Quantcast
Channel: My story Troubled Galaxy Destroyed dreams
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

राजस्थान के नागौर जिले के गावं डंगवासा में दिनाक 14 मई 2015 को दबंगो दुवारा चार दलितों की निर्मम हत्या व् कई लोगो को गंभीर रूप से घायल करने व् उत्तर प्रदेश राज्य के शाहजहाँपुर जिले के गावं बड़े हरेवा में दिनाक 16 मई 2015 को 5 दलित महिलाओ के साथ दबंगो दुवारा किये गए अमानवीय व्यवहार व् नग्न कर गावं में घुमाने की अमानवीय घटनाओ के विरोध में "भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य)"के सैकड़ो कार्यकर्ता दिनाँक 24 मई 2015 (रविवार ) को समय दोपहर 3 बजे लखनऊ में जानकीपुरम के मुलायम तिराहा से चलकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक पैदल मार्च कर इन घंटनाओ का विरोध प्रदर्शन किया

$
0
0
KS JATAV <lakshay.january1999@gmail.com>

लखनऊ- राजस्थान के नागौर जिले के गावं डंगवासा में दिनाक 14 मई 2015 को
दबंगो  दुवारा चार  दलितों की निर्मम  हत्या व् कई  लोगो को गंभीर रूप से
घायल करने व् उत्तर  प्रदेश राज्य के शाहजहाँपुर जिले के गावं बड़े हरेवा
में दिनाक 16 मई 2015 को 5 दलित महिलाओ के साथ दबंगो दुवारा किये गए
अमानवीय व्यवहार व् नग्न कर गावं में घुमाने की अमानवीय घटनाओ के विरोध
में "भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य)" के सैकड़ो कार्यकर्ता  दिनाँक 24 मई
2015 (रविवार ) को समय दोपहर  3 बजे लखनऊ में  जानकीपुरम के मुलायम
तिराहा से चलकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक पैदल मार्च कर इन घंटनाओ का विरोध
प्रदर्शन किया, चिलचिलाती धुप के बावजूद  इस विरोध प्रदर्शन रैली में
महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिसा लिया और इंजीनियरिंग कॉलेज पर महामहिम राष्ट्पति,
मान्यनीय प्रधान मंत्री, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश,  मान्यनीय
मुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश, महामहिम राज्यपाल राजस्थान एवम मुख्यमंत्री
महोदिया राजस्थान के नाम से ज्ञापन भी दिया  और मांग की दोषियों को सख्त
से सख्त सजा मिले और इस प्रकार की घटनो पर रोक लगे |
लक्ष्य की कमांडर रजनी सोलंकी ने कहा कि देश में आये दिन दलितों व्
महिलाओं  पर इस प्रकार की घटनाये होती रहती है और दोषी लोग सरेआम घूमते
रहते है ! आज भी देश में दलित  व् महिलाये अपने आप को असुरक्षित महसूस कर
रहे है । लक्ष्य की कमांडर रेखा आर्या ने कहा आजादी के 68 वर्ष बाद भी
दलित समाज गुलामी जीवन जीने के लिए विवश  है । कमलेश सिंह ने कहा की
लक्ष्य के कार्यकर्त्ता दलित समाज पर किसी भी प्रकार के शोषण को बर्दाश
नहीं करेंगे !
 इन महिला कमांडरों ने कहा की देश के किसी भी कोने में अगर महिलाओ के साथ
घटना घटती है तो ये लक्ष्य की कमांडर शांत नहीं बैठेंगी ! इस विरोध
प्रदर्शन  रैली में महिला कमांडर कमलेश  सिंह, संघमित्रा गौतम, रजनी
सोलंकी, रेखा आर्य, मंजूलता आर्या, सुषमा बाबू , धम्मप्रिया गौतम,अंजू
सिंह, राजकुमारी कौशल  आदि ने हिसा लिया |
भवदीय

संघमित्रा गौतम- कमांडर  (9411291451)
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य)
प्रांतीय कार्यालय: 8/454, जानकीपुरम विस्तार लखनऊ – 226021

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6050

Trending Articles