোলনণর প্রধান দাবী ছিল-
মাতৃ ভাষা, জমির পাট্টা, জাতি প্রমাণ পত্র(এস.সি) এবং নাগরিকত্ব 2003 এর পূণর সংশোধন।
যোগাযোগ মোবাইল -07276424488
--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

PRESS NOTE Regarding RAYPUR- VICTORY of REFUGGE Movement By NIKHIL BHARAT BANGALI UDBASTU SAMANYA SAMITI (NIBUSS)

Next: उनने बाबरी विध्वंस के बाद कभी दाढ़ी नहीं बनायी परिजनों,साथियों मित्रों से कह दिया कि इस देश में दाढ़ी रखने पर अगर कत्लेआम होता है तो हम कत्ल हो जाने के लिए तैयार हैं। वे आखिर तक अंबेडकरी आंदोलन को आम जनता के हकहकूक की लड़ाई में तब्दील करना चाहते थे।वे आरक्षण के बदले अधिकार को तरजीह देने वाले थे। बैंकों में देशभर में अनुसूचित जातियों और जनजातियों का आरक्षण और अनिवार्य प्रोमोशन भी उन्हींने लागू करवाया। इसके बावजूद वे धर्म जाति की पहचान के खिलाफ थे और बहुजन आंदोलन को वैज्ञानिक सर्वहारा का आंदोलन बनाना चाहते थे। पलाश विश्वास
$
0
0


PRESS NOTE
Regarding RAYPUR- VICTORY of REFUGGE Movement By
NIKHIL BHARAT BANGALI UDBASTU SAMANYA SAMITI (NIBUSS)
__________________________________________________________________
Since 1947 the ill-fated evacuees from East Pakistan were thrown heartlessly to the various parts of India, particularly into the deep forests, the unknown area of unknown language, culture and climate where they were greeted by various types ferocious wild animals also. Some of them were sent to Mana camp, the headquarters of Dandykaranya Project, where merely livelihood was a challenge there at that time. Mana is now in the divided Chhattisgarh state. In the mine time much water has flown through the river Ganga, but the livelihood condition of the Bengali- refugees has not changed much. On the other hand the govt. imposed various discriminatory black act, on them, like the citizenship amendment act of 2003, where citizenship of the Bengali refugees is in jeopardy.
In this condition, with the leadership of Dr. Subodh Biswas (Nagpur), NIBUSS organized various movements in the various parts of India for a long time, and in the recent past a mammoth meeting was held in Raipur ( In the big playground of Mana camp) on 19th December 2015. A large number of female delegates had participated there. On 20th and 21st Dec15 the refugees of the whole state made a mass rally on the streets of the capital, shouting slogans for1) caste certificate, ii) land right, iii) learning of mother tongue (Bengali) in the school level and vi) to cancel the new amendment of the citizenship act, 2003 and other civil rights. Later on they marched to the assembly house of Chhattisgarh, but Police stopped them on the way, where they started meetings and shouted slogans continuously.
In the meantime the opposition (congress) leader Shri. T.S. Singdew and Shri. Bhupesh Bogwel of the assembly raised the question of the Bengali refugees and supported their demands.
In reflection of this movement one M.P of Lok sabha Sri Vikram Honsendi delivered a long speech in favor of the movement of Nikhil Bharat Bangali Udbastu Samannay Samiti and on 21st Dec. the chief Minister of Chhattisgarh Mr. Farnavish promised to fulfil the demands raised by NIBUSS within 7 days in an urgent press conference in Raipur.It is historic and a great victory of the organization where almost all the demands of the association were considered to be fulfilled by the government in a short time.
Leadership of the program:
Dr. Subhodh Biswas, Ashim Roy, Manoj Mondal, R.R. Bagh, Tapan Roy, Rajesh Choudhury, Bikash Pal,Manmatha Mandal, Manmatha Biswas, Sudhir Mondal, Pabitra Ghosh, Tarun Chartterjee, Suhash Sarkar, Patiram Mondal , Rabindranath Sarkar, Ranjit Mondal, P.K. Mondal, Gopal Das, Arun Kirtania, Ramkrishna Babu, Jagatbandhu Biswas. Smt Sabita biswas,(ms)nirmalendu haldar (ms) santu biswas
Subodh Biswas's photo.
--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

