Quantcast
Channel: My story Troubled Galaxy Destroyed dreams
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

सोना 5 साल के निचले स्तर पर, और हो सकती है गिरावट शिकागो । अमेरिकी डॉलर में मजबूती बढ़ने की वजह से कॉमेक्स पर सोना पांच साल के निचले स्तर तक लुढ़क गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अगस्त के लिए सोना कॉन्ट्रैक्ट में सोना 12 डॉलर यानी 1.09 प्रतिशत गिर गया।

Next: आज भाजपा सरकार का 424 वां दिन है ये वो सरकार है जो आपसे 100 करोड़ रुपये की गैस सब्सिडी ख़त्म करवाने के लिए 250 करोड़ के विज्ञापन दे चुकी है। स्वच्छता अभियान का विज्ञापन बजट भी 250 करोड़ था लेकिन दिल्ली के सफाईकर्मियों की सालाना तनख़्वाह के लिए ज़रूरी 35 करोड़ इनके पास नहीं हैं। किसान टीवी पर सालाना सौ करोड़ का ख़र्च दे सकते हैं क्योंकि इस चैनल के सलाहकार समेत आधे कर्मचारी संघ के किसी न किसी अनुशांगिक संगठन से हैं, लेकिन किसानों की खाद सब्सिडी छीन ली।
Previous: कैसे कोई उम्मीद करें कि सूअर बाड़े के फैसले से हम जमीन बचा लेंगे अपनी? जमीन को भी चाहिए खून अपनी हिफाजत के वास्ते हम तो चले बिकने बाजार लेकिन कोई खरीददार नहीं बूढ़ा तोता क्योंकि राम राम कहना सीखता नहीं नगाड़े खामोश हैं,नौटंकी लेकिन चालू है जहां नौटंकी नहीं,नगाडो़ं की गूंज वहीं क्योंकि जमीन को भी चाहिए खून अपनी हिफाजत के वास्ते फिरभी हकीकत यह भी है कि कातिलों के बाजुओं में उतना भी दम नहीं कि जनता बागी हो जाये और सर कटाते हुजूम के आगे गिलोटिन ही गिलोटिन का कारवां हो।जलजला जब आयेगा आखिरकार,तब गिलोटिन के सर बदल जायेंगे।हालांकि वह दिन देखने हम जिंदा नहीं बचेंगे यकीनन। पलाश विश्वास
$
0
0
शिकागो । अमेरिकी डॉलर में मजबूती बढ़ने की वजह से कॉमेक्स पर सोना पांच साल के निचले स्तर तक लुढ़क गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अगस्त के लिए सोना कॉन्ट्रैक्ट में सोना 12 डॉलर यानी 1.09 प्रतिशत गिर गया। अमेरिकी डॉलर सूचकांक के 0.3 प्रतिशत बढ़कर...

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

Trending Articles