Quantcast
Channel: My story Troubled Galaxy Destroyed dreams
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

राष्ट्र का सेवक – प्रेमचंद की एक लघुकथा

Next: हर किसी के लिए अब फांसी का फंदा तैयार वरना वफादार खुद को साबित कर दें हुकूमत हर किसी को कुछ भी बनाने लगी है मजबूर हैं हम इतने कि अपने रब के सिवाय किसी को किसी पर भरोसा नहीं हर वक्त खतरे के साये में हैं हम,मौत हर दिशा पर घात लगाये बैठी कैसी कयामत है कि किसी को किसी पर यकीन नहीं हवाओं में शक के कांटे चुभ रहे हैं बहुत कोई यकीन नहीं कि पानियों में आखिर है क्या रेगिस्तान में बाढ़ें आने लगी हैं इन दिनों अब डीएनए कार्ड भी देशभक्ति का कोई सबूत नहीं है।बाकायदा संवैधानिक पदों से भी राष्ट्रद्रोह का फतवा जारी होने लगा है। अब हिंदुस्तान भी अमेरिका होने लगा है। पलाश विश्वास
$
0
0

राष्ट्र का सेवक – प्रेमचंद की एक लघुकथा

(राष्ट्र का सेवक, प्रेमचंद की एक लघुकथा है…जो सिर्फ उनके ही नहीं, आज के समय की भी कहानी साफ कह देती है कि दरअसल किस तरह से जातिवाद, छुआछूत का नेताओं और सुधारकों का विरोध दरअसल एक दिखावा है।)

Premchand_4_aराष्ट्र के सेवक ने कहा—देश की मुक्ति का एक ही उपाय है और वह है नीचों के साथ भाईचारे का सुलूक, पतितों के साथ बराबरी को बर्ताव। दुनिया में सभी भाई हैं, कोई नीचा नहीं, कोई ऊंचा नहीं।

दुनिया ने जयजयकार की—कितनी विशाल दृष्टि है, कितना भावुक हृदय !

उसकी सुन्दर लड़की इन्दिरा ने सुना और चिन्ता के सागर में डूब गयी।

राष्ट्र के सेवक ने नीची जात के नौजवान को गले लगाया।

दुनिया ने कहा—यह फ़रिश्ता है, पैग़म्बर है, राष्ट्र की नैया का खेवैया है।

इन्दिरा ने देखा और उसका चेहरा चमकने लगा।

राष्ट्र का सेवक नीची जात के नौजवान को मंदिर में ले गया, देवता के दर्शन कराये और कहा—हमारा देवता ग़रीबी में है, जिल्लत में है ; पस्ती में हैं।

दुनिया ने कहा—कैसे शुद्ध अन्त:करण का आदमी है ! कैसा ज्ञानी !

इन्दिरा ने देखा और मुस्करायी।

इन्दिरा राष्ट्र के सेवक के पास जाकर बोली— श्रद्धेय पिता जी, मैं मोहन से ब्याह करना चाहती हूँ।

राष्ट्र के सेवक ने प्यार की नजरों से देखकर पूछा—मोहन कौन हैं?

इन्दिरा ने उत्साह-भरे स्वर में कहा—मोहन वही नौजवान है, जिसे आपने गले लगाया, जिसे आप मंदिर में ले गये, जो सच्चा, बहादुर और नेक है।

राष्ट्र के सेवक ने प्रलय की आंखों से उसकी ओर देखा और मुँह फेर लिया।

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

Trending Articles