उनने बाबरी विध्वंस के बाद कभी दाढ़ी नहीं बनायी परिजनों,साथियों मित्रों से कह दिया कि इस देश में दाढ़ी रखने पर अगर कत्लेआम होता है तो हम कत्ल हो जाने के लिए तैयार हैं। वे आखिर तक अंबेडकरी आंदोलन को आम जनता के हकहकूक की लड़ाई में तब्दील करना चाहते थे।वे आरक्षण के बदले अधिकार को तरजीह देने वाले थे। बैंकों में देशभर में अनुसूचित जातियों और जनजातियों का आरक्षण और अनिवार्य प्रोमोशन भी उन्हींने लागू करवाया। इसके बावजूद वे धर्म जाति की पहचान के खिलाफ थे और बहुजन आंदोलन को वैज्ञानिक सर्वहारा का आंदोलन बनाना चाहते थे। पलाश विश्वास

$
0
0


उनने बाबरी विध्वंस के बाद कभी दाढ़ी नहीं बनायी

परिजनों,साथियों मित्रों से कह दिया कि इस देश में दाढ़ी रखने पर अगर कत्लेआम होता है तो हम कत्ल हो जाने के लिए तैयार हैं।

वे आखिर तक अंबेडकरी आंदोलन को आम जनता के हकहकूक की लड़ाई में तब्दील करना चाहते थे।वे आरक्षण के बदले अधिकार को तरजीह देने वाले थे।


बैंकों में देशभर में अनुसूचित जातियों और जनजातियों का आरक्षण और अनिवार्य प्रोमोशन भी उन्हींने लागू करवाया।


इसके बावजूद वे धर्म जाति की पहचान के खिलाफ थे और बहुजन आंदोलन को वैज्ञानिक सर्वहारा का आंदोलन बनाना चाहते थे।


पलाश विश्वास

उनने बाबरी विध्वंस के बाद कभी दाढ़ी नहीं बनायी और परिजनों,साथियों मित्रों से कह दिया कि इस देश में दाढ़ी रखने पर अगर कत्लेआम होता है तो हम कत्ल हो जाने के लिए तैयार हैं।


वे मेदिनीपुर के समुद्र तीरवर्ती कांथी इलाके के गोपालपुर के राजवंशी मछुआरा परिवार में जनमे डा.गुणधर बर्मन थे।


बंगाल में बहुजनों की वैज्ञानिक सोच के पिता समान प्रतिनिधि और क्रांति ज्योति सावित्री बाई फूले के जन्मदिन उनकी पहली पुणयतिथि आज ही है।


वे मानते थे कि बाबासाहेब के बाद जो परिस्थितियों और सामाजिक यथार्थ के साथ साथ उत्पादन प्रणाली और अर्थव्यवस्था का सर्वनाश हुआ है,उससे समता और न्याय की लड़ाई पहचान और अस्मिता के आधार पर लड़ी नहीं जा सकती।


वे भारतभर में आजीवन मछुआरों को संगठित करते रहे और मछुआरों की ट्रेड यूनियन भी उनने बनायी।वे आखिर तक अंबेडकरी आंदोलन को आम जनता के हकहकूक की लड़ाई में तब्दील करना चाहते थे।वे आरक्षण के बदले अधिकार को तरजीह देने वाले थे।


वे मानते थे कि ईश्वर का अस्तित्व नहीं है और देवी देवताओं के जो मिथकीय चरित्र हैं,वहां धर्म और आस्था कम,भोग का उत्सव कहीं ज्यादा है और अंधविश्वास व ज्ञान विज्ञान का विरोध भयानक ढंग से ज्यादा है।


वे मानते थे कि धर्म कर्म में आस्था अनैतिक भोगी सत्ता वर्ग की उतनी नहीं है जो जीवन के हर क्षेत्र में वंचित बहुजनों की है और जो धर्मोन्मादी ध्रूवीकरण की राष्ट्रीयता में बलिप्रदत्त हैं जबकि संविधान बदलकर अन्याय और असमानता को कानूनी बनाना राजकाज है।


वे वैज्ञानिक सोच के पक्षधर थे।


उनने बंगाल के मेडिकल कालेजों में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के आरक्षण लागू करने वाले थे जबकि बिना आरक्षण राजवंशी मछुआरा वजूद के बावजूद वे चर्मरोग विशेषज्ञ डाक्टर बन चुके थे और बिना फीस लिये वे स्त्री रोगों,शिशुरोगों और लाइलाज वृद्धों की चिकित्सा मृत्यु से चार पांच साल पहले तक करते रहे।


