Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

महत्वपूर्ण खबरें और आलेख (DESHBANDHU) गरीबी बरकरार रहे, तो विकास बेमानी

समाचार   Image may be NSFW.
Clik here to view.
  प्रमुख समाचार

पाक की शर्तों पर बातचीत नहीं : भारत

जयपुर ! भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता परोक्ष रूप से रद्द करते हुए कहा कि एकतरफा नई शर्ते थोपने और सहमत एजेंडे से पीछे हटने की स्थिति में बातचीत पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता। इस ब��

एफटीटीआई : पांच छात्रों की गिरफ्तारी से पैदा तनाव,दफ्तर में तोड़फोड़

पुणे ! सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीटीआई) का दौरा कर सभी संबद्ध पक्षों से बात की। संस्थान के छात्र, अध्यक्ष पद पर अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य गजेंद्र चौहा�

गरीबी बरकरार रहे, तो विकास बेमानी

कोलकाता ! भारतीय अर्थव्यवस्था अगले छह वर्षो में बढ़कर दोगुनी हो सकती है और इसमें 20,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की पूरी संभावना है। यह बात शुक्रवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कही। प्रभु ने हालांकि कहा कि 20 हजार अरब डॉलर की अर्थ

आजम खां की विपक्ष से तीखी नोकझोंक

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को भी गन्ना मूल्य भुगतान की समस्या को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस व राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने वेल में आकर धरना दिया और सरकार विरोधी नारेबाजी कर सदन नहीं चलने दिया। सदन की कार्यवाही रुक

हुर्रियत नेताओं से मिलने पर अड़ा पाकिस्तान

इस्लामाबाद ! पाकिस्तान ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि वह भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के साथ बैठक से पहले हुर्रियत नेताओं से मुलाकात के मामले में किसी भी तरह के समझौते के मूड में नहीं है। पाकिस्तान ने कहा है कि उसके राष�

अन्ना को जान से मारने की एक और धमकी

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) ! समाजसेवी अन्ना हजारे को जान से मारने की एक और धमकी मिली है। इसके बाद शुक्रवार को उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई।

भारत-पाकिस्तान के बीच एनएसए वार्ता रद्द

जयपुर ! भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता रद्द कर दी गई है। कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात के पाकिस्तान के रुख को देखते हुए भारत ने यह फैसला किया है। भारत सरकार की ओर से ��

बुंदेलखंड में किसानों के पसीने से तालाब लबालब

बुंदेलखंड सूखा, गरीबी, भुखमरी और पलायन के कारण देश ही नहीं, दुनिया में पहचाना जाता है, मगर यहां के लोगों में विपरीत हालात से लड़ने का जज्बा भी किसी से कम नहीं है। वे सरकारों की तरफ ताकने की बजाय खुद मुसीबतों से लड़कर जीतना भी जानते है

उप्र : दूर होगी बिजली की किल्लत, 200 बिजली उपकेंद्रों का लोकार्पण शनिवार को

उत्तर प्रदेश वासियों को निर्बाध बिजली मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदेशभर में 38 सौ करोड़ रुपये की लागत लागत के 400,220,132 व 33 केवी के 585 बिजली उपकेंद्रों का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 22 अगस्त को शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें दो सौ उपक

जापान में बसों में लगेगी लिफ्ट

टोक्यो । जापान में विकलांगों की मदद के लिए ऐसी बसें चलाई जाएंगी जिनमें लिफ्ट लगी होंगी। जापान का परिवहन मंत्रालय अगले साल के शुरू में इन लिफ्ट लगी बसों का परीक्षण करेगा। इसका मकसद विकलांगों को बस में चढ़ने या उतरने के समय होने वाल
Image may be NSFW.
Clik here to view.
1 2 3 4 5Image may be NSFW.
Clik here to view.
Next
<iframe src="http://ads.atomex.net/cgi-bin/adserver.fcgi/ad?section=6120&width=300&height=250&enc=1&type=iframe&js=0&clickTag=" height="250" width="300" scrolling="no" marginwidth="0" marginheight="0" frameborder="0" ></iframe>

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

Trending Articles