Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

Bhadas Today:ललित मोदी के 5 और मददगारों में पत्रकार प्रभु चावला से लेकर जज यूसी बनर्जी और पुलिस कमिश्नर आरडी त्यागी तक

नई दिल्ली। ललित मोदी प्रकरण में नए खुलासे से सियासी माहौल एक बार फिर गर्मा गया है। एक न्यूज चैनल के अनुसार पूर्व जज, पत्रकार से लेकर पुलिस कमिश्नर तक ने ललित मोदी की सहायता की थी। न्यूज चैनल के अनुसार ललित मोदी की सहायता करने वालों में पूर्व जज यूसी बनर्जी, पत्रकार प्रभू चावला तथा पुलिस कमिश्नर आरडी त्यागी का नाम है। इससे पहले ललित मोदी ने बताया कि लंदन में उनकी मुलाकात प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा से हुई थी।
मोदी ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि दोनों से उनकी मुलाकात अलग-अलग हुई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये मुलाकात साल 2013 और 2014 में हुई थी। वहीं कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ललित मोदी और प्रियंका-रॉबर्ट के बीच मुलाकात रेस्टोरेंट में अचानक हुई थी। मोदी बचकानी बात कर रहे हैं।

ललित मोदी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर गांधी परिवार के सदस्यों से मुलाकात का दावा किया। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'लंदन में गांधी परिवार से मिल कर खुशी होगी। मैं रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी से एक रेस्टोरेंट में अलग-अलग मिला हूं जहां वे टिम्मी सारना के साथ थे। उनके पास मेरा नंबर था। वे मुझे फोन कर सकते हैं, मैं उन्हें बताउंगा कि मैं उनके बारे में वास्तव में क्या सोचता हूं। कोई डील नहीं होगी, लेकिन उन्हें बताउंगा कि मुझे परेशान करने के लिए क्या किया जा रहा है। मुझे अच्छी तरह याद है कि पिछले साल और उससे एक साल पहले जब यूपीए की सरकार थी उस वक्त मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। उस वक्त वे सत्ता में थे।'

PrevNext
Image may be NSFW.
Clik here to view.
उस मीटिंग में संपादक प्रभात ने पत्रकार धीरज को जातिवाद के नाम पर बेहद जलील किया था

उस मीटिंग में संपादक प्रभात ने पत्रकार धीरज को जातिवाद के नाम पर बेहद जलील किया था

June 26, 2015 by 

Image may be NSFW.
Clik here to view.
नवनीत सहगल को जेल भेजो और शिवपाल यादव की संपत्तियों की जांच कराओ : रिहाई मंच

नवनीत सहगल को जेल भेजो और शिवपाल यादव की संपत्तियों की जांच कराओ : रिहाई मंच

June 26, 2015 by शाहनवाज आलम

: उत्तर प्रदेश में व्याप्त जंगलराज और पत्रकार जगेंद्र हत्याकांड के खिलाफ लखनऊ में जबरदस्त धरना :...

Image may be NSFW.
Clik here to view.
आलोक भट्टाचार्य और उमेश द्विवेदी श्रद्धांजलि सभा : पत्रकार-साहित्यकार मर कर भी अपनी लेखनी की वजह से जिंद रहते हैं

आलोक भट्टाचार्य और उमेश द्विवेदी श्रद्धांजलि सभा : पत्रकार-साहित्यकार मर कर भी अपनी लेखनी की वजह से जिंद रहते हैं

June 26, 2015 by B4M Reporter

मुंबई : सांताक्रुज पूर्व के नजमा हेपतुल्ला सभागार में मुंबई हिंदी पत्रकार संघ द्वारा दिवंगत पत्रकार साहित्यकार...

Image may be NSFW.
Clik here to view.
अमर उजाला के संपादक तो धीरज को देखने तक नहीं गए, जगदंबिका पाल बने मुसीबत में मददगार

अमर उजाला के संपादक तो धीरज को देखने तक नहीं गए, जगदंबिका पाल बने मुसीबत में मददगार

June 25, 2015 by B4M डेस्क

अमर उजाला के पत्रकार धीरज पांडेय तो इस दुनिया से चले गए लेकिन उनके जाने का दर्द...

इसके पहले वाला भड़ास इधर है... क्लिक करें: www.Old1.Bhadas4Media.com

आवाजाही-कानाफूसी

MORE FROM THIS CATEGORY

प्रिंट

MORE FROM THIS CATEGORY

टीवी

MORE FROM THIS CATEGORY

सुख-दुख





Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

Trending Articles