बैंकों में देशभर में अनुसूचित जातियों और जनजातियों का आरक्षण और अनिवार्य प्रोमोशन भी उन्हींने लागू करवाया।


जब बंगाल की प्रगतिशील सरकार ने मंडल कमीशन लागू करने से इंकार कर दिया इस दलील के साथ कि बंगाल में जात पांत नहीं है,तब गुणधर बाबू मंडल कमीशन लागू करवाने का आंदोलन कर रहे थे।


उनका साफ मानना था कि आरक्षण खत्म करने का चाकचौबंद इंतजाम है और मंडल कमीशन लागू हो गया तो मजबूत जातियों को जब आरक्षण का लाभ मिलेगा तो कमजोर जातियों को वंचित करना मुश्किल होगा।


इसके बावजूद वे धर्म जाति की पहचान के खिलाफ थे और बहुजन आंदोलन को वैज्ञानिक सर्वहारा का आंदोलन बनाना चाहते थे।


गुणधर बाबू तब भी हमारे साथ थे जब हम बामसेफ में थे।वे शुरु में वामपंथी थे लेकिन जोगेंद्र नाथ मंडल के सान्निध्य में वे अंबेडकरी विचारधारा के तहत बहुजन आंदोलन में शामिल हुए तो अंबेडकरी आंदोलन को वे पहचान की राजनीति में सीमित करने के बजाय आम जनता के हकहकूक की लड़ाई में तब्दील करने के लिए तजिंदगी मिशनरी बने रहे।


वे शुरुआत में रिपब्लिकन पार्टी में थे और वहां के तौर तरीकों से अघाकर वे बामसेफ में शामिल हुए।


वे कांशीराम जी के भी सहयोगी थे।लेकिन विभिन्न धड़ों में बंटे हुए बहुजन आंदोलन के मसीहा वृंद के बाबासाहेब को एटीएम बना देने के खिलाफ उनने पहले बामसेफ के एकीकरण मुहिम में हमारे साथ थे और बाद में जब यह नेतृत्व की वजह से असंभव हो गया तो वैज्ञानिक सोच के मुताबिक अस्मिता और पहचान के दायरे से बाहर राष्ट्रीय सोच के मुताबिक राष्ट्रीय संगठन बनाने की कवायद में भी वे हमेशा हमारे साथ बतौर अभिभावक और दिग्दर्शक बने रहे।

हम बुरी तरह नाकाम रहे लेकिन वे तब भी हमारे ख्वाब जीते रहे।


नागपुर में देश भर के कार्यकर्ताओं और संगठनों की बैठक में जब हमने पहचान और अस्मिता के आधार पर अंबेडकरी आंदोलन के बजायाम जनता के बुनियादी जरुरतों और ज्वलंत मसलों को संबोधित करने के मकसद से संगठन बानाने का निर्णय किया,तो शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद वे वहां हाजिर थे।


तभी हमारे मित्र जगदीश राय नें उनका एक इंटरव्यू लिया था,जिसे हम इस आलेक के साथ साझा कर रहे हैं।


इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में तब जूनियर मंत्री प्रणव मुखर्जी और बंगाल विधावसभा के अद्यक्ष अपूर्व लाल मजूमदार ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद गुणधर बाबू के साथ तमाम बैंकों के एम डी के साथ बैठक की और उसके बाद संसदीय समिति में आम नागरिक गुणधर बाबू को कोअप्ट करके शामिल कराया और इस समिति कीसिपारिश के मुताबिक पहले आर्डिनेंस जारी करके 1972 में बैंको में संरक्षण लागू करवाया और फिर संसद से उसे कानून में तब्दील भी किया।बाबू जगजीवन राम के पहले भाषण के बाद संसद में इसका कोई विरोध भी नहीं हुआ।


इस अकेले कृतित्व के लिए गुणधर बर्मन को बंगाल ही नहीं,पूरे भारत में याद किया जाना चाहिए।लेकिन न बंगाल में बैंक कर्मचारी और अनुसूचित यह इतिहास जानते हैं और न बाकी देश में।इसलिए यह आलेख बांग्लाभाषियों को संबोधित नहीं है।


