Quantcast
Channel: My story Troubled Galaxy Destroyed dreams
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

- व्यापम सिर्फ मध्यप्रदेश में नहीं गुजरात और केंद्र में भी फैला हुवा है और 1947 से चालू है. जानिये शेठजी-भट्टजी की मेरिट कैसे बनती हे? 1950 से 2015 तक कुछ नही बदला है.

$
0
0
   
Jayantibhai Manani
July 8 at 10:20am
 
- व्यापम सिर्फ मध्यप्रदेश में नहीं गुजरात और केंद्र में भी फैला हुवा है और 1947 से चालू है. जानिये शेठजी-भट्टजी की मेरिट कैसे बनती हे? 1950 से 2015 तक कुछ नही बदला है. 1950 में 'संघ लोक सेवा आयोग' ( UPSC ) दिल्ली ने 'स्वतंत्र भारत' में प्रथम 'I.A.S.'परीक्षा आयोजित की इसमें, 'एन. कृष्णन'प्रथम व् 'अनिरुध गुप्ता'का, 22वां और 'अछूतानंद दास', 'चमार'का सबसे अंतिम '48वां'अर्थात 'अंतिम'स्थान आया. इसके साथ ही 'बंगाल' का, 'अछूतानंद दास', 'चमार'पहला 'I.A.S.'बना. लिखित परीक्षा में'अछूतानंद दास'चमार ने 613 अंक लेकर 'प्रथम'स्थान लिया, एन. कृष्णन'ने 602 और 'ए. गुप्ता'को 449 अंक मिले. 300 अंक का 'साक्षात्कार' (इंटरव्यू ) जातिवादियो' द्वारा लिया गया. जातिवादियो' ने'अछूतानंद दास', 'चमार' को केवल 110 अंक ही दिए व् 'एन. कृष्णन' को 260 अंक और 'ए. गुप्ता' को 265 अंक दिये. 'सामान्य ज्ञान'(जी.के) की 100 अंकों की 'लिखित' परीक्षा में 'अछूतानंद दास', 'चमार' ने '79' अंक व् 'एन. कृष्णन' ने '69'अंक और'ए. गुप्ता' केवल '40' अंक ही प्राप्त कर सका. 'सामान्य ज्ञान' (जी.के.) की परीक्षा में 'अछूतानंद दास', 'चमार' ने, '79' अंक लेकर 'टॉप' किया. यदि 'इंटरव्यू', 'जातिवादियो'द्वारा नही लिया जाता या फिर 'इंटरव्यू',होता ही ना, तो 'अछूतानंद दास', 'चमार', 'स्वतंत्र भारत' की पहली 'I.A.S.' परीक्षा का 'टाँपर ' होता. 'एन. कृष्णन' का 48 वां स्थान और 'अनिरुध गुप्ता'कभी भी 'I.A.S.' न बनता. इस तरह, 'एन. कृष्णन' को कुल = 931 अंक , 'ए. गुप्ता'को कुल = 754 अंक, तथा 'अछूतानंद दास', 'चमार',को कुल = 802 अंक प्राप्त हुए. अब 'इमानदारी' से यह देखो कि, ... यदि 'अछूतानंद दास', 'चमार', को भी दूसरों की तरह, 'इंटरव्यू', में 250 अंक दिए जाते तो उसे ( 613+250+79 = 942 ) 942अंक मिलते तो वह ही 'टापर' होता. तथा कथित 'मेरिट' कैसे बनती है ? उसका यह केवल एक'उदाहरण 'ऐसे हजारो उदहारण मिलेंगे.. .

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

Trending Articles