Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

Fwd: (हस्तक्षेप.कॉम)


---------- Forwarded message ----------
From: Hastakshep समाचार पोर्टल<news.hastakshep@gmail.com>
Date: 2014-11-23 12:45 GMT+05:30
Subject: (हस्तक्षेप.कॉम)
To: hastakshep@googlegroups.com


हस्तक्षेप के सुधी पाठकों, लेखकों से अपील

प्रियवर

जैसा कि आप जानते हैं तथाकथित मुख्यधारा का मीडिया जन पक्षधर खबरों को लगातार दरकिनार करता रहा है और इस बीच उसकी गति और तेज होती जा रही है। इस प्रकार बहुत से संगठन, जो जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं उनके कामों के बारे में बाकी जनता को कोई खबर नहीं मिल पाती है। इसका हश्र आपको पता ही है कि कैसे बहुत से बेहतरीन बदलाव बहुसंख्य जनता की नजरों से अछूते रह जाते हैं।

इस संबंध में हमने तमाम साथियों के साथ एक विचार किया है। यह तय हुआ है कि एक योजना के तहत देश में काम कर रहे तमाम संगठनों के बारे में और उनके महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में लोगों को व्यवस्थित तरीके से जानकारी मुहैया कराई जाए। जाहिर है पूंजीवादी माध्यमों के खिलाफ इस लड़ाई में जनपक्षधर माध्यमों को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता होगी। हस्तक्षेप पर हम उसकी शुरूआत करने का प्रयत्न कर रहे हैं।    

इस संबंध में हमे आपके बहुमूल्य सहयोग की आवश्यकता है। हम आपसे निवेदन करते हैं कि आपकी जानकारी में यदि ऐसे संगठन हों तो उन तमाम संगंठनों के संपर्क सूत्र यथा ईमेल तथा संबंधित व्यक्तियों के फोन नंबर उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि हम उनसे संपर्क कर सकें।

इसी तरह का निवेदन हम अन्य संगठनों से भी कर रहे हैं। आपके इस महत्वपूर्ण योगदान को निश्चय ही याद रखा जाएगा।

इस पत्र को अगर आप उपयुक्त जगह अग्रेषित भी कर सकें तो हम आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

अमलेंदु उपाध्याय

संपादक "हस्तक्षेपडॉट कॉम"


Image may be NSFW.
Clik here to view.

http://www.hastakshep.com/donate-to-hastakshep

https://www.facebook.com/hastakshephastakshep

https://twitter.com/HastakshepNews


आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "हस्तक्षेप.कॉम" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, hastakshep+unsubscribe@googlegroups.com को ईमेल भेजें.

--
आपको यह संदश इसलिए मिला है क्योंकि आपने Google समूह के "हस्तक्षेप.कॉम" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह की सदस्यता समाप्त करने और इससे ईमेल प्राप्त करना बंद करने के लिए, hastakshep+unsubscribe@googlegroups.comको ईमेल भेजें.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, hastakshep@googlegroups.comको ईमेल भेजें.
http://groups.google.com/group/hastakshepपर इस समूह में पधारें.
अधिक विकल्पों के लिए, https://groups.google.com/d/optoutमें जाएं.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

Trending Articles