अंग्रेजी में भी इसे नहीं लिखा है।


हिंदी में लिखा है क्योंकि मेइन स्ट्रीम के ताजा वार्षिक अंक में हमारे आदरणीय मित्र आनंद तेलतुंबड़े ने अपने आलेख में साबित किया है कि 1999 से आरक्षण कहीं लागू हो ही नहीं रहा है।


गुणधर बाबू की स्मृतिसभा में बैंक आफ बड़ोदरा के अनसूचित कल्याण संघ के पूर्वी भारत के अध्यक्ष सुरेश राम ने कहा कि बैंकों में अब सिर्फ पिछड़ों को आरक्षण दिया जा रहा है।कहा जा रहा है कि अनुसूचित पहले से ज्यादा हैं और उन्हें फिलहाल पांच छह साल तक आरक्षण और कोटा के तहत बैंकों में नौकरी दी नहीं जा सकती।बाकी सेक्टर में जो हाल हैं,उन सेक्टरों के लोग बताये।


आनंद तेलतुंबड़े का आरक्षण पर जो आलेख है ,वह अंग्रेजी में मेइन स्ट्रीम में छपा है।जिसका अनुवाद रेयाज ने हिंदी में करक दिया है और वह आलेख भी रुबीना संपादित आनेद के हिंदी लेखों के संकलन में शामिल हैं।


कृपया उसे अवश्य पढ़े कि आरक्षण और कोटा है ही नहीं और मिथ्या की नींव पर यह मंडल कमंडल कुरुक्षेत्र है।


पुनःआरक्षण कोटा देशभर में मंडल बनाम कमंडल गृहयुद्ध का कुरुक्षेत्र है,उस आरक्षण और कोटा का कहीं वजूद ही नहीं है ग्लोबीकरण,निजीकरण और उदारीकरण के एफडीआई फिजां में।


जहां हर अनैतिक दुराचार को आर्थिक सुधारों के विशुध हिंदुत्व बतौर कानूनी तौर पर लागू करना सामाजिक समरसता है,मेकिंग इन है।


खुली लूट,हत्या ,बलात्कार,बेदखली,बहिस्कार,सूचना निषेध अभिव्यक्ति निषेध को विदेश पूंजी और विदेशी हितों के मुताबिक कानूनी बनाना और कानूनी नरसंहार की संस्कृति लागू करना ही आज का सामजिक यथार्थ है और आरक्षण राजनीतिक है।


राजनीतिक प्रतिनिधित्व संबंधित प्रतिनिधि के चरित्र के मुताबिक नहीं है क्योंकि मतदाता किसी उम्मीदवार की छवि देखकर नहीं,जाति धर्म और चुनाव चिन्ह देखकर वोट देते हैं,जो भ्रष्टाचार और कालाधन की अर्थव्यवस्था की बुनियाद है।


इसी सिलसिले में हमने कल आनंद तेलतुंबड़े और अंबेडकर की इकलौती पोती रमा तेलतुंबड़े के हवाले से लिखा था कि  अंबेडकर कोई खूंटी नहीं हैं कि हम उनसे बंधे हों और अपने वक्त की चुनौतियों को संबोधित ही नहीं कर सकें!


हम न हिजली तक पहुंचते हैं और न आजादी के परवानों की कोई याद हमारी जेहन में हैं।हम तो उन्हीं गद्दारों के गुलाम प्रजाजन हैं जो हर हाल में तब अंग्रेजों का साथ दे रहे थे तो आज वैश्विक साम्राज्यवाद के नयका जमींदार राजा महाराजा नवाब सिपाहसालार वगैर वगैरह हैं और यही पेशवा राज है।


इस पर दलित साहित्य आंदोलन के पुरोधा कंवल भारती ने टिप्पणी की हैः


आंबेडकर बिल्कुल भी खूंटी नहीं हैं, वे केवल मार्ग दर्शक हैं। उन्होंने हमें चीजों को समझने के लिए एक वैज्ञानिक कसौटी दी है। पर मुझे लगता है कि पलाश तुम जरूर किसी खूंटी से बंध गए हो।


हो सकता है कि ऐसा हुआ भी हो।हम किसी पर लांछन नहीं लगा रहे थे कि अमुक अमुक खूंटी से बंधा है।


