Quantcast
Channel: My story Troubled Galaxy Destroyed dreams
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

अभिव्‍यक्ति पर हमला के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

$
0
0

अभिव्‍यक्ति पर हमला के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

स्‍थान: रेडियो स्‍टेशन (फ्रेजर रोड ) के पास

समय: दोपहर दो बजे से

दिनाक : 12 अक्‍टूबर, 14 (आज ही)

--------------------------------------------------------

मान्‍यवर,

हिंदी-अंग्रेजी की मासिक पत्रिका फॉरवर्ड प्रेस के अक्‍टूबर अंक के प्रकाशित आलेखों के खिलाफ उसके दिल्‍ली कार्यालय में नौ अक्‍टूबर को छापा मारा गया। पत्रिका की प्रतियां जब्‍त कर ली गयीं। अगले दिन बाजार से भी उसकी प्रतियां जब्‍त की गयीं। यह कार्रवाई दिल्‍ली पुलिस की विशेष शाखा ने की। उधर जेएनयू में महिषासुर शहादत दिवस कार्यक्रम एक छात्र संगठन ने तोड़फोड़ की। इन कार्रवाईयों को हम अभिव्‍यक्ति पर हमला मानते हैं। इस हमले के खिलाफ पटना के जनसंगठनों ने प्रतिरोध मार्च का निर्णय लिया है। इसमें जनसंगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वरिष्‍ठ राजनेता, पत्रकार और रंगकर्मी भी शिरकत कर रहे हैं। हम आपको भी प्रतिरोध मार्च में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।

यह प्रतिरोध मार्च सिर्फ फॉरवर्ड प्रेस से जुड़ा मामला नहीं है। यह संपूर्ण मीडिया जगत के अस्तित्‍व व सम्‍मान से जुड़ा मामला है। इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। अत: आप से निवेदन है कि आप दो बजे तक अवश्‍य रेडियो स्‍टेशन के पास पहुंचने का कष्‍ट करें। धन्‍यवाद।


भवदीय

वीरेंद्र कुमार यादव

बिहार ब्‍यूरो प्रमुख

फॉरवर्ड प्रेस

मो- 9304170154


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

Trending Articles