कंवल भारती जी का अवदान इतना ज्यादा है कि हम पलटकर कोई मंतव्य नहीं कना चाहते।


कैफियत हम देंगे नहीं क्योंकि हमारा कामकाज सार्वजनिक है,जिन्हें जैसा लगता है,राय बनाने को आजाद हैं।बल्कि हम खुश हैं और आबारी हैं कि हमारा लिखा भी वे पढ़ लेते हैं।


साल के आखिरी वक्त मेदिनीपुर की यात्रा के दौरान दीघा के रास्ते कांथी में अध्यापक व मूलनिवासी समाज संघ के कार्यकर्ता तपन मंडल के यहां ठहरना हुआ।


तपन मंडल  बंगाल में मूलनिवासी बहुजन आंदोलन,दलित साहित्य आंदोलन और विज्ञान मंच के नेता डा.गुणधर बर्मन के निकट सहयोगी रहे हैं।


गुणधर बाबू मासिक पत्रिका आत्म निरीक्षण दशकों से निकालते रहे हैं जैसे वे विज्ञान मंच के कोषाध्यक्ष की हैसियत से विज्ञान मंच की पत्रिका ज्ञान विज्ञान की संपादकीय टीम में भी रहे हैं।गुणधर बाबू के संपादकीय सहयोगी तपनदा हैं।


पिछले साल 3 जनवरी को 92 साल की उम्र में उनकी निरंतर सक्रियता को विराम चिन्ह लगा और आज मध्य कोलकाता के 64 ए गौरीबाड़ी लेन में उनकी याद में जो आयोजन हुआ,उसमें हम भी शामिल हुए।


इस मौके पर बंगाल भर से लोग वहां जुटे।वक्ताओं में पूर्व माकपा सांसद कल्याणी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति वासुदेव बर्मन जो अस्वस्थता के बावजूद आये और जिनकी करीब 45 साल का साथ गुणधर बाबू से रहा,उनने मौजूदा परिस्थितियों का खूब खुलासा किया।


एडवोकेट सुभाष मंडल छात्र जीवन से गुणधर बाबू के साथ थे,जिनने गुणधर बाबू की हकहकूक की लड़ाई का सिलसिलेवार ब्योरा दिया।


बांकुड़ा में महिसासुर पूजा के लिए मशहूर धनंजय मुर्मु भी बोले तो गुणधर बाबू के आखिरी वक्त के साथी रोबिन नायेक झाड़ग्राम इलाके के गोपीबल्लभ पुर से आये।


मेदिनीपुर और बांकु़ड़ा से सबसे ज्यादा लोग आये।


विज्ञान मंच के प्रतिनिधि भोलानाथ दत्त ने विज्ञान मंच आंदोलन में गुणधर वर्मन की भूमिक का ब्यौरा दिया तो डैफोडम के अनंत आचार्य ने वैकल्पिक मीडिया और पत्रकारिता में उनकी सक्रियता का विवरण दिया।


दलित साहित्य के लोग आये या नहीं,पता नहीं चला।

उन संगठकों को भी हमने अनुपस्थित पाया,जिनके साथ गुणदर बाबू हमेशा खड़े थे।


लेफ्टिनेंट कर्नल सिद्धार्त बर्वे ने राष्ट्रीय स्तर पर गुणधर बाबू की सक्रियता और पिछले दस साल से हमारी उनकी गोलबंदी के मोर्चे के बारे में बताया और इसे खासतौर पर चिन्हेत किया कि बहुत बड़े डाक्टर होने के बावजूद उनने कभी बाकी डाक्टरों की तरह नहीं कमाया।


लेफ्टिनेंट कर्नल सिद्धार्त बर्वे ने बताया कि आरक्षण के दरवाजे से अपने चार बच्चों में से किसी को नौकरी नहीं दिलवाई और अपनी जमीन तक बेच दी आंदोलन के लिए।


Dr.GUNADHAR BARMAN SOCIAL ACTIVIST 1/2 - YouTube

▶ 8:44
Sep 22, 2013 - Uploaded by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch
Dr.GUNADHAR BARMAN IS A SOCIAL ACTIVIST. NOW HE IS 97 YEARS OLD. WE TAKE HIS INTERVIEW AT ...

BAMCEF UNIFICATION SPL.G.B. AT NAGPUR 1(Dr ...

▶ 2:10
Sep 18, 2013 - Uploaded by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch
HONOUR SHOWING TO Dr GUNADHAR BARMAN AT NAGPUR ON 8TH SEPTEMBER 2013 BY SUBACHAN ...

Dr.GUNADHAR BARMAN SOCIAL ACTIVIST - YouTube

▶ 50:41
Sep 22, 2013 - Uploaded by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch
Dr.GUNADHAR BARMAN IS A SOCIAL ACTIVIST. NOW HE IS 97 YEARS OLD. WE TAKE HIS INTERVIEW AT ...

Mulnibasi Samiti | Facebook

WE ALL THE ORGANISATIONS OF MULNIBASI ORGANISATIONS WERE PRESENT TODAY 03.01.2015 TO SHOW RESPECT OF DR. GUNADHAR BARMAN.

Interview of Mulnivasi - গুণীজনের সাক্ষাৎকার - YouTube

Mar 14, 2015 - Dr.GUNADHAR BARMAN SOCIAL ACTIVIST 1/2. by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch. 8:44. Play next; Play now. MANORANJAN ...

S. SOHAN PATEL - YouTube

Sep 21, 2013 - 1:07:48. Dr.GUNADHAR BARMAN SOCIAL ACTIVIST - Duration: 50:41. by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch 66 views. 50:41.

BAMCEF UNIFICATION SPL.GB 18(PROBHAKAR) - YouTube

Sep 21, 2013 - Dr.GUNADHAR BARMAN SOCIAL ACTIVIST 1/2 - Duration: 8:44. by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch 53 views. 8:44. BAMCEF ...

BAMCEF UNIFICATION SPL.G.B. 17/1(PROMODH) - YouTube

Sep 21, 2013 - 1:31:38. Dr.GUNADHAR BARMAN SOCIAL ACTIVIST 1/2 - Duration: 8:44. by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch 52 views. 8:44.

Bamcef(1) - YouTube

▶ 4:44
Dec 16, 2015 - Uploaded by Sandeep Klakar
Dr.Bhim Rao Baba Saheb Ambedkar Ji. ... G.B. AT NAGPUR 1(Dr.GUNADHAR BARMAN) - Duration: 2:10 ...

BAMCEF UNIFICATION SPL.G.B. 15( CHAMAN LAL ...

Sep 21, 2013 - 1:31:38. Dr.GUNADHAR BARMAN SOCIAL ACTIVIST - Duration: 50:41. by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch 64 views. 50:41.

GB Dr 1 - YouTube

▶ 11:29
Aug 24, 2015 - Uploaded by AirmodelsUA
BAMCEF UNIFICATION SPL.G.B. AT NAGPUR 1(Dr.GUNADHAR BARMAN) - Duration: 2:10. by Hari ...

MANORANJAN BYAPARI ( মূলনিবাসী সাহিত্যিক ) - YouTube

▶ 16:02
Nov 30, 2013 - Uploaded by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch
মূলনিবাসী সমাজকে জাগৃত করার ব্যাপারে মনরঞ্জন ব্যাপারীর চিন্তা ধারা। সাক্ষাৎকার গ্রহন করা হয়েছে 4th November 2013. এই সাক্ষাৎকার সম্পর্কে ...

subachanram - YouTube

▶ 55:43
Feb 25, 2014 - Uploaded by Parmjitlal Bhangu
BAMCEF UNIFICATION SPL.G.B. AT NAGPUR 1(Dr.GUNADHAR BARMAN) - Duration: 2:10. by Hari ...

BAMCEF UNIFICATION SPL.G.B. AT NAGPUR 5(PALASH ...

▶ 13:14
Sep 18, 2013 - Uploaded by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch
PALASH BISWAS DELIVERING HIS SPEECH AT BAMCEF UNIFICATION SPECIAL GENERAL BODY ...

Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch - YouTube

Dr.GUNADHAR BARMAN SOCIAL ACTIVIST - Duration: 50 minutes. by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana Manch. 70 views; 2 years ago. 8:44. Play next; Play ...

Backword(SC,ST,OBC) And Minorities Communities ...

Mar 14, 2015 - 1:58. Play next; Play now. BAMCEF UNIFICATION SPL.G.B. AT NAGPUR 1(Dr.GUNADHAR BARMAN). by Hari-Guruchand Ambedkar Chetana ...

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!
Viewing all 6050 articles
Browse latest View live




Latest Images